आजमगढ़। देवरिया बैतालपुर चीनी मिल चलाएं जाने को लेकर धरना जारी
आजमगढ़ ।
चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा किसानों का धरना आज 107 वें दिन जारी रहा। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस के रामजी गिरी ने कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु चार-चार बार घोषणा किए और आंदोलन के आठवें वर्ष भी किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा दोनों पूरी नहीं हो सकी जिससे किसानों में आक्रोश हैं। इसी क्रम में धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री स्वामी नाथ यादव जी ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी। परंतु मिल क्रेता और विक्रेता तत्कालीन सरकार की दुरभिसंधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली और वर्तमान सरकार ने तो अपनी उदासीनता की सीमा ही पार , कर दिया है जिससे किसान लड़ाई के मूड में हैं । धरने पर विकास दुबे, राम प्रकाश सिंह, बस बहादुर सिंह पटेल, विनोद कुमार, मोहन प्रसाद ,राकेश सिंह ,ईश्वर यादव, रविंद्र नाथ त्रिपाठी ,शिव प्रसाद बारी ,अयोध्या दुबे ,जगदीश यादव ,उमेश दुबे , बजरंगी दास, शंभू नाथ तिवारी ,सत्य प्रकाशमणि ,रमाशंकर चौहान अच्छे लाल, डॉक्टर चंद्रिका यादव ,धर्मेंद्र कुमार पांडे , बच्चू सिंह, रामकृपाल ,संजीव शुक्ला, बकरीदन अली ,मंजू चौहान, जयप्रकाश गुप्ता ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
Feb 21 2025, 10:49