16 फरवरी को ऊंचेगांव महबूबगंज में होगा चिकित्सकों का जमावड़ा
![]()
अयोध्या। अवध आर्थो चिकित्सा केन्द्र सिविल लाइन के तत्वाधान में आगामी 16 फरवरी को दिन के 10 बजे ऊंचेगांव महबूबगंज स्थित मौलाना आजाद इंटर कालेज में मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। यह मेडिकल कैंम्प कालेज के संस्थापक स्व. असदुल्लाह, अमानुल्लाह रहमतुल्लाह मेमोरियल की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैम्प में विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच किया जायेगा। इस कैंप में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेष डॉ. अब्दुस्सलाम, मधुमेह, हृदय एवं स्वास्थ्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सैय्यद सैफुल्लाह, नेत्र रोग विशेष डॉ. संजय पाण्डेय, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेष डा. शालिनी चौहान, न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सिंह, आंतरिक चिकित्सा गठिया रोग विशेष डा. पी.के. मिश्रा, बाल एवं शिशु रोग विशेष डा. प्रवीण मौर्या, पाचन तंत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनुराग बाजपेयी, त्वचा एवं सौन्दर्य रोग विशेष डॉ. सुजॉय घोष, लैप्रोस्कोपिग सर्जन एवं मूत्र रोग विशेष डा. हरिओम यादव, कैंसर रोग विशेष डॉ विभोर महेन्दु, फेफड़े एंव स्वशन तंत्र विशेषज्ञ डॉ. अभिनव चौधरी, दंत रोग विशेष डा. नेहा पाण्डेय व डॉ. सैय्यद मो. कैफ रिजवी, यूनानी चिकित्सक प्रो. मोईद अहमद, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सलवा सलाम, मानसिक रोग विशेष डा. कुंवर वैभव, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. इन्द्रोनील बैनर्जी, ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. खालिद अंसारी आदि अपनी सेवा देंगे। डॉ. अब्दुस्सलाम में बताया कि 16 फरवरी को दिन के 10 बजे से सांय तीन बजे तक आयोजित होने जा रहे निःशुल्क कैम्प में आसपास के गांव के लोगों को फ्री कैम्प के बारे में अवगत कराया जा रहा है। कैम्प में मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं विभिन्न रोगों के रोकथाम के बारे में सलाह दी जायेगी। जांच उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जायेगा।
Feb 14 2025, 19:13