/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला, पटना समेत 46 प्रखंडों के बदले गए बीडीओ Bihar
ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला, पटना समेत 46 प्रखंडों के बदले गए बीडीओ

डेस्क : बिहार सरकार ने एकबार फिर बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला किया है। यह तबादला ग्रामीम विकास विभाग में हुआ है। ग्रामीण विकास विभाग ने बीडीओ और ग्रामीण विकास पदाधिकारी समेत विभिन्न स्तर के 123 पदाधिकारियों का तबादला किया है। वहीं राज्य के 46 प्रखंडों में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को पदस्थापित किया गया है।

विभाग ने सोमवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया है। इन पदाधिकारियों को मार्च का वेतन नई जगह से ही मिलेगा। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन पदाधिकारियों का पदस्थापन नहीं किया गया है, वह अविलंब विभाग में योगदान देंगे।

विभाग ने ग्रामीण विकास पदाधिकारी (लेवल-7) के पद पर 30 पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित किया गया है। वहीं, परियोजना पदाधिकारी के रूप में 37 पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा 3 कार्यपालत दंडाधिकारी और चार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बनाये गये हैं। वहीं, तीन ग्रामीण विकास सेवा के पदाधिकारियों की सेवा बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (विपार्ड) में सौंपी गई है।

रवि कुमार को पटना के मोकामा, अनुज्ञा कुमारी को पटना के संपतचक, प्रमोद कुमार को पटना के फतुहा, मनोज कुमार अग्रवाल को औरंगाबाद के बारूण, सन्नी सौरभ को कटिहार के फलका, राकेश कुमार को गया सदर, योगेंद्र पासवान को गया के टिकारी में तैनात किए गए हैं।

वहीं, अजय कुमार प्रिंस को पूर्वी चंपारण के बंजरिया, कुमुद कुमार को पूर्वी चंपारण के केसरिया, दिवाकर कुमार को पूर्वी चंपारण के तेतरिया, लोकेंद्र यादव को बक्सर के सिमरी, लाल बाबू पासवान को बक्सर के चक्की, अरविंद कुमार को बांका के धोरौया, विकास कुमार को बेगूसराय के गढ़पुरा, सरोज कुमार को भागलपुर के इल्माइलपुर, क्रांति कुमार को भोजपुर के जगदीशपुर, मनोरमा कुमारी को भोजपुर के सहार, राजेश्वर राम को मधुबनी के लकनौर, अजय कुमार को मधेपुरा के आलमनगर, अरविंद कुमार गुप्ता को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का बीडीओ बनाया गया है।

इसी तरह, चंद्र भूषण गुप्ता को रोहतास के कोचस, ऋतुरंजन कुमार को लखीसराय के पिपरिया, पल्लवी सागर को लखीसराय सदर, जितेंद्र कुमार राम को शिवहर के पुरनहिया, कुमुद रंजन को समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी, राजीव कुमार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय, आलोक कुमार को सहरसा के पतरघट बीडीओ बनाया गया।

अमित आनंद को सहरसा के सोनवर्षा, वीणा पाणि को सारण के इसुआपुर, अमित कुमार अमन को सीतामढ़ी के चोरौत, भगवान झा को सीतामढ़ी के बेलसंड, श्वेता को सुपौल के किशनपुर और अरविंद कुमार को सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड में पदस्थापित किया गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

