अमेठी: जिले में धूमधाम से मनाई जा रही संत रविदास जयंती, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
अमेठी। जिले में संत रविदास जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर जायस और शुक्ल बाजार कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्रद्धालुओं ने 648वीं संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर संत रविदास जी की शिक्षाओं को याद किया और भक्ति भाव से शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, भक्ति संगीत और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने नृत्य और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की।
संत रविदास जी के उपदेशों का किया गया स्मरण
श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में समानता, प्रेम और भक्ति का संदेश दिया था, जिसे अपनाकर हम समाज में सद्भावना फैला सकते हैं।
शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ आयोजन
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। संत रविदास जयंती के इस पावन अवसर पर नगर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
Feb 13 2025, 11:49