/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz साई कॉलेज में ईव्हीएम का डिमॉस्ट्रेशन कर शत-प्रतिशत मतदान का किया आह्वान Raipur
साई कॉलेज में ईव्हीएम का डिमॉस्ट्रेशन कर शत-प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का डेमॉस्टेशन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से जय प्रकाश नारायण राय, शालिनी शर्मा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति का पार्षद और महापौर के लिए दोनों का मतदान एक ही ईव्हीएम से करना है। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है, इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करना है। आपके मतदान से ही श्रेष्ठ जन प्रतिनिधि का चयन होगा। कार्यक्रम के दौरान स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

BJP मेयर कैंडिडेट के जाति मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बसपा प्रत्याशी ने वापस ली याचिका

बिलासपुर-  नगर निगम बिलासपुर के भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण मामले में आज हाईकोर्ट की सिंगल बैंच में सुनवाई हुई. इस दौरान याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली. याचिका में गलत प्रतिवादी बनाने की वजह से याचिका वापस ले लिया.

बता दें कि बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति मामले पर याचिका लगाई थी. याचिकाकर्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर की जगह इलेक्शन ऑफिसर को प्रतिवादी बनाया था. जस्टिस बीडी गुरु की बैंच में मामले की सुनवाई हुई. इसमें विड्रॉल विथ लिबर्टी के तहत याचिका वापस ले ली गई. अब समान आधार पर फिर से याचिका लगाई जा सकती है.

बता दें कि पूजा विधानी को भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने एवं नामांकन दाखिल होने के बाद से जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने सवाल उठाया था. कांग्रेस ने इस मामले में उनके जाति प्रमाण पत्र को आंध्रप्रदेश का बताते हुए छत्तीसगढ़ में मान्य नहीं होने की बात कही थी. इस संबंध में निर्वाचन आयोग के समक्ष आपत्ति की गई थी. निर्वाचन आयोग ने आपत्ति को निरस्त कर दिया था. इसके बाद अधिवक्ता लवकुश साहू के माध्यम से बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने याचिका लगाई थी. पेश याचिका में भाजपा महापौर एल पदमजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज आरओ द्बारा नहीं दिए जाने की बात कही गई थी. अर्जेंट हियरिग का केस फाइल करते हुए दस्तावेजों की मांग की गई थी.

साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालोद, रायपुर और गरियाबंद से 9 आरोपी गिरफ्तार, 10 राज्यों में कर चुके हैं ठगी

बालोद- सायबर ठगी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 10 राज्यों में ठगी करने वाले 10 आरोपियों को बालोद, रायपुर और गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी सायबर ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट को खोलने और उसे बेचने का काम करते थे. बालोद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन और एसपी एस. आर. भगत के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस और सायबर सेल ने यह संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों से 3.19 लाख रुपए जब्त किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बालोद पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के खाताधारकों की जांच की. इस दौरान पता चला कि इन अकाउंट में देश के अलग-अलग राज्यों से साइबर ठगी के कुल 3,19,145 रुपये जमा किए गए थे. 10 म्यूल अकाउंट में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए खाते का इस्तेमाल करना और ठगी की रकम होना पाया गया. वहीं दूसरे राज्यों में इन खातों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज भी किया गया था. जांच में यह भी सामने आया कि कई खातों में एक से अधिक बार ठगी के पैसे जमा होने की पुष्टि हुई. आरोपियों द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वे जानबूझकर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहे थे.

