बलिया:शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच: बलिया ने गाजीपुर को दी करारी शिकस्त मैन आफ द मैच बने मुरारी
संजीव सिंह बलिया:क्षेत्र के शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सुभाष इण्टर कालेज के प्रागण ने में खेला गया। जिसमें बलिया ने जीत कर गाजीपुर बल्लेबाजी करने का आमन्त्रण दिया। गाजीपुर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुने निधारित २० ओवर में १ विकेट खोकर 114 रन का सामना करते हुवे 3 लक्ष्य रखा। अलीपुर के सराक से मो० आमिर ने चौका और 4 छक्का के योगदान दिया। और उनका साथ देते हुऐ मदद से 44 रनों का 34 संदिप मौर्या ने 16 से पर 23 रन बनाय वही बलिया के तरफ से गेंदबाजी करते हमें अमित ने 4 ओवरों में २२ रन खर्च करके 3 सफलता अर्जित किए जबकि दिपक पाण्डे व आरजु को दो से सफलता प्राप्त हुन्। जवाव में बलिया की टीम 164 रनो का लक्ष्य का पीछा करने की लाजवाब पारी खेली। गाजीपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुवे अमित निषाद ने 4 ओवरों में 29 रन खर्च कर के 4 सफलता अर्जित किए। जिसमे संजय, और सुमित को दो-दो सफलता मिली। आज का मैच का मैन आफ द मैच मुरारी यादव रहे जिन्हें अश्वनी सिंह सोनू के द्वारा मैन आफ द मैच का पुरसकार दिया गया। आज मैच का उद्घाटन अमित सिंह प्रोपटी डीलर रसड़ा के द्वारा फिता काटकर मैच का शुभारम्भ किया गया । आज के मैच में स्कोरींग का कार्य प्रवीण सिंह और राजीव सिंह ने किया और कमेंटेटर चन्द्रशेखर सिंह व शुभम सिंह रहे। जबकी अम्पायर की अभिका हीरालाल सिंह व रघुधन प्रसाद ने निभाया। मैच के दौरान पंडाल अध्यक्ष में आयोजन समिति के सदस्य अध्यक्ष-मैनुदिन अंसारी ,मुकेश सिंह, राजेश सिंह, राजीव सिंह (मुकेश) आशिष सिंह,सालेश्वर सिंह, राजेश यादव. रमेश सिंह, रजनीश सिंह, मोनी सिंह, आलोक सिंह.राकेश कुमार सिंह,अभिषेक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह,राजू सिंह,राहुल सिंह अनूप सिंह डम्पी,वेदप्रकाश सिंह, चंदन सिंह, , अनूप सिंह आदि लोग मौजूद रहें कल दिनांक 29 जनवरी 2025 को फाइनल मैच देवरिया और बलिया के बीच सुबह 11 बजे से खेला जायगा। इस फाइनल मैच के समापन कर्ता उत्कर्ष सिंह 'बिट्टू' के द्वारा किया जायेगा![]()
![]()













राजेश कुमार भारती, श्वेता सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, रीना देवी,राजू देवी,संगीता देवी समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एमडी मिश्रीलाल भारती एवं प्रिंसिपल संदीप सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संविधान के महत्व और इसके निर्माण की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। एमडी मिश्रीलाल भारतीने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को एकसूत्र में बांधने के लिए संविधान की आवश्यकता महसूस हुई। डॉ. बी.एन. राव की अध्यक्षता में प्रारूप समिति ने 2 वर्ष 11 माह और 18 दिनों में संविधान का मसौदा तैयार किया, जिसे संसद में विस्तृत चर्चा के बाद अंगीकृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सराहना करते हुए
बलिया।बैरिया तहसील के ग्रामपंचायत अधिसिजुआ के प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद ने महाकुंभ स्नान करने के लिए पंचायत के सैकड़ो लोगों का समूह लेकर रविवार की शाम अपने गांव प्रयागराज के लिए प्रस्थान किये। गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग महाकुंभ जाते समय भगवान भोलेनाथ व मां गंगा की जयकारा करते हुए प्रस्थान किया। गांव के लोगों ने बताया कि हम लोग अभी तक कभी कोई महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं।मनोज भाई के बदौलत इस बार हम लोग को पहली बार इस दिव्य महाकुंभ का स्नान करने का मौका मिला है। हमे उम्मीद थी कि अयोध्या की तरह सरकार या कोई नेता किसी तरह की योजना चला कर हम लोगों को स्नान करा देंगे, लेकिन हम लोगों के लिए हमारा मनोज भाई ही देवदूत बन कर आया है जो महाकुंभ का स्नान करा कर हमें भी पुप्य का भागी बनाया।
संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा-क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में गणतंत्र दिवस का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह 'तेंगा' के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी।रैली देश भक्ति के ओजस्वी नारों के साथ गुंजायमान होते रघुनाथपुर के हर गली मुहल्ला होते हुए ठेकेदार रमेश बहादुर सिंह के दरवाजे पर बच्चो को प्रभातफेरी के दौरान बच्चों को मिठाई वितरित किए साथ ही गांव के अम्बेडकर जी के संस्थान स्थित मूर्ति पर हाथ में तिरंगा लहराते हुए देश भक्त नारा लगाया वहां भी बच्चों में प्रभातफेरी के दौरान बच्चों को मिठाई वितरित किया गया।प्रभातफेरी मेन हरिजन बस्ती,व नटबस्ती होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। विद्यालय पर 10 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम ग्राम प्रधान शिल्पी सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हंसराज व सम्मानित ग्राम वासियों द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया।अंत मे बेसिक शिक्षा मंत्री जी द्वारा जारी गणतंत्र दिवस के पर्व पर संबोधित पत्र को सभी को पढ़कर सुनाया गया व बच्चों द्वारा भाषण व देश भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य व गायन किया गया। आज के कार्यक्रम में संजीव सिंह, किरन यादव, रेनू यादव, सुनीता सिंह, किरन सिंह, रीता सिंह, मनीष कुमार सिंह, मालती,रेखा ,मीरा,ललन राम आदि काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ ही बच्चों को मिठाई भी बाटी गयी।
Jan 29 2025, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
225.2k