यूपी में अलग- अलग स्थानों पर पांच की हत्या, मर्डर के नाम पर रहा गुरुवार
लखनऊ । यूपी में अलग- अलग जिलों में पांच की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सभी को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कहीं पर सिर कूंचकर तो कहीं लाठी डंडों से तो कहीं पर गोली मारकर हत्या की गई है। गुरुवार का दिन हत्याओं के नाम रहा।
![]()
लाठी डंडों और शराब की बोतल से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट
लखनऊ । जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहा गांव में बुधवार की रात अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम से प्रसाद ग्रहण कर लौट रहे व्यक्ति को तीन लोगों ने मिलकर पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गए। उक्त गांव निवासी भूपेंद्र सिंह (45) पुत्र जयशंकर सिंह की देर रात गांव के बाहर सुनसान स्थान पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे और शराब की बोतलों से सिर पर वार करके हत्या कर दी। भूपेंद्र सिंह बुधवार की रात में गांव से एक अखंड रामायण कार्यक्रम से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोग घात लगाकर हमला बोल दिया। इसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सुनसान स्थान पर खून से लथपथ हालत में मिले
घर लौटने में देर होता देखकर परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो वह सुनसान स्थान पर खून से लथपथ हालत में मिले। सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले गुरुवार को बात करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मौत कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लोनी में युवक को घर बुलाकर रॉड से हमला कर हत्या
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की घर बुलाकर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। मृतक ब्याज पर रुपये देने का काम करता था। इसके अलावा दूसरी घटना में किराएदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मकान मालिक को गोलियों से भून डाला। मकान मालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि थाना लोनी को 112 के द्वारा सूचना मिली कि शौकिन पुत्र मजीद की हत्या फारुख पुत्र इलियास ने कर दी है । इस सूचना पर थाना लोनी पर तत्काल सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में फारुख ने बताया है कि उस पर शौकिन के पैसे बकाया थे। किसी कारण से वह दे नहीं पा रहा था । जिस कारण उसके द्वारा शौकिन को अपने घर पर बुलाया गया तथा पहले उसको शराब पिलाई और फिर लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी । दूसरी घटना में जानकारी सूचना मिली कि पिन्टू पुत्र सतवीर ग्राम सिरोली को पडोसी द्वारा गोली मारी गयी है सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर जांच में यह तथ्य प्रकाश में आता है कि पिन्टू को पड़ोस में रहने वाले किराये के मकान में रह रहे मोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारी है । इसमें पिन्टू का यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थिती अभी स्थिर है। इस सम्बन्ध में परिवारजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है । तथा मोनू व अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घर के बाहर युवक की सिर कूंचकर हत्या, पुलिस मौके पर
कानपुर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के भौतीखेड़ा गांव स्थित एक घर के बाहर गुरुवार सुबह शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मूलरूप लखना थाना सहार जनपद औरैया का रहने वाला बालगोविंद (42) बीते एक साल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भौतीखेड़ा स्थित अपने ससुराल में रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक शराब पीने का लती था
पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक शराब पीने का लती था। बुधवार रात भी पति पत्नी और ससुरालियों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। सुबह जब परिजनों ने देखा तो मृतक का शव घर के बाहर बने चबूतरे पर पड़ा हुआ था। उसे देख चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों व गांव के उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जिनके साथ बालगोविंद अक्सर वक्त बिताता था। सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बलिया में जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या
बलिया जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम को एक पक्ष ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में मां-बेटे समेत चार लोग घायल हो गये। चाचा-भतीजे की मौत हो गई है। डबल मर्डर की इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। खरीद निवासी मोतीचंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। वहीं, विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर सौ मीटर की दूरी पर है।
दोनों पक्षों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा
दोनों पक्षों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ माह पहले दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कई बार विवाद भी हुआ, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने चार्जशीट लगाई थी। आरोप है कि बुधवार की देर शाम रामजीत के पक्ष ने दूसरे पक्ष के भवानी मंदिर खरीद स्थित घर पर चढ़कर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमलावरों को जो जहां मिला, उसे बुरी तरह पीटा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। इधर, आस-पास के लोगों ने घर और दरवाजे पर लहुलूहान पड़े एक पक्ष के मोती चंद यादव (60) पुत्र इंद्रदेव, पंकज यादव (24) पुत्र अक्षय कुमार, अनिल यादव (42) पुत्र कोमल यादव तथा गीता देवी (55) पत्नी अक्षय कुमार को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गंभीर रूप से घायल पंकज तथा उसके चाचा अनिल यादव की मौत हो गयी। उधर, घटना के बाद बड़ी संख्या में आस-पास के थानों की भी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। एसपी ओमवीर सिंह ने गुरुवार सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम आठ बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिकन्दरपुर अन्तर्गत ग्राम खरीद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के बीच कई सालों से पुराना जमीन का विवाद चल रहा है। जिस पर न्यायालय का स्थगन आदेश भी पारित है व प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। पूर्व में भी लगभग एक महीने पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।
दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत किया गया था
उसमें दोनों ही तरफ से अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप पत्र भी न्यायालय भेज दिया गया था। वर्तमान में यह बात सामने आई है कि मारपीट में एक पक्ष के रामजीत यादव व उनके पुत्र निरंजन यादव, नीरज यादव, मनीष यादव व अन्य लोगों के द्वारा घर में घुसकर पीड़ित पक्ष जो खाना खाकर आराम कर रहे थे, उनके ऊपर हमला किया गया। पिड़ित पक्ष के कुल चार लोग घायल हो गए थे। पंकज यादव को जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में जाते समय मौत हो गई। बाकी तीन लोगों को मऊ रेफर किया गया था। उसमें दो लोग गीता देवी व मोतीचन्द का उपचार चल रहा है। जबकि अनिल यादव की इलाज के दौरान मऊ के एक निजी हास्पिटल में मौत हो गई। एसपी ने कहा कि परिजनों से वार्ता की जी रही है। तहरीर मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
Feb 07 2025, 09:45