ये आरोपी पकड़े गए :-

  1. उमेश कुमार निषाद (ग्राम हीरापुर, बालोद)
  2. अभिषेक चौरे (ग्राम तरौद, बालोद)
  3. जितेन्द्र कुमार (ग्राम हर्राठेमा, बालोद)
  4. खिलेन्द्र रायपुरिया (जवाहरपारा, बालोद) खाता उपलब्ध कराने वाले संवर्धक/ब्रोकर:
  5. नारायण सोलवंशी उर्फ बबलू (संजय नगर, बालोद)
  6. उत्कर्ष गुप्ता (इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर)
  7. करण यादव (नवापारा, राजिम)
  8. हिमांशु ईसरानी (नवापारा, राजिम)
  9. अजमल रजा उर्फ बाबर (रायपुर रोड, राजिम)


पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2),(ए), 111 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है. इन सभी से पूछताछ की गई. पुलिस अब अन्य म्यूल खाताधारकों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

 

सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर महंत ने दी सफाई, कहा- त्वरित आ रही प्रतिक्रिया हास्यास्पद…

कोरिया- टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने का बयान देकर प्रदेशभर में सिसायी हलचल पैदा करने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. महंत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके (सिंहदेव) नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे कहने पर इतनी जल्दी में जो उल्टी-सीधी प्रतिक्रिया आई है, वह हास्यास्पद है. 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मनेंद्रगढ़ में अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने अपने बयान को लेकर स्पष्ट किया कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस नेतृत्व का हिस्सा हैं, उसमें मैं भी हूं, भूपेश बघेल भी हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी हैं. हमने पिछला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था.

डॉ. महंत ने कहा कि क्षेत्र के नगर निगम-नगर पालिका में टीएस सिंहदेव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. जब विधानसभा-लोकसभा के चुनाव होंगे, जब प्रदेश स्तर का चुनाव होगा, तो टीएस सिंहदेव, जो प्रदेश नेतृत्व का हिस्सा हैं, उनके नेतृत्व में (भी) चुनाव होगा. मैने यह तो नहीं कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा, भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा. मैने तो यह भी नहीं कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव होगा.

सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी….

रायपुर-  छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है. सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने आदेश पत्र जारी कर छुट्टियों की घोषणा की है.

जारी आदेश के मुताबिक, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त 2025, महाष्टमी पर 30 सितंबर 2025 और दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश रहेगा. हालांकि, यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों के लिए लागू नहीं होगा.

लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज कल से : आज 6 टीमों के दिग्गज खिलाड़ी पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी को होने जा रहा है, जो 17 फरवरी तक चलेगा. आज सभी 6 टीमों के 60 से अधिक खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे. संभवतः छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीम शाम को अभ्यास करेगी. आईपीएल की तर्ज पर दर्शकों को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी, जिसमें तमन्ना भाटिया, आयुष्मान खुराना और हार्डी संधू धमाकेदार परफॉर्मेंस करेंगे.

लीजेंड 90 लीग के लिए पिच को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा लंबी घास को भी मशीन के जरिए काटा जा रहा. मैदान के चारों और लाइट सिस्टम लगाया जा रहा है. लीग टूर्नामेंट से पहले व्यवस्था को बेहतर कर लिया गया है. कई हजार नई सीटें लगाई गई है. बता दें कि सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था शहर के भीतर की गई है. क्रिकेट जगत के कई पूर्व अनुभवी सितारे प्रशंसकों को रोमांचित करते नजर आएंगे.

15 ओवर का होगा मैच

अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मैच निर्धारित होने के कारण टूर्नामेंट क्वालीफायर की ओर बढ़ेगा और 17 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में समाप्त होगा. डबल-हेडर मैच में पहला मैच शाम 4 बजे से रात 7 तक चलेगा, जिसके बाद दूसरा मैच रात 7 के बाद रात 10 तक चलेगा. एक मैच लगभग तीन घंटे का होगा. लीजेंड 90 लीग में 90 बॉल अर्थात 15 ओवर का मैच होगा. क्रिकेट का नया फार्मेंट रायपुर में देखने को मिलेगा. सभी टीम 6 मैच खेलेगी. 15 ओवर का मैच होने से यह क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, स्टेडियम में भी ऑफलाइन खरीद सकेंगे

लीजेंड 90 लीग में दर्शकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले दिन के लिए टिकट खरीदी जा रही है. स्टेडियम में ऑफलाइन भी टिकट मिलेगी. आयोजक द्वारा टिकट की व्यवस्था बनाई जा रही है. ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक टिकट को स्कैन करवाकर सीधे स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. मैच के दौरान इस बार दर्शकों के लिए खाने की सुविधा नहीं रहेगी. पानी साथ में लेकर आना होगा.

