कांग्रेस ने पूर्व पार्षद पर जताया भरोसा, भाजपा ने प्रदेश महामंत्री को मैदान में उतारा, जानिए दोनों प्रत्याशियों की क्या है राजनीतिक पृष्ठभूमि..
धमतरी- कांग्रेस ने नगर निगम धमतरी महापौर के लिए विजय गोलछा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को मैदान में उतारा है. यहां भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी अपनी पहली प्राथमिकता में शहर के रुके विकास कार्यों को गति देने का दावा कर रहे हैं.
जानिए कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा
कांग्रेस ने विजय गोलछा को महापौर प्रत्याशी बनाया है. वो कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं. शहर ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे हैं. विजय गोलछा 1998 से 2003 तक पार्षद रहे. सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. जैन स्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के वर्तमान अध्यक्ष हैं. उन्होंने बातचीत में कहा, पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है उस पर मैं खरा उतरूंगा. मेरा मुख्य उद्देश्य शहर में मूलभूत सुविधाओं पर काम करना होगा. चुनाव में सबकी चुनौती रहती है, मैं अपना काम करूंगा.
भाजपा प्रत्याशी रोहरा के पास 20 सालों का राजनीतिक अनुभव
धमतरी नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा ने जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है. 51 वर्षीय जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं. उन्होंने बीकॉम स्नातक तक की पढ़ाई की है. राजनीतिक सफर की बात करें तो 2003 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 2010 से 2015 तक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे. 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे. वहीं 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री रहे. 2024 से वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. रामू रोहरा के पास 22 सालों का राजनीतिक अनुभव है.

						
धमतरी-   कांग्रेस ने नगर निगम धमतरी महापौर के लिए विजय गोलछा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा को मैदान में उतारा है. यहां भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. भाजपा-कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी अपनी पहली प्राथमिकता में शहर के रुके विकास कार्यों को गति देने का दावा कर रहे हैं.
बीजापुर-  कोर नक्सल क्षेत्र बीजापुर के ग्राम केशामुंडी में नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के आरोप में निर्ममता से हत्या कर दी. मौके से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची भैरमगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.
लोरमी-  मुंगेली जिले के लोरमी नगर पालिका चुनाव को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है. दरअसल लोरमी विधानसभा से प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव विधायक भी हैं. इसके चलते भी यह चुनाव अहम माना जा रहा है. जिले के लोरमी नगर पालिका सीट से भाजपा ने अध्यक्ष के लिए दो बार के पार्षद सुजीत वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास को मैदान में उतारा है.
    
बिलासपुर-    कांग्रेस ने बिलासपुर नगर निगम से महापौर के लिए प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया है. नायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के रिश्तेदार हैं. वहीं भाजपा ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को मैदान में उतारा है.
रायपुर-  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देर रात तक मंथन करने के बाद निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. रायपुर नगर निगम पर पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं भाजपा ने तीन बार की पार्षद रह चुकीं मीनल चौबे को मैदान में उतारा है.
रायपुर-  छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने उत्तराखंड के देहरादून में आत्महत्या कर ली है. इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
  
 
  
 
  
 
  
 
  
 
  
 
रायपुर-    छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन इस बार इतिहास में खास दर्ज हुआ। वह गांव, जो कभी नक्सलियों के खौफ और आतंक के साए में जीने को मजबूर थे, अब शांति और विकास की नई राह पर चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित नक्सल उन्मूलन अभियान की जबरदस्त सफलता के चलते गांवों में सुरक्षा और विश्वास का नया माहौल बनने से इस बार 26 गांवों में पहली बार ग्रामीणों ने तिरंगा फहराया और पूरे उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया।



राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने राजनांदगांव नगर निगम के सभी 51 वार्डों में अपने पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। रविवार की देर शाम पार्टी ने सभी 51 पार्षद प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है। जानिए पार्टी ने किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मौका दिया है।
   
   
  
Jan 27 2025, 14:55
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.3k