/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz देशभक्तो के बलिदान से ,स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो, गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम kk
देशभक्तो के बलिदान से ,स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो, गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती गुरुवार यानी 23 जनवरी 2025 को कई स्थानों पर मनायी गई


नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार, महासचिव मनोज सहाय पिंकू उपाध्यक्ष पिंटू मजूमदार समिति के सदस्य शैलेंद्र कुमार अभय बी आर चक्रवर्ती श्रीकांत सिंह आलोक सरकार उत्तम चटर्जी नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा किडजी विद्यालय की निर्देशिका ब्यूटी सिंह तथा समाजसेवी शैलेश कुमार सोलू किड्जी विद्यालय के बच्चों के द्वारा 125वीं जयंती पर सुभाष चंद्र बोस तथा डॉ.भीमराव अंबेडकर मल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार के द्वारा नेताजी के त्याग बलिदान तथा देशभक्ति पर प्रकाश डाला गया महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने भी अपने अभिभाषणों के मदद से नेताजी के पराक्रमों को बताया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को उनसे देश हित में बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है नेताजी के बताए नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को को भी बुलंद किया। इस अवसर पर किडजी विद्यालय की निदेशिक ब्यूटी सिंह ने नेताजी के त्याग बलिदान तथा देशभक्ति के बारे में लोगों को बताया तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि आज हम लोगों को एकजुट होकर अपने देश हित में जात-पात धर्म को छोड़कर आगे बढ़ाना है तथा देश को नई बुलंदियों पर पहुंचना है ! इस अवसर पर किडजी स्कूल की ओर से रैली निकाली गई!जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुये, रैली के दौरान सभी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे का नारा लगाते हुये चल रहे थे! यह रैली स्कूल परिसर से निकालकर सुभाष चौक मार्ग होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची! किडजी की निदेशक ब्यूटी सिंह ने सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भाषण सहित कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए! बच्चों ने नेताजी के जीवनी पर विभिन्न कविताओं, भाषणों व लघु नाटिका के माध्यम से प्रकाश डाला। मौके पर किडजी की प्राचार्य विशाल सिंह ने सभी को सुभाष चंद्र बोस जयंती की बधाई देते हुए कहा कि नेताजी की क्रांति सदैव अमर रहेगी। नेताजी का दिया हुआ नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने पूरे देश में क्रांति की लहर पैदा कर दी! उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन त्याग और समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा है। वे हिदुस्तान के हर वासी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। नेताजी ने जीवन पर्यंत देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं। इसके कारण देश को आजादी मिली और आज हम स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैं। इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा रैली निकाली गई। जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यक्रम मे कई प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हुआ।विद्यार्थियों में अंशिका पियूष अजीत पंखुड़ी नित्य सुमन रजनी जया शैलजा चाहत प्रिया लक्ष्मी मीनाक्षी रिया ऋषिका भारती रोशनी सैन रिया ऐसा सुषमा फलक सृष्टि अनीशा सुमन खुशबू लक्ष्मी सनम करण नकीब अंकित साहिल प्रियांशु अनुष्का आशी तान्या मनीष अभिषेक गौतम सत्यम रिशु पीयूष कृष्णा आर्यन फरहान सोहन अंकित यादव प्रिंस कुंदन प्रेम अंश अमन लगी अंकित मोहित नीतीश विजेंद्र सोनू अमन शिवम राहुल इत्यादि मौजूद थे! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों में बबीता सिंह ,पम्मी सिंहा, पृथ्वी राज ,नरगिस नाज,अंकित कपसिमें, अखिलेश कुमार, संदीप कुमार, नीतू सिंहा, विनीता शर्मा ,नेहा कुमारी, मधु सिंह, प्रिया बरनवाल , माधुरी सिंह, पूजा कुमारी ,अमृता सिंह, ममता मैंम, पुरवा मैंम,चंचला कुमारी, तम्मना मै‌म, मनु मैम ,जुली मैम, राखी मैंम, शारदा मैम, रिया कुमारी, रानी कुमारी आदि का भी योगदान सराहनीय रहा।
शारदाबा विद्या मंदिर ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर रैली निकाली
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