जानिए क्या है टिकट का रेट

हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों ने ऊपर की सीट को ज्यादा बुक किया है. लीग में सबसे सस्ती टिकट 100 रुपए है तो वहीं अधिकतम कीमत 1000 रुपए है. ऊपर की ओर सीट 100 में मिलेगी तो वहीं लोअर सीट का टिकट 250 रुपए में मिलेगा. सिल्वर 500 और गोल्ड टिकट की कीमत 750 रुपए रखा गया है. प्लेटिनम टिकट का रेट 1000 रुपए तय किया गया है. स्टेडियम में ऊपर और लोअर सीट की बुकिंग अधिक बताई जा रही है. अधिक से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे इसलिए लीग मैच की टिकट को सस्ती रखी गई है.

ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे देंगे परफॉर्मेंस

गुरुवार को लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, साथ ही गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम, हार्डी सन्धु जैसे सितारे व छालीवुड के सितारे परफॉर्मेंस देंगे. आईपीएल की तर्ज पर लोगों को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी.

खैरागढ़ के जंगल में बाघ की दस्तक, वन विभाग ने लोगों को जंगल में अनावश्यक घूमने से किया मना…

खैरागढ़- खैरागढ़ वन मंडल में बाघ की मौजूदगी देखने को मिली है. इसके साथ ही वन विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. बाघ और इंसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को अनावश्यक जंगल में घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

दरअसल, खैरागढ़-डोंगरगढ़ के जंगलों में बीते कई दिनों से बाघ की आहट थी. इलाके में कई जगह बाघ के पद चिन्ह देखे गए थे, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से बाघ किसी को दिखाई नहीं दिया था. लेकिन 3 फरवरी को जंगल में बाघ को देखे जाने की मजदूरों द्वारा पुष्टि किए जाने पर वन विभाग ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बाघ अभी जंगल के अंदर है, और उसकी हर गतिविधि पर ड्रोन कैमरों और गश्त टीमों के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है.

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी जरूरी कारण के जंगल में न जाएं. अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से जंगल में घूमते पाया गया, तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम बाघ और इंसान दोनों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

बता दें कि खैरागढ़ और डोंगरगढ़ के जंगल का जैव विविधता से भरपूर हैं. 1990 तक यहाँ कई बाघों का निवास था. इस क्षेत्र में समुदाय आधारित संरक्षण के माध्यम से वन्यजीवों के लिए एक सुरक्षित आवास फिर से तैयार किया जा सकता है. यदि स्थानीय समुदाय को संरक्षण प्रयासों में शामिल किया जाए, तो खैरागढ़ को एक आदर्श वन्यजीव आवास क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है, और साथ ही यहां इको-टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जा सकता है.

ग्रामीणों के लिए जरूरी हिदायत

खैरागढ़ डीएफओ आलोक तिवारी ने ग्रामीणों के लिए जरूरी हिदायत जारी करते हुए कहा कि रात के समय बाहर न निकलें. अकेले या सुनसान इलाकों में न जाएं. अगर बाघ दिखे या उसकी मौजूदगी के संकेत मिलें, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें. इसके साथ अफवाह फैलाने से बचें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.

हाईकोर्ट में घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई : पुणे में रहने वाले देवर-देवरानी पर लगे आरोप को किया खारिज, नाम हटाने के दिए निर्देश

बिलासपुर- बिलासपुर उच्च न्यायालय में आज घरेलु हिंसा मामले में सुनवाई हुई. जिसमें देवर विशाल और उनकी पत्नी पर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों को खारिज कर दिया गया है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर दोनों का नाम हटाने के निर्देश दिया है. मामले में शिकायकर्ता ने पति के साथ देवर और देवरानी पर घरेलु हिंसा करने का आरोप लगाया था. कई आवेदन खारिज होने के बाद आज हाईकोर्ट से दोनों को राहत मिली है. 

