/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz शहर सरकार के लिए कल बड़ा दिन, कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लेकर मतदान दल हो रहे रवाना Raipur
शहर सरकार के लिए कल बड़ा दिन, कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लेकर मतदान दल हो रहे रवाना

रायपुर-  नगरीय निकाय चुनाव में सोमवार 11 फरवरी का दिन महत्वपूर्ण हैं, इस दिन प्रदेश के तमाम नगरीय निकायों के मतदाता महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे. कल के मतदान के लिए आज मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण कर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. 

रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन और 70 वार्ड के लिए सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को मतदान पेटियों का वितरण किया गया. प्रदेश की राजधानी में अन्य शहरों की तरह अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. रायपुर में महापौर पद के लिए एक तरफ कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद शर्मा, तो दूसरी ओर भाजपा की ओर से मीनल चौबे प्रत्याशी हैं.

इसी तरह बिलासपुर नगर निगम सहित जिले के नगरीय निकायों के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया. बिलासपुर नगर निगम में भाजपा की ओर से जहां पूजा विधानी तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से प्रमोद नायक मैदान में हैं. नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्डों में मतदान के लिए 509 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. महापौर सहित पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत निगम क्षेत्र के 506162 मतदाता तय करेंगे, जिनमें से 2,54,771 महिला और 2,51,322 पुरुष मतदाता हैं.

अंबिकापुर नगर निगम के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों को चुनावी सामग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. नगर निगम क्षेत्र में 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता हैं, जिनके लिए शहर के 48 वार्डों में 143 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 8 मतदान केंद्रों को राजनीतिक तौर पर जिला निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील घोषित किया है.

इसी कड़ी मे महासमुंद जिले के तीन नगर पालिका एवं तीन नगरपंचायत के लिए बनाए गए 6 अलग – अलग स्ट्रांग रुम से आज सुबह 7 बजे से ही मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा है. जिले के 3 नगरपालिका – महासमुंद, बागबाहरा और सरायपाली और 3 नगर पंचायत – तुमगांव, पिथौरा, बसना के लिए कुल 144 मतदान केन्द्र बनाये गए है. महासमुंद नगर पालिका में 60, बागबाहरा नगर पालिका में 21, सरायपाली नगर पालिका में 18, तुमगांव नगर पंचायत में 15, पिथौरा नगर पंचायत में 15 और बसना नगर पंचायत के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों में कुल एक लाख 3 हजार 692 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 49 हजार 408, महिला मतदाता 54 हजार 271 और तृतीय लिंग के 13 मतदाता हैं. मतदाता 5 अध्यक्ष और 102 पार्षदों प्रत्याशियों के लिए 11 फरवरी को मतदान करेंगे, इनमें से एक अध्यक्ष और तीन पार्षद पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

राजनांदगांव जिले में कल राजनांदगांव नगर निगम के अलावा डोंगरगढ़ नगर पालिका, छुरिया नगर पंचायत और डोंगरगांव नगर पंचायत, एल्बी नगर नगर पंचायत के लिये मतदान होना है. मतदान के लिए मतदान सामग्री एवं ईवीएम मशीन का कृषि उपज मंडी समिति के नव निर्मित गोदाम से वितरण किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल को रवाना किया जा रहा है.

IAS रिचा प्रकाश चौधरी केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त

रायपुर। 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव के नाम से पत्र किया गया है.

इसमें बताया गया है कि केंद्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत आईएएस रिचा प्रकाश चौधरी को वाणिज्य विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. चार साल का कार्यावधि पदभार ग्रहण करने के साथ शुरू होगी. इसके साथ ही पत्र जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अलग-अलग मामलों में 230 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 13 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर- नगरीय निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोनी, कोटा और मस्तूरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. अलग-अलग मामलों में 230 लीटर अवैध महुआ शराब और 250 किलो महुआ लहान जब्त किया गया है. 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के 14 मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी.दो दिनों में बिलासपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाबिलासपुर पुलिस ने पिछले दो दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 43 आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कुल 4805 लीटर शराब जब्त किया गया है. अभियान चलकर  सिविल लाईन अनुभाग में 3 प्रकरण में 3 आरोपियों से कुल 108 लीटर, सिटी कोतवाली अनुभाग में 7 प्रकरणों में 8 आरोपियों से कुल 162 लीटर, सरकण्डा अनुभाग से 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों से कुल 1768 लीटर, चकरभाठा अनुभाग से 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों से कुल 250 लीटर, इसी प्रकार कोटा अनुभाग से 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2517 लीटर जब्त किया गया है. 

