आजमगढ़: धूम धाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती
निजामाबाद (आजमगढ़)। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क आतापुर मंझारी के प्रांगण में संत गुरु रविदास की जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही जश्न का माहौल रहा। शिवराजपुर मदारपुर, बेलवा विशुनपुर ( बुद्ध नगर) , ओहनी ,आतापुर,मंझारी, बैरमपुर, गोबिंदपुर ,धनिया कूडी,करियाबर, रैसिंहपुर,सेमरी आदि गांवों में लोगों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की झांकी निकाली। जुलूस के शक्ल में गाजे बाजे के साथ विभिन्न मांगों से होते हुए अम्बेडकर पार्क आतापुर पहुंचे। भीड़ वहां समारोह के रूप में परिणित हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध बंदना एवं त्रिशरण पंचशील से हुआ।लोगों ने संत शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और उसके द्वारा समाज में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जाति - पात, छुआ- छूत, ढोंग पाखंड आडम्बर के विरोधी थे। वे समता मूलक समाज के पक्षधर थे। उन्होंने ने बेगमपुरा पुस्तक में ऐसे देश की परिकल्पना की है कि " ऐसा जांहू राज मैं , जहां मिलें सबन को अन्न ।छोट बड़ा सब संग बसें, रविदास रहें प्रसन्न। जात जात में जात है,जस केलन के पात,कह रविदास न जात है,जब तक जात न जात।जहां कोई गम न हो। कोई ऊंच नीच न हो।लोग बगैर किसी दबाव के खुशी के माहौल में जीवन यापन कर सकें। उनका जीवन आज भी प्रासंगिक हैं। उनके बताए गए रास्ते पर चल हम देश व समाज को नई दिशा व दशा दे सकते। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बंशराज यादव, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक रामदेव राम को सम्मानित किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जयंती समारोह में रामचेत यादव एडवोकेट, रामजतन चौहान, डाक्टर बाबू राम, बहादुर राम,लाल चंद प्रजापति, अमरजीत यादव,शेर बहादुर, राजभवन, ओमप्रकाश प्रजापति, कृष्ण मोहन उपाध्याय, विजेंद्र सेनानी, राजभवन बहादुर बौद्ध,शेर बहादुर त्यागी आदि ने संबोधित करते संत शिरोमणि के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेश राम, तीर्थ राज, अच्छेलाल, श्री राम गौतम, शंकर राम फौजदार,मंगला प्रसाद , डाक्टर बाबू राम, रामबली बौद्ध, विनोद कुमार,शाह आलम आदि लोगों मौजूद रहे।
Feb 15 2025, 19:15