दालान में रात्रि में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या
बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग धर्मपुर गांव में एक अधेड़ की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी । जब उस समय वह सो रहे थे। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मुरली झा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई गई है। जारंग धरमपुर गांव निवासी मुरली झा घर पर ही रहकर घर गृहस्थी देखते थे। परिजनों का कहना है कि वह हमेशा अपने मवेशी के देखभाल के लिए दलान में सोते थे।
अज्ञात अपराधियों ने की हत्या
बुधवार की सुबह उनकी पत्नी दलान में गई तो पति का शव खून से लथपथ बिछावन पर ही पड़ा मिला। `पति के शव को खून से लथपथ देखकर पत्नी जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगीं। सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
हत्या की घटना से लोग स्तब्ध थे
मुरली झा की बेरहमी से हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोग इस घटना से काफी स्तब्ध थे तथा पुलिस से फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाने की मांग करने लगे। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे सिर पूरी तरह फट गया था तथा आंख पर भी गम्भीर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही:
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत मुरली झा काफी सरल स्वभाव के थे। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। मृत के दो पुत्र हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। एसडीपीओ सदर 2 ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी।
2 hours and 30 min ago