सिविल अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर: मरीजों की परेशानियां बढ़ीं, संक्रमण का खतरा भी
![]()
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लग चुका है। अस्पताल के लगभग सभी वार्डों में भर्ती मरीजों के बेड के नीचे डस्टबिन न होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर गंभीर रोगियों के लिए यह समस्या और भी विकराल हो गई है। यदि उन्हें थूकना या कोई कचरा फेंकना हो, तो उन्हें बेड से उठकर वार्ड से बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।
अस्पताल में सफाई और स्वच्छता की अनदेखी से संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। बेड के नीचे डस्टबिन न होने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को कचरा फेंकने की सही जगह नहीं मिल रही, जिससे अस्पताल परिसर में गंदगी फैल रही है। यह स्थिति मरीजों की सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बनती जा रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम दिख रहा है।
- पहले थी व्यवस्था, अब क्यों नहीं?
गौरतलब है कि पहले सिविल अस्पताल में हर बेड के नीचे डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध थी, जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं होती थी और अस्पताल स्वच्छ बना रहता था। लेकिन अब यह सुविधा हटा दी गई है, जिससे न केवल अस्पताल का वातावरण दूषित हो रहा है बल्कि मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
- प्रशासन कब करेगा समाधान?
इस अहम समस्या पर अस्पताल प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मरीजों और उनके परिजनों की लगातार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है, जिससे अस्पताल आने वाले हर मरीज और स्टाफ की सेहत प्रभावित होगी।
Mar 01 2025, 18:35