/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़ : राष्ट्रीय वित्तविहीन प्रबन्धक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा कुछ क्या कह दिया की लोग Krishan Upadhyay
आजमगढ़ : राष्ट्रीय वित्तविहीन प्रबन्धक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा कुछ क्या कह दिया की लोग
निजामाबाद (आजमगढ़) । राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ ब्लाक इकाई तहबरपुर की बैठक सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल धनियाकुड़ी के प्रांगण में हुई । जिसमें संगठन को मजबूत बनाने, अभियान बनाकर लोगो को जोड़ने, अपार आई डी बनाने में आने वाली बाधाओं, विधायक एवं सांसद निधि द्वारा विद्यालयों को विकास करने तथा उनके समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में तहबरपुर ब्लाक इकाई को सक्रिय करने के लिए राहुल राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका लोगों ने स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धकों का हित सर्वोपरि है।प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों तक का संचालन करने वाले प्रबन्धकों के समक्ष आने वाली हर समस्याओं का समाधान कराने के लिए संगठन लड़ाई लड़ेगा। उनके मान सम्मान पर कहीं भी आंच नहीं आने दिया जायेगा। हर लड़ाई संगठित होकर लड़ी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता राज नाथ पाल तथा संचालन शारंगधारी यादव राज ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उमेश यादव, प्रभात राय, सूर्यनारायण यादव, राजीव ,सर्व जीत गुप्ता, उमाकान्त यादव, शिव पूजन यादव, मो.आमिर ,विजय यादव, एडवोकेट पवन कुमार, राम बदन यादव आदि ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक उमेश यादव ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: अहरौला में एक प्रधान व क्षेत्र पंचायत और 16 वार्ड सदस्य के लिए होने हैं चुनाव
निजामाबाद (आजमगढ़)। विकासखंड अहरौला के सबसे बड़ी और पुरानी बाजार मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई है। बरईपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्थान रिक्त चल रहा है ।तो क्षेत्र के लगभग कई गांव में 16 वार्ड सदस्यों की जगह रिक्त हैं ।इसके चुनाव के लिए शासनादेश जारी किया गया। चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रक्रिया चालू हो गई । 5 फरवरी से प्रत्याशियों के लिए पर्चा बिक्री शुरू हो गया है ।जिसमें ग्राम प्रधान के लिए प्रत्याशी के लिए 8 पर्चे बिक चुकें हैं।जिसमें एक पर्चा सुबह के 11:30 तक ग्राम प्रधान पद के लिए दाखिल हुआ है । बरईपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए तीन पर्चा बिके हैं। अभी तक इसमें कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। 16 वार्ड सदस्यों में 16 पर्चे बिके हैं। जिसमें अभी तक 6 पर्चे दाखिल हुए हैं। चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह है और सहायक चुनाव अधिकारी वीर बहादुर यादव हैं । एडियो पंचायत अमरजीत सिंह की देखरेख में पर्चा दाखिले की कार्रवाई चल रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से गेट पर पुलिस बल लगाए गए हैं। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं काउंटर पर मनीष उपाध्याय पप्पू मौर्य गोपाल प्रमोद कुमार आदि लोग देख रहे हैं।
आजमगढ़: कौन बनेगा करोड़पति शो में अहरौला के आरव का दिखा जलवा , घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।अहरौला अहरौला के परगाशपुर गांव में रहने वाले 13 वर्षीय आरव सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच कर यूपी के पहले विजेता बन कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। गेम शो में कौन बनेगा करोड़पति बीते शुक्रवार की रात में अहरौला के परगाश पुर गांव निवासी रसल रघुवंशी जो बहराइच जिले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके छोटे पुत्र 13 वर्षीय कक्षा 5 के छात्र आरव सिंह फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे हुए सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन के 10 प्रश्नों का बेबाकी से दो राउंड तक जवाब देते दिखा। कुल 16 प्रश्नों में 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर 3 लाख 50 हजार रूपए जीतकर इतनी कम उम्र में उत्तर प्रदेश के कौन बनेगा करोड़पति के पहले विजेता बन गये है। हालांकि 10 जनवरी को ही मुंबई में इनका ऑडिशन हो चुका था। आरव सिंह के हर प्रश्नों का उत्तर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी आरव सिंह के प्रतिभा के कायल हो गए । इस गेम सो में पहुंचने वाले तराई क्षेत्र के पहले छात्र भी हैं ।और इतनी कम उम्र में यूपी के पहले विजेता भी हैं ।