आरोपियों के नाम

01. कोमल वर्मा पिता साधराम वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी सड़कपारा मोपका थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर.

02. अमन कौशिक पिता ज्ञानचंद कौशिक उम्र 20 वर्ष निवासी चोरभट्ठी कला थाना सकरी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)

03. अश्वनी कुमार पटेल निवासी ग्राम पोड़ी, थाना सिरगिट्टी.

04. रमेश कुमार कुर्रे निवासी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी.

05. ललिता गोड़ पति परसराम गोड़ उम्र 29 वर्ष निवासी सावरिया डेरासोन थाना पचपेड़ी.

06. कुमारी गोड़ पति नाथू गोड़ उम्र 50 वर्ष निवासी सावरिया डेरासोन थाना पचपेड़ी.

07. पिताउसिंह पिता सुखराजन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ईटवा थाना मस्तूरी.

08. दुखीराम धनुवार पिता फिरतराम धनुवार उम्र 28 वर्ष निवासी एरमसाही थाना मस्तूरी.

09. सुनील कुमार धनुवार पिता सावंत सिंह धनुवार उम्र 28 वर्ष निवासी धौराकोन्हा धनुवार पारा थाना सीपत.

10. शिव कुमार धनुवार पिता दीपक धनुवार उम्र 20 वर्ष निवासी धौराकोन्हा थाना सीपत.

11. साधराम यादव पिता परदेशीराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी धौराकोन्हा थाना सीपत.

12. कोंदा कुमार धनुवार पिता सुन्दर लाल धनुवार उम्र 35 वर्ष निवासी झांझ थाना हरदीबाजार कोरबा.

13. धनीराम धनुवार पिता बहोरिकराम धनुवार उम्र 35 वर्ष निवासी धौराकोन्हा थाना सीपत.

14. संजू धनुहार पिता मंगल सिंह धनुवार उम्र 20 वर्ष निवासी धौराकोन्हा थाना सीपत.

15. अंजोर कुमार पिता मत्थयू राम धनुवार उम्र 19 वर्ष निवासी झांझ थाना हरदीबाजार कोरबा.

16. रामलला यादव पिता अकबर यादव उम्र 19 वर्ष निवासी धौराकोन्हा थाना सीपत.

17. अवधराम यादव पिता परदेशी यादव उम्र 22 वर्ष निवासी धौराकोन्हा थाना सीपत.

18. त्रिवेणी वर्मा पति सुरेन्द्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी इंदिरापुरी हिर्री माइंस थाना चकरभाठा.

19. गणेश घृतलहरे पिता साधवा घृतलहरे उम्र 40 वर्ष निवासी सतनाम नगर मगरउच्छला थाना चकरभाठा.

20. भगवान सिंह चेराम पिता जनूक राम उम्र 40 वर्ष निवासी खजूरी थाना हिर्री.

21. गोफेलाल गेंदले पिता राम लाल उम्र 80 वर्ष ग्राम निवासी उड़ेला थाना हिर्री.

22. नितेश पटेल पिता मुन्ना लाल उम्र 20 वर्ष निवासी मेढ़पार थाना हिर्री.

23. शंकर लाल कोसले पिता गुनाराम उम्र 40 वर्ष निवासी पत्थरखान बिल्हा.

24. परमेश्वर लोनिया पिता स्व. रामसिंह लोनिया उम्र 29 वर्ष निवासी स्टेशनपारा घूटकू थाना कोनी.