डेस्क : ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में गया समाहरणालय सभागार में मंत्री बिहार सरकार डॉ० प्रेम कुमार, विधायक टेकारी/ बोधगया/ अतरी/ इमामगंज/ बाराचट्टी/ बेलागंज, एमएलसी कुमुद वर्मा, ज़िला परिषद अध्यक्ष, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह बीजेपी के जिला अध्यक्ष/ जेडीयू के जिला अध्यक्ष सहित अन्य सम्मानित सांसदगण के प्रतिनिधिगण/ विधायकगण के प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सड़को संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज की आयोजित बैठक में मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग अशोक चौधरी को पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात अन्य सभी आगत मंचासीन ज़िले के विधायकगणों को हार्दिक स्वागत किया है। ज़िला पदाधिकारी ने ग्रामीण सड़को संबंधित ज़िले की प्रगति संबंधित विस्तार से अवगत करवाया गया। ज़िला पदाधिकारी गया ने कहा कि ग्रामीण सड़के ग्रामीण विकास का प्रमुख घटक है तथा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण अवयव है। अतएव ग्रामीण सड़क के रूप में विशाल सृजित परिसम्पतियों को क्षरण से बचाया जाना राज्य का मुख्य उद्देश्य रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन निर्मित एवं पंचवर्षीय रूटिन अनुरक्षण / डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि से बाहर हुए / बाहर होने वाले सभी ग्रामीण पथों के नियमित एवं व्यवस्थित पुनर्निमाण / उन्नयन / नवीनीकरण हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत एक नए अवयव के रूप में "ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को दिनांक 14.11.2024 को मद संख्या-3 के रूप में लागू करने का निर्णय बिहार मंत्रिपरिषद द्वारा लिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत गया जिला के 718 पथों जिसकी लम्बाई 1400.39 कि०मी० एवं प्राक्कलित राशि 106352.240 लाख रूपये है, की स्वीकृति दी जा चुकी है। दिनांक 31.03.2024 के बाद जो भी पथ पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुका है, जनहित में निर्णय लिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही उक्त सभी सड़कों का चयन कर स्वीकृति दी जायेगी। साथ हीं वैसे पथ जो अतिमहत्वपूर्ण है, उसे भी चयन कर स्वीकृत किया जायेगा। इस योजना के क्रियान्वयन होने के उपरान्त बिहार के आमजनों के खुशहाली एवं मुख्यमंत्री बिहार का सपना साकार होगा। सभी पथों की निविदा प्रकाशन की कार्रवाई एक सप्ताह के भीतर की जायेगी एवं मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी पथों के पैकेजवार की गयी निविदा का निष्पादन करने का लक्ष्य है। निविदा निष्पादन के उपरान्त 30 जून तक सभी पथों को पैच पोत रहित करना है तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कालीकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पथ के कालीकृत भाग पर दो बार कालीकरण किए जाने का प्रावधान है जिसमें पथों का दीर्घकालीन अवधि अर्थात 07 वर्षों तक मानक के अनुरूप राइडिंग क्वालिटी रखा जायेगा। इसके सत्त ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट (0&M) हेतु संवेदक को रैपिड रोड रिपेयर व्हीकल रखने की अनिर्वायता हो गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन के दौरान संवेदक के हितों का भी काफी ध्यान रखा गया है जिसके तहत उनके द्वारा कार्य करने के उपरान्त भुगतान 21 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना- ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध सम्पर्कता हेतु ग्रामीण पथों पर छुटे हुए पुल/पहुँच पथ इत्यादि का निर्माण हेतु पूर्व में मुख्यमंत्री सेतु योजना लागू था। जिस योजना को बाद के वर्षों में बन्द कर दी गई थी। पुनः लगभग 09 वर्ष वाद मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की शुरूआत की गई है। इसके अन्तर्गत योजनाओं की स्वीकृति जिला संचालन समिति की अनुशंसा पर विभाग द्वारा की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में गया जिला के गया, इमामगंज, नीमचकबथानी, शेरधाटी एवं टेकारी में 32 पुलों के निर्माण कार्य हेतु विस्तृत प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है, जिसमें लगभग 12136 लाख लागत आएगा। वर्तमान में ग्रामीण कार्य विभाग से 100 मीटर से उपर का भी पुल निर्माण कार्य कराया जायेगा।

