जिला जज के आश्वासन पर वकीलों का आंदोलन स्थगित
![]()
अयोध्या। जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने कहा कि अयोध्या विश्व पटल पर आध्यात्मिक राजधानी होने जा रही है इस पर यहां के वासियो को गौरवान्वित होना चाहिए ।कर्मकांड और पुनर्जन्म पर ही सनातन धर्म टिका है। किए गए कर्मों का फल भोगना ही पड़ेगा। वह कचहरी स्थित आचार्य नरेंद्र देव सभागार में वकीलों को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि बहुत लोग अच्छा कर्म करते हैं लेकिन उसका फल माफिक नहीं होता कुछ लोग कर्म ठीक नहीं करते फिर भी उन्हें अच्छा फल मिलता है। माया के शिकार हुए तो रामलला कभी नहीं मिलेंगे। यदि रिश्ता प्रभु से रखेंगे तो माया आपके पीछे पड़ेगी और माया के पीछे पडोगे तो माया नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा की वकालत का पेशा बहुत कठिन है इसमें अधिवक्ताओं की वादकारियो और समाज के प्रति काफी जिम्मेदारी रहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रकरण पर वह पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीओ तथा एसएचओ से बात करेंगे। समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से स्पष्ट कहा कि कोई समस्या हो तो पहले उनके संज्ञान में डालें वह दो कदम आगे बढ़कर उसे निपटाना सुनिश्चित करेंगे। उनके आश्वासन पर संघ अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने सोमवार से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को स्थगित कर दिया है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता हेमंत त्रिपाठी ने किया।
Feb 14 2025, 19:28