25. राजेन्द्र कुमार लोनिया पिता स्व. राम सिंह लोनिया उम्र 35 वर्ष निवासी स्टेशनपारा घूटकू थाना कोनी.

26. दुखीराम लोनिया पिता स्व. फूलचंद लोनिया उम्र 26 वर्ष निवासी स्टेशनपारा घूटकू थाना कोनी.

27. धनदेव सिंह लोनिया पिता स्व. रामस्नेही लोनिया उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशनपारा घूटकू थाना कोनी.

28. केदार लोनिया पिता रामस्नेही लोनिया उम्र 29 वर्ष निवासी स्टेशनपारा घूटकू थाना कोनी.

29. अजय वर्मा पिता ऋषि वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी जलसो थाना कोनी.

30. राहुल वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी जलसो थाना कोनी.

31. सुमन लोनिया निवासी ग्राम घूटकू थाना कोनी.

32. गणेश जायसवाल पिता धनश्याम जायसवाल उम्र 35 साल सकिन नेवसा चौकी जूनापारा.

33. लखन लाल कुर्रे पिता स्व. कोदूराम कुर्रे उम्र 55 वर्ष ग्राम नगचुई थाना तखतपुर

34. ललीता वर्मा थाना कोटा.

35. राजकुमार दिवाकर थाना कोटा.

36. पुतली वर्मा थाना कोटा.

37. रामकुमार मानिकपुरी पिता दौलत दास मानिकपुरी उम्र 37 वर्ष सकिन कुआजती थाना रतनपुर.

38. शत्रुध्न मानिकपुरी पिता मस्तु दास मानिकपुरी उम्र 37वर्ष सकि मानिकपुरी कुआजति थाना रतनपुर.

39. रेशमा बेगम टेंगनमाड़ा चौकी बेलगहना.

40. गिरजा बाई नेताम चौकी बेलगहना.

41. तीजनबाई सुल्तान करवा चौकी बेलगहना.

42. पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी ग्राम कुवाजाती थाना रतनपुर.

43. जिवेणी वर्मा पति सुन्दर वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी इन्द्र.ई

शिव डहरिया ने रायपुर निगम के पार्टी प्रत्याशियों में भरा जोश, मतदाताओं को बूथ तक लाने का बताया गुरु मंत्र

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस रायपुर नगर निगम में अपने सारे समीकरण सही करने में जुटी है. इस कड़ी में रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी शिव डहरिया ने बैठक लेकर निगम क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों में जोश भरा. इसके साथ ही कांग्रेस मतदाताओं को बूथ तक लाने का गुरु मंत्र बताया. 

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे के अलावा निवृत्तमान निगम सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के साथ पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही प्रत्याशियों को मतदान प्रक्रिया की पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई.

कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस में पूरा जोश है. भाजपा के समय में नगरीय निकायों की स्थिति बत से बत्तर हुई है. शहर में भाजपा की सरकार में कोई काम नहीं हुआ है. इनके समय में तीन महीने में हड़ताल शुरू हो गया था, इससे जनता में भारी नाराज है, जिसका फायदा हमारे पार्षद और महापौर प्रत्याशी को मिलेगा.

भाजपा की ओर से रायपुर नगर निगम के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करने को लेकर शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार की घोषणा खाली घोषणा है. किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए देने, महिलाओं को 500 में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब तक दिया नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही विकास किया है, और इस बार भी कांग्रेस ही विकास करेगी.

