जिले में चार एकड़ में बनेगा 'फिश मॉल' , फिश मॉल में मछलियों की विभिन्न प्रजातियां होगी
हाजीपुर
मुख्य सचिव ने जिले के विकास योजनाओं की अपडेट की जानकारी ली
मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव की बैठक के तुरंत बाद डीएम ने जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैशाली जिले में चार एकड़ भूमि पर फिश मॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को गोरौल के अंचलाधिकारी को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि जिला में फिश मॉल के निर्माण हो जाने से न केवल मतस्य क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अन्य लोगों को भी इसमें रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। फिश मॉल के बन जाने से रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी। जिलेभर में मछली पालन से जुड़े व्यवसायियों को एक मंच मिलेगा, जहां वे अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। मछलियों की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी और बिक्री से पर्यटक भी आकर्षित होंगे।
विभिन्न विभाग के योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश
सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने धान की अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में ज्ञात हुआ कि लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 52% धान की अधिप्राप्ति हुई है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित ई केवाईसी तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
15013 सोलर लाईट लगाया गया
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कुल लक्ष्य 41040 के विरुद्ध 15013 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुके हैं। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की 171 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। महुआ, लालगंज, बिदुपुर, पातेपुर, सहदेई बुजुर्ग और जंदाहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन का जीर्णोद्धार कर कराया जा रहा है।
6 hours ago