शारदाम्बा विद्या मंदिर ताराटांड़ झुमरी तिलैया ने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अपने ड्रम वादक के साथ एक विशाल रैली निकाली जो ताराटांड़ होते हुए सोना पट्टी से झंडा चौक से स्टेशन के सामने से जवाहर टाकिज होते हुए सभी बच्चे भारत माता की जय वंदे मातरम्, सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें आदि का नारा लगाते हुए सुभाष चौक पहुंचे । वहां यह रैली सभा में तब्दील हो गया। बच्चों ने अपने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी पर भाषण दिया। विद्यालय के सचिव अशोक कुमार चौरसिया ने नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पण किया। बच्चों के साथ शिक्षक के रूप में सूरज सर, विनोद सर, शिवशंकर सर, विनित सर आदि ने भी पुष्पांजलि दिया। तत् पश्चात सभी डाक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के पास पहुंच कर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहें का नारा लगाया। बच्चों में विद्यालय की ओर से मिठाईयां बांटी गई।कक्षा पंचम से नवम तक के कुछ बच्चे रैली में सामिल थे। जैसे प्रिंस, सुजीत, प्रियांशु, दीपक, संस्कृति,प्रिया कृतिका ,आर्यन, अमन कुमार,प्युष, अमित, गौरव, रौशन, रागिनी, शालिनी, चांदनी, रोशनी, अराध्या, कोमल शर्मा, अमन, मनीष, नितेश, अभिषेक, अनन्या, अनोखी, पल्लवी, गुनगुन,दीपा, यश, करण, सन्नी, शिवम, नीलू, अंकित, काव्या, नाव्या खुशी, गगनदीप, रिया, पंक्ति, पूनम, ब्यूटी, आकृति, अराध्या, शिवानी,कोमल ,आशि , आरोही रौशन,अंगलाल, शुभम, संस्कार, , विष्णु, अमन यादव, दिनेश, आदित्य, अक्षय आदि। अंत में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस समिति के कुछ पदाधिकारी आकर बच्चों को संबोधित किया और कहा कि आप सभी भी नेता जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने भविष्य और देश को उज्जवल बना सकते हो।
एसडीओ रिया सिंह ने चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों की, की विस्तृत जांच, एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को किया सील कोडरमा
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर गठित टीम ने झुमरी तिलैया शहर के राजगढ़िया रोड पर संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की। एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग की टीम ने चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों में जाकर डॉक्टरों और आधारभूत संरचना की स्थिति का मूल्यांकन किया। जांच के दौरान, एक एडवांस अल्ट्रासाउंड केंद्र को मापदंडों के अनुसार संचालित नहीं होने के कारण सिल कर दिया गया। इसके अलावा,जॉंच के क्रम में दो अल्ट्रासाउंड केन्द्र भी बंद पाए गए।एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि जांच की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी और यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस टीम में सतगावा और मरकच्चो के थाना प्रभारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अंकित गुप्ता, और पुलिस बल शामिल थे।
मडुआटांड स्थित शारदा स्कूल में
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
मकरसंक्रांति का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक ने एक साथ मिलकर दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया। तथा विधालय की प्रधानाचार्य में इस अवसर पर बच्चों को मकर संक्रांति की बधाई का संदेश भेजा तथा बच्चों को यह बताया कि इस दिन से ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इस पर्व को किसान का पर्व माना जाता है। अपनी अच्छी फसल के लिए किसान भगवान को धन्यवाद देते हैं। और अन्न से बने पदार्थ अर्पण करते हैं। इस अवसर पर विधालय के सभी सहकर्मी व निर्देशक महोदय आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्कूली बच्चों ने ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली रैली
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5



राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर - अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की झुमरीतिलैया शाखा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवंत करते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूली बच्चों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली।झंडा चौक पर जनसभा आयोजित कर अपनी ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन किया। रैली विवेकानंद विद्यालय से शुरू हुई, जिसमें मोहन आधारशिला, बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद ज्ञान मंदिर, और विवेकानंद आइडियल प्रोग्रेसिव - स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। झंडा चौक पर जनसभा की शुरुआत पुष्पांजलि, माल्यार्पण, संघ मंत्र, और स्वदेश मंत्र से हुई। मौके पर धनबाद से आये रामचंद्र मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे असली हीरो हैं, उनका जीवन प्रेरणा का भंडार है  पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि चरित्र निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का आधार है  शाहिला परवीन ने कहा स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें आत्मनिर्भरता सिखाता है  सुधांशु कुमार ने स्वामी विवेकानंद के अनुशासन और सेवा के आदर्शों की प्रशंसा की। संस्था के संस्थापक विजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों और युवाओं को स्वामीजी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए, इस अवसर पर अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल के सचिव अजय पांडेय, डीएवी के शिक्षक बलराम, पुरुषार्थ क्लासेस के मनोज सिंह, मोहन आधारशिला की प्रीति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया।

