ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी के खिलाफ पीड़ित से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
अमेठी। जिले के बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत तारापुर मे पीएम आवास को लेकर घमासान मचा है। जी थमने का नाम नही ले रहा है। ग्राम पंचायत के प्रधान प्रेम कुमार निर्मल ने सोशल साइट्स पर खबर चलने पर अपने आप को पाक साफ जताने के थाना संग्रामपुर मे मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमे इलाके के ग्राम पंचायत के प्रधान शमिल हुए। थानाध्यक्ष संग्रामपुर पर दबाव बना कर मुकदमा दर्ज कराने मे कामयाब रहे। इधर पीड़ित के मोबाइल नंबर पर ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी प्रबीण कुमार ने 5000 रूपये भेज कर और रंग भर दिया। पुलिस कुछ करती इसके पहले सोशल साइट्स को संज्ञान लेते हुए पीएम आवास के मामले मे जिले के परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी प्रवीण कुमार का अस्थाई वेतन बृद्धि एक तक रोक लगा दी। राजेश कुमार अनुसूचित ने ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी तारापुर से सोशल साइट्स के मालिक तिपुरारि के फोन पे पर रूपये भेजने की बात कही। तो ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी ने राजेश कुमार अनुसूचित को लात घूसो से मारा पीटा। जाति सूचक गाली-गलौज की। अब मामले को अब और तूल पकड लिया है। मामले को सिविल न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं -16 सुल्तानपुर के वाद दायर कर न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया है। जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई है। भाजपा सरकार की योजनाओ पर सवाल निशान उठ रहे है।
6 hours ago