/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अमेठी डाकघर में आधार प्रिंटर अक्सर खराब, आवेदकों को हो रही परेशानी Amethi
अमेठी डाकघर में आधार प्रिंटर अक्सर खराब, आवेदकों को हो रही परेशानी

अमेठी। अमेठी डाकघर में आधार कार्ड प्रिंट करने की मशीन लगातार खराब रहने के कारण आवेदकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन करवाने के लिए लोगों को कई हफ्ते पहले से नंबर लेना पड़ता है, लेकिन जब उनकी बारी आती है, तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है क्योंकि प्रिंटर फिर से खराब हो जाता है।

सुबह से लाइन में लगने के बाद भी निराशा

जिन आवेदकों का नंबर आता है, वे सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं ताकि समय पर उनका काम हो सके। लेकिन जब डाकघर खुलता है, तो पता चलता है कि प्रिंटर मशीन फिर से खराब है, जिससे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। यह समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे लोगों का समय और श्रम दोनों बर्बाद हो रहे हैं।

लगातार खराब रहती है मशीन

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अमेठी डाकघर की आधार प्रिंटिंग मशीन आए दिन खराब रहती है, लेकिन इसे लेकर कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी डाकघर प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे आवेदकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

पोस्ट मास्टर ने दी सफाई

इस संबंध में जब अमेठी डाकघर के पोस्ट मास्टर राम आसरे सोनकर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुबह कुछ समय तक मशीन सही चली, लेकिन फिर खराब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि कल भी प्रिंटर मशीन खराब थी, जिसे बनवाया गया था, लेकिन आज फिर से खराब हो गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि मशीन को जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

नागरिकों ने की समाधान की मांग

आधार कार्ड बनवाने आए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डाकघर में नई प्रिंटिंग मशीन लगाई जाए या पुरानी मशीन की नियमित मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो नागरिक उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं।

धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रयागराज भेजकर कराया गया गंगा स्नान व दर्शन

अमेठी: महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर श्री धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को गंगा स्नान व दर्शन के लिए प्रयागराज भेजने की एक पहल की गई। इस महान कार्य को संभव बनाने में ट्रस्ट के फाउंडर स्व. रामपाल मिश्रा, अध्यक्ष आदित्यनाथ मिश्रा, दिग्विजय मिश्रा और प्रणव मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।

आदित्यनाथ मिश्रा ने बताया कि हमारे मन में यह विचार आया कि इस बार के महाकुंभ मेले में दूर-दराज के ग्रामीणों को भी शामिल किया जाए, ताकि वे इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर का हिस्सा बन सकें। 144 वर्षों में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में ग्रामीणों को गंगा स्नान और दर्शन का अवसर मिल सके, इस उद्देश्य से हमने और हमारे बड़े बेटे प्रणव मिश्रा ने दो बसों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को प्रयागराज भेजने का कार्य किया।

इस पहल से न केवल ग्रामीणों को धार्मिक दृष्टिकोण से लाभ हुआ, बल्कि उन्हें एक अद्भुत अनुभव भी मिला, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे।

दलित के अन्तिम संस्कार मे कांग्रेसी नेता हुए शमिल

भेटुआ। बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत कोरारी लक्षनशाह ब्लॉक भेंटुआ में बुधवार को संगीता गौतम पत्नी हीरा लाल की आकस्मिक मृत्यु हुई। लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा एवम् *जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और बताया सासंद इस दुःख में आपके साथ है।साथ में मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह , न्याय पंचायत अध्यक्ष, रामभुआल कोरी , वेद प्रकाश यादव , राजेश सिंह शामिल हुए।

जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

शाहगढ़/अमेठी।बी आर सी कैंपस खेलकूद मैदान में रविवार को स्व राम भवन उपाध्याय स्मृति में एक दिवसीय रात्रि दिन चलने वाला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जो देर रात्रि तक चलता रहा।

