दो डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग, तीन जिंदा जले
लखनऊ । यूपी के हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर कानपुर सागर हाईवे पर दो डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते दोनों आग का गोला बन गए। घटना में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दोनों के खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर 15 किमी लंबा जाम लग गया। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
![]()
कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा दूसरा ट्रक सामने से टकरा गया
मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला सीतापुर के थानाक्षेत्र सिंधौली के ग्राम रेवरीपुरवा निवासी पंकज , हसनापुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी हेल्पर अनिल के साथ कानपुर की ओर से महोबा गिट्टी लेने जा रहा था। उसमें चालक का साला थाना लहपुर के गांव कुंभारनपुरवा निवासी कपिल समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था। छिरका गांव के पास कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा दूसरा ट्रक सामने से टकरा गया।
उलरापुर गांव निवासी कुंवर राजपूत घायल हो गए
ट्रक में सवार उन्नाव जनपद के थाना हसनगंज के नेवलगंज गांव निवासी चालक विकास यादव व हेल्पर हसनगंज थानाक्षेत्र के उलरापुर गांव निवासी कुंवर राजपूत घायल हो गए। दोनों ट्रकों में सवार लोग केबिन में फंस गए। तेज धमाके के साथ टकराने से दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में पंकज उसका साला कपिल व दूसरे ट्रक के खलासी कुंवर राजपूत की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम को भेज दिया है।
मप्र सीमा पर यात्री बस पलटी, छह सवारियां घायल
झांसी- मऊरानीपुर राजमार्ग पर मध्य प्रदेश सीमा के समीप यात्री बस राहगीरों को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मध्य प्रदेश के बॉर्डर के नाराई चौकी पहुंची
मंगलवार की सुबह तड़के झांसी से मऊरानीपुर की ओर जा रही बस एमपी 36 पी 0249 जैसे ही झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित भगवंतपुरा से निकलकर मध्य प्रदेश के बॉर्डर के नाराई चौकी पहुंची। तभी सामने से आ रहे राहगीरों को बचाने के प्रयास में मोड़ पर ही बस पलट कर खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार धन्नू, पार्वती, बसंती, कुसुम निवासी मध्य प्रदेश के लिधौरा जिला टीकमगढ़ ओर मोहन तथा सपना निवासी जतारा घायल हो गए।
सभी का इलाज करवा दिया गया
सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को पास के अस्पताल भिजवा कर उपचार कराया।सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 लोगों को हल्की चोट आई है। सभी का इलाज करवा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
Feb 04 2025, 19:57