उनकी इस सफलता से शिक्षा क्षेत्र से पूरी तराई के साथ उनके गांव उनके क्षेत्र उनके अपनेअपने आप को गौरवानवित महसूस कर रही है । सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 16 के लिए 2 सितंबर 2024 को आरव ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 10 जनवरी को ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था। आरव अपने माता रीना सिंह पिता रसल रघुवंशी और बड़ा भाई अथर्व रघुवंशी के साथ ऑडिशन देने के लिए मुंबई गए थे। वहां जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फस्ट टेस्ट फिंगर राउंड में उनका चयन हॉट सीट पर बैठने के लिए हो गया । आरव सिंह ने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मान रहा है।उन्होंने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से खूब बातें भी की और अपनी हाजिर जवाबी से वह सेट पर सबको खूब हंसाते रहे ।आरव बताते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता व भाई का बड़ा योगदान रहा।यह लोग हमेशा ही हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं ।आरव अपने मातापिता के साथ अपने कुछ सहयोगी और परिवार के साथ सोनी चैनल पर अपना शो बहुत ही दिलचस्पी के साथ देख रहे थे ।अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह फुले नहीं समा रहे है ।आरव अपने माता-पिता के साथ बहराइच में रहते हैं। जहां उनके माता-पिता शिक्षक हैं और उनके भाई नवोदय विद्यालय के छात्र हैं। अमिताभ बच्चन से हुई बातों को जानने के लिए आरव के पास शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है । महज 13 साल के आरव कक्षा 5 के छात्र हैं उनके पिता रसल रघुवंशी कैसरगंज के कंपोजिट विद्यालय बगहिया में शिक्षक हैं मां रीना सिंह वहीं प्राइवेट विद्यालय में प्रधाना अध्यापिका है ।रसल रघुवंशी बताते हैं आरव प्रतिभा का धनी है। इसीलिए बीते गुरुवार को आरव को बहराइच एसएसपी रामनयन सिंह और विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सम्मानित किया ।इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 29 जनवरी से शुरू हुई थी और 1 फरवरी को अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठने का मौका मिला था । आरव के दादा राम अचल सिंह क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और बड़े पिता राहुल रघुवंशी प्राइवेट शिक्षण संस्थान चलाते हैं। बड़ी माता वंदना सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। आरव की शिक्षा एलकेजी से दो तक बहराइच के साथ सर सैयद इंटरनेशनल स्कूल कैसरगंज में हुई और पांचवी की पढ़ाई बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर में हो रही है।
आजमगढ़: निजामाबाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया
निजामाबाद ( आजमगढ़)।वादी द्वारा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त रुहुल्लाह पुत्र गुलाम रसूल निवासी रौता थाना कुमारखंण्ड जनपद मद्धेपुरा (बिहार) द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 271/24 धारा 363/366 IPC बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की बरामदगी, बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रुहुल्लाह पुत्र गुलाम रसूल निवासी रौता थाना कुमार खंण्ड जनपद मद्धेपुरा (बिहार) उम्र 21 वर्ष को असनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़: ससुराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
निजामाबाद ( आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी धनेजपट्टी गांव में ससुराल आये युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतक के पिता ने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। अम्बेडकर नगर जिला के जैतपुर थाना में पड़ने वाले चैनपुर गांव निवासी सुरेंद्र बनवासी(25) पुत्र मित्ता बीते मंगलवार की शाम अपने ससुराल अहरौला थाने के खजुरी धनेजपट्टी गांव में अपनी पत्नी निर्मला से मिलने गया था। शव लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह मृतक की पत्नी ने फ़ोन कर बताया कि सुरेन्द्र की हालत बहुत गंभीर है। परिजन खजुरी धनेजपट्टी गांव पहुंचे और आनन-फानन में सुरेंद्र को सीएचसी अहरौला लेकर गये। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल गये।डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। दो बेटियों का पिता था। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।बड़ी संख्या में परिजन थाने पर पहुंचे। वहीं मृतक के पिता मित्ता बनवासी ने संदिग्ध हालात में मौत का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार है। मौके पर चैनपुर गांव के पूर्व प्रधान कृपाशंकर यादव व बड़ी संख्या में बनवासी समाज के लोग शव को थाने पर लेकर पहुंचे थे।
आजमगढ़: साइबर थाना द्वारा मुबारकपुर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