समीक्षा बैठक में बताया गया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल परिसर में बने सुपर स्पेसलिस्ट अस्पताल के पीछे वाली मुख्य सड़क जो सीधे चपरदह से जोड़ती है वह सड़क काफी खराब स्थिति में है, वह सड़क नगर निगम की है। मंत्री ने जिला पदाधिकारी को कहा कि नगर निगम से एनओसी प्राप्त करते हुए उक्त सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग में हस्तांतरित करते हुए तेजी से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क बनायी जाएगी। वजीरगंज आयुर्वेदिक कॉलेज जाने वाली सड़क जो जर्जर है, उसे भी तेजी से बनवाने की बात कही गयी। समीक्षा बैठक में विधायक बोधगया ने बताया कि दुमरिचट्टी से डुडुवारग सड़क जर्जर है। बाराचट्टी विधायक ने बताया कि बिबिपेसरा जीटी रोड 02 से बजारगंज तक सड़क खराब है साथ ही कहूदाग से गोखला नदी के समीप पुलिया निर्माण कराने की बात कही।

विधायक बेलागंज मनोरमा देवी ने मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि बेलागंज में सड़क एवं फुल पुलिया का जाल बिछाने का कार्य किया गया है। उन्होंने बेलहाड़ी ग्राम में पोखरा के समीप पुलिया निर्माण की मांग किया है। इसके अलावा कोरमथु पंचायत में चिरमीची बीघा में पुलिया की मांग किया है।

मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने सभी कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए छुटे हुए सड़को की लिस्ट प्राप्त करे, ताकि सड़के बनाई जा सके। मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने ज़िला पदाधिकारी गया को कहा कि ज़िले के सभी पंचायत सरकार भवन में राज्य स्तर से संचालित ग्रामीण सड़कों संबंधित मोबाइल ऐप पर शिकायत प्राप्ति की सुविधा रखी गई है, जिसे सभी पंचायत सरकार भवन पर प्रदर्शित करवाए ताकि आम जनमानस इसका लाभ लेते हुए मोबाइल एप्लीकेशन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने सभी कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि नियमित रूप से अपने क्षेत्रों की सड़को की जांच फील्ड में घूम घूम कर करते रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता विकास शाखा, ग्रामीण कार्य विभाग गया ज़िला के सभी कार्य प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे।

पीएम मोदी के बिहार आगमन पर शुरु हुई सियासत, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कसा यह तंज

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की।

इधर पीएम मोदी के बिहार आगमन के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर है। इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि सही अर्थों में वे सिर्फ नाम के प्रधानमंत्री रह गए हैं, वे अब फिल्म स्टार की तरह सिर्फ प्रचारक हो गए हैं। अगर पार्टी के नाम पर वार्ड का भी चुनाव होगा, तो वे वहां प्रचार करने जाएंगे।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो वे विदेश में ही घूमते थे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री होते थे, लेकिन इन्हें तो लगता है कि केवल प्रचार से ही देश चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कल यूपी जाना है। उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव होना है और पार्टी को लगातार मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। वाल्मीकिनगर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म हुआ है और अब बिहार में चुनाव होने वाला है, तो वे अब बिहार आएंगे। लेकिन पिछले 11 साल से जब भी चुनाव होता है, तब आते हैं, उसके अलावा कभी नहीं आते हैं। वे यहां आएं, जरूर आएं, लेकिन उससे बिहार का भला हो। बिहार के दम पर ही वे प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए वे यहां के युवाओं के बारे में भी सोचें। अगर एक भी कारखाना बिहार में लगाते हैं, तो वे बताएं।

उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है। जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो गरीबों का कल्याण होगा। सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन में समझौता होगा। सभी पार्टियों के पास अपनी सीट होती है। जहां वीआईपी का जनाधार है, वहां पार्टी निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी।