मैच का उदघाटन प्रतापगढ़ एमएलसी पूर्व राज्य सभा सदस्य अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने किया। वालीबाल टूर्नामेंट में अन्य जनपद सहित कुल 16 टीमों ने हिस्सा ली। टूर्नामेंट में शामिल टीम सेवई, शाहगढ़, अगहर, दुआरा, धम्मौर सुल्तानपुर, गोबरी प्रतापगढ़, जगेशरगंज प्रतापगढ़, जामों, लंभुआ सुल्तानपुर, ठेंगहा, कालिकन, अम्बेडकर नगर, लखनऊ, अलीगंज सुल्तानपुर, सिन्दूरवा तथा फैजाबाद शामिल हुई। मैच पारी खेलने के बाद आठ टीमें अगहर, शाहगढ़, जागेश्वर गंज, कटका खानपुर, फैजाबाद, जागेश्वर गंज इंटरमीडिएट, कृष्ण नगर, गोबरी क्वार्टर फाइनल में पहुंची।

क्वार्टर फाइनल के हुए कड़े मुकाबले में चार टीम अगहर, गोबरी, जगेशरगंज व कृष्ण नगर की टीम सेमी फाइनल में पहुंची। सेमी फाइनल के हुए रोमांचक जोरदार मुकाबले में अगहर और गोबरी प्रतापगढ़ में पहुंची, फाइनल मैच में अगहर की टीम विजेता और गोबरी की टीम उपविजेता रही। पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन दत्त उपाध्याय ने विजेता ट्राफी व राशि 21 हजार और उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी तथा राशि 18 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। आयोजक अनुराग उपाध्याय ने पूर्व खिलाड़ी संभ्रांत नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख डी के श्रीवास्तव, चक्रधारी प्रताप सिंह पिंटू, सुरेश उपाध्याय, नागेंद्र उपाध्याय, विनीत धुरवंशी, राम सजीवन उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी बालाजी, सर्वेश शर्मा, मनोज उपाध्याय, सूरज दुबे, सुभाष उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अवनीश उपाध्याय, दान बहादुर सिंह, प्रधान मोहम्मद शरीफ, अनुभव यादव, कुलदीप सिंह, राम यश शर्मा, अरविंद शर्मा, रजनीश यादव आदि मौजूद रहे।

ब्लाक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी कियान्वयन हेतु विकास खण्ड स्तर पर ब्लाक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक विकास खण्ड संग्रामपुर में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अजय कुमार संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे विस्तार उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी।

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन का लाभ ले रही महिलाओं को उनकी फैमिली आई०डी० बनाये जाने को लेकर जानकारी प्रदान की गयी तथा विकास खण्ड संग्रामपुर पर लम्बित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य व पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के आन्तर्गत आवेदनों पत्रों को सत्यापित कर जनपद स्तर पर भेजने हेतु खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर से अनुरोध किया गया।

इसके उपरांत बैठक में खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर के द्वारा बाल संरक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए गया कि विकास खण्ड के सभी 06-14 आयु वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा व पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए उनके सर्वांगीण विकास व उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाये तथा उक्त योजनाओं के लम्बित समस्त आवेदनों को समयान्तर्गत सत्यापन कर जनपद स्तर पर प्रेषित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, अमेठी, गुलाब पाल आउटरीच कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई अमेठी उपस्थित रहें।

सीएचसी अमेठी में कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु वन स्टॉप सेंटर / महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल एवं सी .डब्लू .सी .सदस्य नीरज पांडेय की उपस्थिति में बालिकाओं की माताओं को बेबी किट तथा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सी. डब्लू .सी. सदस्य नीरज पांडेय द्वारा नवजात बच्चियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा नवजात बच्चियों के जन्म पर सभी परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई तथा बालिकाओं का महत्व बताते हुए कहा कि "बेटियां प्रकृति का अमूल उपहार हैं " तथा नवजात बच्चियों के माता-पिता से कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवेदन करने की बात कही गई। महिलाओं को विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं तथा वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सहायता के बारे में पंपलेट वितरित कर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सीएचसी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल, सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य नीरज पांडेय, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी, नर्स, आशा बहू, बालिकाएं, महिलाएं मौजूद रही।

