जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश
![]()
अयोध्या : जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि दशमोत्तर अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की समय सारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी एन0आई0सी0 राज्य इकाई लखनऊ द्वारा किये जाने के उपरान्त समस्त सस्पेक्ट डाटा कक्षा 11-12 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के 330, सामान्य वर्ग के 257 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के 10537, सामान्य वर्ग के 14798 छात्रों का डाटा अधोहस्ताक्षरी लागिन पर उपलब्ध करा दिया गया है एवं समस्त छात्रों की सूची संस्थावार/छात्रवार सम्बन्धित शिक्षण संस्थान को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि सस्पेक्ट डाटा के सम्बन्ध में सम्बन्धित शिक्षण संस्थान स्तर से डाटा को निवारण/निस्तारण कर सुस्पष्ट/सुसंगत प्रत्यावेदन जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में दिनांक 28.02.2025 की शाम 04.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे सस्पेक्ट डाटा को ससमय वेरीफाई/रिजेक्ट किया जा सके। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने दी है।
Feb 22 2025, 17:31