पीएम मोदी का बड़ा बयान : नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार, साल के 365 में 360 दिन मैं खाता हूं बिहार का यह उत्पाद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वहीं सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार विकास की नई गाथा लिख रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। वहीं उन्होंने बिहार का मशहूर उत्पाद मखाना की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार मखाना उत्पादक राज्य है। अब मखाना उद्योग को बढ़ाने की बारी है। मखाना सुबह के नाश्ते का महत्वपूर्ण खाद्ध पदार्थ है। मैं भी सुबह में मखाना खाता हूं। साल के 365 दिनों में 300 दिन ऐसे होंगे,जब मैं मखाना खाता हूं। इसे और बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों की क्य़ा स्थिति थी, किसान संकट में थे। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितिओं को नहीं बदल सकते। एनडीए सरकार ने किसानों की हालत को बदला है। प्रधानमंत्री ने भागलपुर की धरती से लालू यादव पर बड़ा हमला बोला। बिना नाम लिए उन्होंने लालू यादव को चारा खाने वाला बताय़ा। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार न होती तो आज भी किसान भाईयों को खाद के लिए भी लाठियां खानी पड़ती।आज भी बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पहले बिहार में मछली बाहर से मंगाया जाता था। आज आत्मनिर्भर बन गया है। 2013 में मैं बिहार में चुनाव अभियान में आया था,तब हमने कहा था कि आश्चर्य हो रहा है कि यहां इतना पानी है, फिर भी मछली बाहर से मंगाया जाता है। आज संतोष है कि बिहार आज टॉप 5 मछली उत्पादक राज्यों में है। भागलपुर की पहचान तो गंगाजी में रहने वाली डॉल्फिन से भी होती है। मखाना उद्योग को बढ़ाने की बारी है। मखाना सुबह के नाश्ते का महत्वपूर्ण खाद्ध पदार्थ है। मैं भी सुबह में मखाना खाता हूं। 300 दिन ऐसे होंगे,जब मैं मखाना खाता हूं। इसे और बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा हुई है।

भागलपुर में राजद पर जमकर बरसे पीएम मोदी और सीएम नीतीश, जानिए दोनो ने क्या...

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एकबार फिर लालू-राबड़ी के शासनकाल की बात करते हुए दोनो पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास की बातें तो की हीं, विरोधियों और खासकर राजद पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले किसानों की क्य़ा स्थिति थी, किसान संकट में थे। उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितिओं को नहीं बदल सकते। एनडीए सरकार ने किसानों की हालत को बदला है। पीएम ने कहा कि अगर एनडीए सरकार न होती तो आज भी किसान भाईयों को खाद के लिए भी लाठियां खानी पड़ती। आज भी बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता।

वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने एकबार फिर लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना लालू-रबड़ी शासन पर हमला बोला। कहा कि जब वर्ष 2005 में हम बिहार में पहली बार सरकार में आए थे तब राज्य की ऐसी स्थिति थी कि लोग शाम में भी घर से बाहर नहीं निकलते थे। मुस्लिम का वोट लेते थे लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे। सड़क, बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। पटना जैसे शहर में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी। 2005 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रूपये का था और आज बिहार का बजट तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का हो गया था। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा सहयोग दिया।

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इधर-उधर नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकास होगा।

पीएम मोदी के सामने बोले सीएम नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और बिहार में हो रहा तेजी से विकास

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि की सराहना करते हुए कहा कि इस निधि से बिहार के हजारों किसानों को फायदा हो रहा है। सीएम नीतीश ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बार के बजट में बिहार के लिए घोषित हुई योजनाओं के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया।

नीतीश ने कहा कि जब वर्ष 2005 में हम बिहार में पहली बार सरकार में आए थे तब राज्य की ऐसी स्थिति थी कि लोग शाम में भी घर से बाहर नहीं निकलते थे। मुस्लिम का वोट लेते थे लेकिन हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे। सड़क, बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। पटना जैसे शहर में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी।

उन्होंने बिना लालू-तेजस्वी यादव का नाम लिए लालू-राबड़ी शासन पर हमला बोला। 2005 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रूपये का था और आज बिहार का बजट तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का हो गया था। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इधर-उधर नहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकास होगा।

बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ खुली जीप में पहुंचे सभा स्थल, किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करते हुए कही यह बड़ी बात

