थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने 315 बोर के देशी तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने 01 अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
![]()
उपनिरीक्षक मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने राजेंद्र कुमार (उम्र 41 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल, निवासी वार्ड नंबर 02, कस्बा व थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी को ग्राम दादरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
अमेठी पुलिस द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि क्षेत्र की जनता ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।
Feb 12 2025, 18:39