चुनाव में शराब बेचने के आरोप पर शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा ये सभी काम कर रही है. भाजपा के लोग शराब बेचने का काम करते हैं. वहीं बृजमोहन अग्रवाल जैसे बड़े लोगों धमकाने का काम कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में कांग्रेस को लाभ होगा. वहीं महाकुंभ जाने के न्योता को ठुकराने के बयान पर डहरिया ने कहा कि कुंभ में जाने की किसी को मनाही नहीं है. भाजपा हमेशा जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करती है. ये संविधान को नहीं मानते हैं, और संविधान के विरुद्ध काम करते हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को पैसा बांटते रंगे हाथ पकड़ा, विवाद बढ़ा तो नाले में फेंक दिया लिफाफा

बिलासपुर- नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के पहले प्रत्याशी पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. ऐसे ही एक मामले में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को पैसा बांटते रहे हाथ पकड़ा. इस मामले में जब विवाद बढ़ा तो प्रत्याशी ने नोटों से भरा लिफाफा नाले में फेंक दिया. पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 कालिका नगर का है, जहां से भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा आज सुबह मतदाताओं को पैसे बांटने के लिए अपने पास लिफाफे रखे हुए थे. इसकी जानकारी होने पर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र भावे ने मौके पर जाकर श्याम वर्मा को रोका. जब अन्य लोगों ने इसका विरोध किया गया तो श्याम वर्मा ने पैसों से भरे लिफाफे को नाली में फेंक दिया.

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र भावे पहले समझाते हैं कि मना करने के बाद भी चुनाव में गड़बड़ कर रहे हो. इस दौरान अन्य व्यक्ति कहता है लगाऊं फोन, श्याम वर्मा कहता है, किसे लगना है. जवाब आता है चुनाव आयोग को फोन लगता हूं ना. जिसके बाद श्याम वर्मा पलटकर जेब में रखे लिफाफे को नाले में फेंक देता है. निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नाले में कूदकर फेंके गए लिफाफों को बाहर निकलते हैं. लिफाफों को जब खोल कर देखा गया तो उसमें से 200 रुपए के नोट मिले.

चन्द्रयान की धमक, बुलेट ट्रेन की गति से ऐसी सजी विज्ञान प्रदर्शनी, साई स्कूल के मॉडलों में दिखी विज्ञान की विरासत

अम्बिकापुर- चन्द्रयान की सफलता, बुलेट ट्रेन की गति, प्लास्टिक ब्रिक्स से पर्यावरण संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, सीड जर्मीनेशन से फसलों की संरक्षा का यह दृश्य था श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी का।

प्रबंध समिति की सह अध्यक्ष यशा इंगोले चौधरी के मार्गदर्शन और प्राचार्य प्राची गोयल के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शनी में कक्षा दूसरी से नौवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इको क्लब ने जहां पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने का संदेश दिया तो साईंस क्लब ने हाइड्रोलिक लिफ्ट, न्यूटन ह्वील से विज्ञान की प्रगति और भौतिकवादी जीवन चर्या को प्रस्तुत किया। लिटरेरी क्लब ने भाषा, व्याकरण के सिद्धांतों को फलक पर लाया। कारक, चिह्न, विशेषण, उपसर्ग, क्रिया के मॉडल जहां वाक्यों को बल दिये तो गणित की संख्याओं ने शून्य से सृष्टि का भास करा रही थीं। भाषा ज्ञान में हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृति के साहित्य आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इस दौरान प्लास्टिक ब्रिक्स से बना मॉडल जहां अपने वर्ज्य पदार्थों के उपयोग के लिए आह्वान किया तो पशुपति नाथ का मॉडल अपने धर्म और संस्कृति को जोड़ रहा था। इको क्लब का पोस्टर जिस पर पृथ्वी का मॉडल और उसकी गति आगंतुकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सदस्य रेखा इंगोले, अलका इंगोले के साथ अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मॉडल प्रदर्शनी के दौरान शिक्षिका दीक्षा कुजुर, रूहिल सिन्हा, निहारिका लाल, श्यामा कशिश तथा सभी शिक्षकों ने सहयोग किया।

आयुष्मान योजना मामले में अस्पतालों में छापेमारी, 4 बड़े हॉस्पिटल घेरे में

बिलासपुर- आयुष्मान योजना गरीबों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना है. लेकिन इस योजना में फर्जीवाड़ा का मामला है. सरल भाषा इसे आप बीमा घोटाला भी कह सकते हैं. इस घोटाले के घेरे में शहर के 4 बड़े अस्पताल आ गए हैं. इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय छापेमारी में हुई है. 

