शारदाबा विद्या मंदिर ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर रैली निकाली
शारदाम्बा विद्या मंदिर ताराटांड़ झुमरी तिलैया ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अपने ड्रम वादक के साथ एक विशाल रैली निकाली जो ताराटांड़ होते हुए सोना पट्टी से झंडा चौक से स्टेशन के सामने से जवाहर टाकिज होते हुए सभी बच्चे भारत माता की जय वंदे मातरम्, सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें आदि का नारा लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे । वहां यह रैली सभा में तब्दील हो गया। बच्चों ने अपने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी पर भाषण दिया। विद्यालय के सचिव अशोक कुमार चौरसिया ने नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पण किया। बच्चों के साथ शिक्षक के रूप में सूरज सर, विनोद सर, शिवशंकर सर, विनित सर आदि ने भी पुष्पांजलि दिया। तत् पश्चात सभी डाक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के पास पहुंच कर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहें का नारा लगाया। बच्चों में विद्यालय की ओर से मिठाईयां बांटी गई।कक्षा पंचम से नवम तक के कुछ बच्चे रैली में सामिल थे। जैसे प्रिंस, सुजीत, प्रियांशु, दीपक, संस्कृति,प्रिया कृतिका ,आर्यन, अमन कुमार,प्युष, अमित, गौरव, रौशन, रागिनी, शालिनी, चांदनी, रोशनी, अराध्या, कोमल शर्मा, अमन, मनीष, नितेश, अभिषेक, अनन्या, अनोखी, पल्लवी, गुनगुन,दीपा, यश, करण, सन्नी, शिवम, नीलू, अंकित, काव्या, नाव्या खुशी, गगनदीप, रिया, पंक्ति, पूनम, ब्यूटी, आकृति, अराध्या, शिवानी,कोमल ,आशि , आरोही रौशन,अंगलाल, शुभम, संस्कार, , विष्णु, अमन यादव, दिनेश, आदित्य, अक्षय आदि। अंत में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस समिति के कुछ पदाधिकारी आकर बच्चों को संबोधित किया और कहा कि आप सभी भी नेता जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने भविष्य और देश को उज्जवल बना सकते हो।
Jan 30 2025, 18:39