ओवैसी के बयान पर भाजपा का पलटवार कहा, कौम को संकीर्ण सोच में जकड़े रखना चाहते हैं
![]()
लखनऊ। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ओवैसी पर समाज को संकीर्ण मानसिकता में बांधने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कौम को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना चाहते हैं, ताकि वे प्रगति न कर सकें।
उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ किसी भाषा के विरोधी नहीं हैं, लेकिन समाज को अगर आगे बढ़ना है, तो केवल एक ही भाषा पढ़ने से विकास संभव नहीं।" उन्होंने आगे कहा कि ओवैसी चाहते हैं कि समाज केवल पारंपरिक शिक्षा तक सीमित रहे, जिससे युवा आगे बढ़ने के बजाय पिछड़ेपन में जकड़े रहें।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि "आज के दौर में समाज को आगे बढ़ाने के लिए 'एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर' की सोच को अपनाना जरूरी है।" इसके लिए जरूरी है कि नई पीढ़ी सभी भाषाओं और विषयों की शिक्षा प्राप्त करे, ताकि वह आधुनिक समाज में प्रतिस्पर्धा कर सके और विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सके।
भाजपा प्रवक्ता ने ओवैसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह आधुनिकता के विरोधी हैं और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। त्रिपाठी ने कहा, "ओवैसी नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज के लोग वैज्ञानिक सोच विकसित करें और मुख्यधारा में शामिल हों, क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक जमीन खिसक जाएगी।"
भाजपा ने आरोप लगाया कि ओवैसी हर मुद्दे पर मुस्लिम समाज को भड़काने और राजनीति करने का प्रयास करते हैं। भाजपा का कहना है कि ओवैसी के बयान विकास के खिलाफ हैं और मुस्लिम युवाओं को आगे बढ़ने से रोकने का एक षड्यंत्र हैं।
भाजपा ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी विकास की राजनीति में विश्वास रखती है, जबकि ओवैसी कट्टरता की राजनीति कर रहे हैं। भाजपा ने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे आधुनिक शिक्षा और विकास के मार्ग को अपनाएं, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
Mar 01 2025, 19:20