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को यह शिकायतें मिल रही थी कि भारत सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत में कई अस्पताल गड़बड़ी कर रहे हैं. इस शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम ने निजी अस्पतालों में छापेमारी की. छापेमारी के बाद शहर के 4 बड़े अस्पताल नोबल, महादेव, शिशु भवन और एलाइट हॉस्पिटल को नोटिस भेजा गया.


छापेमारी के लिए बनाई थी 14 टीमें


लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भारत सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने हेल्थ कमिश्नर को टीम गठन कर जांच की जवाबदारी सौंपी थी. हेल्थ कमिश्नर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने 14 टीमों का गठन कर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के अस्पतालों की जांच कराई, जिसमें फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है


स्वस्थ बच्चों को बताया कुपोषित

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के इन अस्पतालों की ओर से मरीज के इलाज के नाम पर करोड़ों रुपए के फर्जी क्लेम किए गए. आयुष्मान योजना के तहत गरीब महिलाओं के प्रसव के दौरान जन्म लेने वाले स्वस्थ बच्चों को कुपोषित दिखाकर सरकार से ज्यादा पैसे लिए गए..

है.

मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 15 बागी प्रत्याशियों को किया निष्कासित…

गरियाबंद- नगर निगम चुनाव में बागी प्रत्याशी न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. ऐसे में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 बागी प्रत्याशियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 

बता दे कि गरियाबंद पालिका में कांग्रेस के बागी नेता न केवल पार्षदों का बल्कि कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी का भी समीकरण बिगाड़ रहे हैं. भाजपा ने अपने बागियों को सप्ताह भर पहले किनारा कर दिया था, लेकिन कांग्रेस ने कार्रवाई करने में देर लगा दी क्योंकि अब प्रचार थम चुका है. कल यानी 11 फरवरी को मतदान होना है.

पाइप फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में जुटी दो दमकल गाड़ियां…

रायपुर- रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तेंदुआ स्थित पाइप फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई हैं. फिलहाल, आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. आगजनी की घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी की स्थिति है.

जहरीली चुनावी शराब : लोफंदी में 9 ग्रामीणों की मौत कैसे हुई ? पता लगाने आज पहुंचेगी कांग्रेस जांच समिति

बिलासपुर-  बिलासपुर के लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से हुई 9 ग्रामीणों की मौत के मामले में आज कांग्रेस की जांच समिति प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी. समिति मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर मौत के कारणों का की जांच करेगी. वहीं फूड पॉइजनिंग या जहरीली शराब के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या चुनाव में बंटने वाली शराब का सेवन करने से ग्रामीणों की मौत हुई थी. बता दें कि इस घटना में पांच ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका अस्पताल में इलाज हैं.

कांग्रेस की 6 सदस्यीय समिति करेगी जांच 

कांग्रेस पार्टी ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया. जिसमें विधायक दिलीप लेहरिया को संयोजक बनाया गया. इसमें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, पूर्व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह एवं बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र डब्बू साहू शामिल हैं.  

क्या है पूरा मामला

बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक राजकुमार पटेल को रायपुर रेफर किया गया है. हालांकि प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है, वहीं मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी. ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली. ग्रामीणों का कहना है कि 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग अंजनी पटेल, डोमरा पटेल, गोलू देवांगन, बबलू पटेल, बुटीक पटेल सिम्स में भर्ती हैं.

इन लोगों की हुई मौत

  1. देव कुमार पटेल (45 वर्ष)
  2. शत्रुहन देवांगन (40 वर्ष)
  3. कन्हैया लाल पटेल (60 वर्ष)
  4. कोमल प्रसाद लहरे (56 वर्ष)
  5. बलदेव पटेल (52 वर्ष)
  6. कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
  7. रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
  8. पवन कश्यप
  9. बुधराम पटेल