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद आज सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात दी। पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की। भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं ने मखाने की माला पहनाकर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों को करीब 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज बिहार की कई योजनाओं की सौगात दी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दानवीर कर्ण की धरती, महर्षी मेंही की तपस्थली और विक्रमशील महाविहार और बाबा बुढ़ानाथ की पवित्र भूमि को सभी को प्रणाम करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने सभी केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्रियों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के कोने कोने में कई मुख्यमंत्री और करोड़ों किसान आज हमारे कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मदरांचल की धरती पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम मोदी ने भागलपुर को सिल्क सिटी और शहीद तिलकामांझी की धरती बताया।

पीएम मोदी ने कहा आज मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है। आज 22 हजार करोड़ रुपए देश भर के किसानों के खाते में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा आज जो किसान सम्मान निधि की किस्त दी गई है। उसमें बिहार के 75 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपए उनके खाते में पहुंच गये है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के साथ हमलोंगों ने यहां के किसानों के लिए पूरी शक्ति के साथ काम किया।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के चार मतबूत स्तंभों का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और नारी शक्ति। यह भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : बिहार-झाखंड से खुलने वाली ये ट्रेन रद्द

डेस्क : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। कुछ दिनों तक उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिहार और झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली या पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली 70 ट्रेनों का परिचालन 24 से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। ये ट्रेनें प्रयागराज या उसके निकट के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं।

माना जा रहा है कि महाकुम्भ की वजह से हावड़ा-पटना- डीडीयू-नई दिल्ली मेन लाइन पर अत्यधिक दबाव के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचायन रद्द किया गया है। शिवरात्रि को लेकर 26 फरवरी को महाकुम्भ में भारी भीड़ आने की संभावना जाहिर की जा रही है। हालांकि, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र नें अपरिहार्य कारणवश परिचालन रद्द होने की बात बताई गई है।

वहीं 16 ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र (12141) 25 एवं 26 फरवरी को, पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक (12142) 26 एवं 27 फरवरी को, नई दिल्ली-इसलामपुर मगध (20802) 25 एवं 26 फरवरी को, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (12367) 23 से 27 फरवरी तक, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला (12368) 23 से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

लालू प्रसाद का बड़ा दावा, राजद की सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

डेस्क : इस वर्ष बिहार में विधान सभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल अभी से जुटे गए है। वहीं नेताओं द्वारा जनता के बीच लोक लुभावन वायदों का दौर भी जारी है। सभी राजनीतिक दल के नेता जनता से बड़े-बड़े वायदे कर रहे है। इसी कड़ी में राजद ने दावा किया हैकि प्रदेश में राजद की सरकार बनने पर पलायन नहीं होगा।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में राजद की सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित कर, रोजगार सृजित कर अपने घर-प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जाएगा। पलायन को रोका जाएगा। उन्होंने नारा दिया कि ह्यश्रमिकों का बल, राष्ट्रीय जनता दल।

वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने रूटीन स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार की शाम को दिल्ली रवाना हुए। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद डॉ. मीसा भारती भी दिल्ली गयी। दिल्ली रवाना होने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे और किसानों को दिए जाने वाली सहायता राशि देने से जुड़े सवाल पर तंज किया और कहा कि, ‘अच्छा है आ रहे हैं, अभी तक नहीं दिए थे तो अब देंगे, अच्छा है।’

आज बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वे भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित करेंगे। इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं। बिहार के किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के बाद पीएम का तीसरा बिहार दौरा है। इसके पहले प्रधानमंत्री नालंदा और दरभंगा आ चुके हैं। भागलपुर किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ का गवाह बनेगा। वर्ष 2019 में 24 फरवरी को ही किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी।

पीएम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में निर्मित मंच पर लगे स्क्रीन को टचकर डीबीटी सिस्टम से लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण करेंगे। मंच पर लगी स्क्रीन से कुछ किसानों से वे बात भी करेंगे। इसकी प्रबल संभावना है कि पीएम बिहार में सिल्क, जूट, मखाना आधारित उद्योग की घोषणा करें। भागलपुर में करीब पांच हजार करोड़ के नये प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।