निजामाबाद (आजमगढ़)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट द्वारा निम्न साइबर अपराधों के प्रकार व उससे बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। बताया कि किसी को भी अपने बैंक/एटीएम की गोपनीय पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।किसी भी ई-कामर्स कम्पनी का डिलिवरी प्राप्त करते समय डिलिवरी कोड देना होता है, कोड को देनें से पूर्व पूरा मैसेज अवश्य पढें कि जो कोड आपके मोबाइल पर आया है वह सम्बन्धित का डिलिवरी कोड ही है कि कहीं कोई साइबर फ्राड से संबंधित ओटीपी तो नहीं है।डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आपके पास आता है तो आप अलर्ट हो जाए क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनाए ताकि वह स्ट्रांग रहे और कोई हैक न कर सके। किसी भी आनलाइन गेम को खेलते समय अपने ईमेल एवं पासवर्ड को अपने साथ खेल रहे प्लेयरों के साथ शेयर ना करें। और अंत में साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्राड हो जाता है तो तत्काल सहायता हेतु *साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें या फिर साइबर अपराध की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्ज करायें या अपने नजदीकी साइबर थाना/साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
आजमगढ़: मनरेगा के 19 साल पूरे होने पर किसान-मज़दूर संगठनों ने श्रम एवं रोज़गार उपायुक्त, आज़मगढ़ को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा मज़दूरी को 237 रुपए से बढ़ाकर 800 रुपए करने की मांग की मनरेगा योजना के 20वें साल में चलेगा काम दो जागरूकता अभियान

निजामाबाद (आज़मगढ़) । मनरेगा योजना के 19 साल पूरे होने पर किसान मज़दूर संगठनों ने श्रम एवं रोज़गार उपायुक्त, आज़मगढ़ राम उदरेज यादव को ज्ञापन सौंपा। किसान-मज़दूर संगठन मनरेगा योजना के 20वें साल में कार्यान्वयन और पारदर्शिता के लिए साल भर गांव-गांव में काम दो जागरूकता अभियान चलाएंगे। मज़दूर-किसान नेताओं ने कहा कि मनरेगा भारत सरकार का रोज़गार देने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। मनरेगा योजना ने देश की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मज़बूती देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। मनरेगा ने मज़दूरों को जो ताकत दी है उससे न केवल गांव बल्कि राष्ट्र सशक्त हुआ है। ऐसे में इतनी महत्वपूर्व योजना के बजट में कटौती देश की प्रगति में बाधक होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मनरेगा मज़दूरी दर, न्यूनतम मज़दूरी दर से भी कम है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए मज़दूरी 800 रुपए की जाए। मज़दूर-किसान नेताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों के मैदान, सड़कों, तालाबों और नहरों का मनरेगा के अंतर्गत निर्माण किया जाए। किसान नेता राजीव यादव, जागृत समाज संगठन के राज शेखर, सोशलिस्ट किसान सभा आज़मगढ़ नगर प्रभारी अवधेश यादव, एनएपीएम से अधिवक्ता विनोद यादव, सतीश प्रजापति और राजेश प्रजापति ने ज्ञापन सौंपा।
आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने किया एल आई यू आफिस का किया वार्षिक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने किया एल आई यू आफिस का किया वार्षिक निरीक्षण आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने एल आई यू आफिस का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, प्रभारी एल आई यू उपस्थित रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। जिसमें प्रविष्टिया पूर्ण मिली। पुलिस अधीक्षक ने प्रचलित पत्रवालियों जिसमे आपराधिक सक्रियता प्रविष्टिया पूर्ण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त दयालपुर मोड़ से किया गिरफ्तार
गंभीरपुर पुलिस ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को दयालपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 31 जनवरी को वादिनी द्वारा थाना गंभीरपुर पर जाकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री को 27 जनवरी की रात्रि करीब 01.00 बजे सचिन पुत्र कैलाश निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर व सुनील पुत्र महेन्द्र निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा भगा ले जाने व उलाहना देने पर सचिन तथा सुनील के परिजनों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। उ0नि0 संदीप दूबे हमराही पुलिस बल के साथ वांछित सचिन पुत्र कैलाश को दयालपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को खरेवां मोड़ से किया गिऊ
निजामाबाद ( आजमगढ़) । सरायमीर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वादिनी ने २७ जनवरी को सरायमीर थाने पर लिखित तहरीर दिया कि वादिनी की नाबालिग पुत्री जो स्कूल पढने गयी थी अभी तक वापस नहीं आयी जिसकी इधर-उधर तलाश किया गया लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल रहा हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त संजय पुत्र रामू कोरी सा0 मेहरबान नगर कालोनी, मोहमदिआर थाना नानपारा, जनपद बहराइच उम्र करीब 19 वर्ष को खरेवा मोड से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।