बेंगलुरु का विधान सौधा पर्यटकों के लिए खुलेगा,फरवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी विधान सौधा की पर्यटन यात्रा
![]()
बेंगलुरु: जल्द ही पर्यटकों के लिए खुलने वाला है कर्नाटक विधान सभा (विधान सौधा) के द्वार। अब बेंगलुरु में स्थित विधान सौधा के अंदर पर्यटक प्रवेश कर सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ही राज्य के पर्यटन मंत्री एचके पाटिल ने बताया कि पर्यटक और टूर ऑपरेटरों के लिए विधान सौधा के द्वार खोल दिये जाएंगे।लेकिन कब से? विधान सौधा के कौन से क्षेत्रों में पर्यटकों के जाने की अनुमति होगी? आइए विस्तार से इस बारे में जान लेते हैं.
मीडिया रिपोर्ट में एचके पाटिल के हवाले से बताया गया है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में बेंगलुरु के विधान सौधा को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेंगलुरु का विधान सौधा एक पर्यटन स्थल है। जो लोग कर्नाटक इंटरनेशनल ट्रैवल एक्सपो (KITE) में हिस्सा लेने के लिए आएंगे, वे विधान सौधा के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।
यह एक्सपो 26 फरवरी से शुरू होगा, जो 3 दिनों तक चलेगा। इस एक्सपो में आने वाले मेहमान विधान सौधा के एसेंबली और काउंसिल हॉल, गैलरी और विधान सौधा के कॉरिडोर में घूम सकेंगे। बताया जाता है कि बेंगलुरु इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर में KITES का आयोजन होगा, जिसमें 400 से ज्यादा खरीदार और विक्रेता, 150 से ज्यादा एग्जिबिटर्स और करीब 25 देशों के सदस्यों ने इसके लिए रजिस्टर किया है।
पाटिल ने आगे बताया कि विधान सौधा की गैलरी में कर्नाटक की ऐसी कई प्रतिष्ठित लेकिन कम लोकप्रिय जगहें हैं, जो कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रह चुका है, की तस्वीरें भी देखने को मिलेगी। इस साल KITES का दूसरा संस्करण आयोजित होने वाला है। इससे पहले साल 2019 में KITES का पहला संस्करण आयोजित हुआ था।
आमतौर पर इसे हर साल आयोजित किया जाना चाहिए लेकिन बीच में कोरोना महामारी की वजह से कुछ साल इसका आयोजन नहीं हो पाया था। अब से इसे हर साल आयोजित किया जाएगा, जो न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि राज्य के GDP को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।
Feb 09 2025, 10:30