*भाजपा को दिल्ली व मिल्कीपुर में मिली प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना में मनाई खुशियां*

मुसाफिरखाना में मंडल अध्यक्ष रामगोपाल कौशल व महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली और मिल्कीपुर अयोध्या में मिली प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की खुशी मनाई गई।

इस प्रचंड जीत पर ढोल नगाड़े के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना नगर में जयकारों के साथ खुशियां मनाया कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे भी दागे।

इस अवसर पर धनवंत सिंह, नकुल टंडन, राकेश शुक्ला, सुरेश तिवारी, राजेश सिंह, प्रभात शुक्ला, अरविंद, जे पी मौर्य, श्याम लाल यादव, अंकित शुक्ला, लालजी तिवारी, राहुल कौशल, नित्यानंद मिश्र, ओमप्रकाश सोनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली व मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर मनाया जश्न, पटाखे-ढोल-नगाड़ों के साथ बांटी मिठाइयों*

अमेठी- दिल्ली प्रदेश और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत पर अमेठी जनपद में कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिली इस विजय के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और जनता का आभार व्यक्त किया।

भाजपा प्रवक्ता चंद्रमौली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरीगंज मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में भव्य जश्न मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जयकारे लगाए, पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा काशी प्रसाद तिवारी, गोविंद सिंह चौहान, विजय किशोर तिवारी, केशव सिंह, अभिषेक चंद्र कौशिक, प्रभात शुक्ला, सुमित तिवारी, विनोद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, सूर्यनारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रही। सभी ने गगनभेदी नारों के साथ जीत का जश्न मनाया और दिल्ली एवं मिल्कीपुर की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

*डीएम और एसपी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का आकस्मिक निरीक्षण*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भादर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता को लेकर गंभीर रुख अपनाया। शौचालय में ताला बंद मिलने पर उन्होंने तत्काल उसे खुलवाकर साफ-सफाई कराने और सुचारू संचालन के निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण में उन्होंने दवा वितरण रजिस्टर का गहन अवलोकन किया, स्टोर में उपलब्ध दवाओं और वितरित दवाओं का मिलान किया तथा दवा वितरण और स्टॉक की नियमित प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने डिलीवरी कक्ष, एमएनसीयू वार्ड, कोल्ड चेन कक्ष और जांच कक्ष का भी निरीक्षण किया। एमएनसीयू वार्ड में कोई मरीज भर्ती न होने की जानकारी प्राप्त हुई, वहीं, कोल्ड चेन कक्ष में उन्होंने निर्धारित तापमान पर वैक्सीन के रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की। जांच कक्ष में उन्होंने टीबी सहित अन्य जांचों की उपलब्धता और संचालन का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का भी दौरा किया और सभी उपकरणों को जल्द स्थापित कर प्रयोगशाला को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही, इमरजेंसी वार्ड, टीकाकरण कक्ष और अन्य वार्डों की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से उनकी समस्याओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों से अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों और दवाओं की स्थिति पर चर्चा की और परिसर में पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ को अस्पताल परिसर में ही निवास करने का निर्देश भी दिया, ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर के अधीक्षक डॉ. अजय मिश्रा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 151 जोड़ों ने लिए फेरे

अमेठी जनपद के तिलोई विधानसभा क्षेत्र स्थित सिंहपुर ब्लॉक में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला, वरिष्ठ सहायक लिपिक धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद अहमद, एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार, समाज कल्याण तिलोई के आशीष सिंह और सीओ तिलोई सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर 151 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर विवाह की रस्में पूरी कीं और वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।