धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रयागराज भेजकर कराया गया गंगा स्नान व दर्शन
अमेठी: महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर श्री धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को गंगा स्नान व दर्शन के लिए प्रयागराज भेजने की एक पहल की गई। इस महान कार्य को संभव बनाने में ट्रस्ट के फाउंडर स्व. रामपाल मिश्रा, अध्यक्ष आदित्यनाथ मिश्रा, दिग्विजय मिश्रा और प्रणव मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।
आदित्यनाथ मिश्रा ने बताया कि हमारे मन में यह विचार आया कि इस बार के महाकुंभ मेले में दूर-दराज के ग्रामीणों को भी शामिल किया जाए, ताकि वे इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर का हिस्सा बन सकें। 144 वर्षों में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में ग्रामीणों को गंगा स्नान और दर्शन का अवसर मिल सके, इस उद्देश्य से हमने और हमारे बड़े बेटे प्रणव मिश्रा ने दो बसों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को प्रयागराज भेजने का कार्य किया।
इस पहल से न केवल ग्रामीणों को धार्मिक दृष्टिकोण से लाभ हुआ, बल्कि उन्हें एक अद्भुत अनुभव भी मिला, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे।
Feb 11 2025, 19:21