*अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी से की मुलाकात, कुण्डीय महायज्ञ के लिए दिया न्योता*
अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को 5 कालिदास मार्ग पर भेंट कर राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला के साथ गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह, ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार मिश्र, कार्यालय प्रभारी अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता दलजीत सिंह व काशी तिवारी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें उत्तर प्रदेश के पहले लघु अश्वमेध यज्ञ का आमंत्रण दिया।
18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में आयोजित इस लघु अश्वमेध यज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा० चिन्मय पण्डया, बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला सहित कई प्रमुख हस्तियों के इस आयोजन में पहुँचने की संभावना है।
Feb 15 2025, 20:02