दरअसल, बिलासपुर नगर निगम में कार्यरत विकास चौरसिया और सिम्स अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ जागृति तिवारी, दोनों पहले से तलाकशुदा है. मुलाकातों के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. दोनों ने दूसरी शादी रचा ली. लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई. आए दिन झगड़े होते रहते थे. जिसके बाद जागृति ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट में पति विकास के साथ देवर-देवरानी पर घरेलु हिंसा का आरोप लगते हुए परिवाद प्रस्तुत किया.

कोर्ट ने नोटिस मिलने के बाद शिकायतकर्ता के देवर विशाल ने आवेदन जमा किया. जिसमें बताया गया कि वह और उनकी पत्नी दोनों पुणे में रहते हैं. माता के निधन की दुखद खबर मिलने पर बिलासपुर गए थे. इसके अलावा सालभर में बमुश्किल ही बिलासपुर जाना होता है. हमने किसी भी प्रकार की प्रताड़ना में शामिल नहीं हैं. लेकिन जेएमएफसी ने आवेदन खारिज कर दिया. इसके बाद सेशन कोर्ट से भी विशाल की अपील खारिज हो गई. दो अपील खारिज होने के बाद  पीड़ित विशाल ने एडवोकेट के माध्यम से हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन प्रस्तुत किया.

जिसमें कोर्ट को बताया गया कि घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 – 2 में स्पष्ट है कि जब संयुक्त रूप से रहते हुए साझा गृहस्थी होती है तब इस प्रकार का अपराध दर्ज हो सकता है. और इस मामले में दोनों ही आरोपी सुदूर पुणे में रहकर नौकरी करते हैं. उनका बिजली बिल और आधार कार्ड भी महारष्ट्र का है. पूरे मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शिकायकर्ता जागृति तिवारी को नोटिस जारी कर विशाल और उनकी पत्नी का नाम कार्रवाई से हटाने का निर्देश दिया है.

आबकारी विभाग ने निकाय चुनाव के बीच पकड़ी 20 लाख की शराब, तस्कर गिरफ्तार

कवर्धा- आबकारी विभाग और कवर्धा पुलिस की संयुक्त टीम को शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता मिली है. 20 लाख रुपए से अधिक की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब ट्रक में भरकर आ रही थी. जिसे नगरीय निकाय चुनाव में खपाए जाने की आशंका जताई जा रही है. यह मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है. 

जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में शराब भरकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है. आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात नाकेबंदी कर शराब तस्कर को पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश जमरे और इंदौर का रहने वाला बताया. ट्रक पर MP09GH5531 नंबर लिखा हुआ था. 

पुलिस को चेकिंग में ट्रक में से 393 पेटी देसी शराब और 100 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. आरोपी राजेश जामरे को धारा 34(1)क, 34(2) 36,59 (क) के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को लिखा पत्र, मतदान के दिन छुट्टी देने की मांग

रायपुर-  छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पत्र लिखकर मतदान के दिन मंत्रालय सहित रायपुर क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है.

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, रायपुर क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान होना है. इस दिन नगरीय निकाय क्षेत्रों में छुट्टी घोषित है. मंत्रालय और अन्य नवा रायपुर स्थित कार्यालय नगरीय निकाय क्षेत्र से बाहर है. मंत्रालय एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी नगरीय निकाय क्षेत्र के निवासी मतदाता हैं, इसलिए मतदान के दिन मंत्रालय सहित नवा रायपुर अटल नगर के कार्यालयों में भी अवकाश घोषित किया जाए. छुट्टी होने से अधिकारी-कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.