हाजरी लगाता हूं हर ग्यारस तनख्वाह मिलती है बारस को श्याम मंदिर में ताली कीर्तन संकटमोचन मंदिर में ज्योत के साथ 56 भोग अर्पित किया गया
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
झुमरी तिलैया पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में भक्तिभाव से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बाबा श्याम के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां बाबा को खीर और चूरमा का भोग लगाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने ज्योत जलाकर बाबा श्याम के चरणों में श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तों की मनमोहक उपस्थिति और भजनों से हुई। “हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा” और “जनम-जनम का साथ दीजिए” जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। गौतम पांडेय की देखरेख में पूजा-पाठ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान गिरधारी सोमानी और रीता सोमानी थे। कार्यक्रम में गणेश वंदना से शुरुआत हुई, जिसे विक्की सिंह ने प्रस्तुत किया। इसके बाद पंकज केसरी ने तेरे बिना लागे ना जिवरा.., मनोज लड्ढा ने ग्यारस चानन की आई भक्ति मिलकर जोत जगायी.., और बबलू सिंह ने “दरबार हजारों के ऐसा दरबार कहां” राजा चौरसिया मुछा की मरोड़ ऐसा रोब है निराला...,संगीता जेठव ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाना अनु है...., आराधना सिंह द्वारा बनवारी रे जीने का सहारा तेरे नाम रे भजनों से मंदिर गूंजता रहा और सारे भक्तजन भाव विभोर होते रहे।जैसे भजनों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।शहर की 44 वर्ष पुरानी संस्था श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियों को इस अवसर पर दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बृजमोहन खटोड़, सुरेश पच्चीसिया, दीपेश जेठवा, रंजीत श्रीवास्तव, विकास मालाकार, कविता खटोड़, रश्मि पच्चीसिया, कविता खटोड़ सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। भक्तजनों की उपस्थिति और भजनों की गूंज ने मंदिर को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। भक्तों ने इस आयोजन को बाबा श्याम की असीम कृपा का प्रतीक बताया।
सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

बालिका कबड्डी में बनपोक व बालिका फुटबॉल में बेंदी बनी विजेता बालक फुटबॉल में बुच्चीटाँड़ विजेता व बेंदी उप विजेता।

डोमचांच प्रखण्ड के चन्द्रावती स्मारक विद्यालय खेल मैदान में विभिन्न गांवों में गठित बाल पंचायतों के के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल मनाये जा रहे 'सुरक्षित बचपन दिवस' के अवसर पर किया गया. खेल प्रतियोगिता का सुभारम्भ डोमचांच प्रखण्ड प्रमुख सत्यनारायण यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला कुमार पांडेय बाल पंचायत के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल में किक मार कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री सत्यनारायण यादव ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाल मित्र ग्राम और चाइल्ड लेबर फ्री माइका कार्यक्रमों से न केवल जिले में बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं बाल दुर्व्यापार कि घटनाओ में उल्लेखनीय रूप रुप से कमी आयी है बल्कि समाज में जागरूकता और बच्चों में नृतेत्वकारी समझ भी विकसित हुआ." प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भोला कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा एवं खेल बच्चों का सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रकार के खेल आयोजनों से बालिकाओं में आत्म विश्वास v टीम भावना का विकास होता है। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओ के माध्यम से बालिकाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी। बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल व्यापार जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ ये बालिकाएं न सिर्फ आवाज उठा रहीं हैं बल्कि इसकी रोकथाम भी कर रहें हैं। सवैयाटाँड़ ग्राम पंचायत के मुखिया नारायण सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल खेलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है जो स्वस्थ्य और खुशहाल समाज बनाने की नीवं होता है. चाइल्ड लेबर फ्री माइका कार्यक्रम के समन्वयक श्री मनोज कुमार ने बताया की खेल प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के विभिन्न बाल मित्र ग्रामों से फुटबॉल और कबड्डी टीम की बालिकाओं एवं बालको की टीमो ने हिस्सा लिया है। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल कौशल का विकास करने के साथ-साथ उन्हें समाज फैली बच्चों से जुड़ी अपराधो को समाप्त करने के लिए नृतेत्व कारी भूमिका लाना है। सुरक्षित बचपन दिवस पर आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में *कबड्डी में बनपोक की टीम विजेता व काराखुट की टीम उप विजेता रही वहीं बालिका वर्ग के फुटबॉल में बेंदी एवं बालक वर्ग में बुच्चीटाँड़ की टीम विजेता व बेंदी की टीम उप विजेता रही।* मौके पर डोमचांच प्रखंड के प्रमुख सत्यनारायण यादव, रजौली प्रखंड के उप प्रमुख बिनोद राजवंसी, समाजसेवी कृष्णा सिंह,भगीरथ सिंह,राजेश सिंह,पंचायत समिति बैजंती देवी बाल मित्र ग्राम की बालिकाएं व बालको सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से चन्दन कुमार, दीपक राणा, महेश सिंह, सुबोध कुमार, अफजल अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी का 71वा जन्मदिवस सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया गया
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
कोडरमा जिले के डोमचांच, कोडरमा और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्रामों में नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के सानिध्य में संचालित बाल मित्र ग्रामों में उनके 71 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने केक काटे और उनकी कुशलता तथा लंबे उम्र की कामना करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी को कैलाश सत्यार्थी जी के जन्मदिवस को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य इनके द्वारा बच्चों के प्रति अपार स्नेह, त्याग और बलिदान के कारण इनका जन्मदिवस बच्चों को समर्पित कर मनाया जाता है। इनके द्वारा किए गए संघर्षों , बंधुआ मजदूरी उन्मूलन हो या शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण बदलाव लाने और सामाजिक बुराइयों खासकर बाल शोषण के सभी रूपों के प्रति विरोध की मुखरता और तत्परता इसके उदाहरण हैं। 11 जनवरी को भारत के मध्य प्रदेश की विदिशा में जन्मे श्री सत्यार्थी जी ने अपना सर्वस्व बच्चों के हितों की रक्षा के लिए न्योछावर कर रखा है। सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में कैलाश सत्यार्थी जी के 71 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया । बाल मित्र ग्राम गैठीबाद में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा केक काटकर किया गया। बाल पंचायत के बच्चों ने नृत्य, गीत, संगीत विधा में भाग लेकर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एकल नृत्य में बाल मित्र ग्राम पिपरे के नेहा कुमारी ने प्रथम, समूह नृत्य में बाल मित्र ग्राम गैठीबाद के मुस्कान टीम के बच्चों ने बाजी मारी, गीत में बाल मित्र ग्राम गैठीबाद के आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने चार्ट पेपर पर लिखित बधाई संदेश के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी जी को 71 वें जन्मदिवस की बधाई दी। बाल मित्र ग्राम महुआदोहर, रेघवाटांड,चौराही, रोहनियाटांड, फुलवरिया, नावाडीह हरिजनटोला, श्रीनगर, गैठीबाद, पिपरे और डूमरडीहा बाल मित्र ग्रामों में बाल पंचायत के बच्चों ने केक काटकर सुरक्षित बचपन दिवस को मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मित्र ग्रामों के बाल पंचायत के दीपक कुमार, अमन कुमार, हेमंती कुमारी, रानी कुमारी, रीतिका कुमारी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, मनीषा कुमारी व संगठन के निकिता, कृष्णा, अमन व अमित कुमार का अहम योगदान रहा।
एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5
एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। वायरस से निपटने के साथ-साथ वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है और सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि जिले में एक भी संक्रमित मामले नहीं है, लेकिन इस संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। राज्य सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास ठंड से बचने के लिए जरूरी दवाएं भी मौजूद है। संक्रमण बढ़ने की स्थिति में मरीजो के लिए अलग वार्ड भी तैयार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। स्थिति पैनिक होने पर इसे निपटने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है।
अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति बन रही है:: नितेश चंद्रवंशी
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

अड्डडी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति अब कर्ज में : : नितेश चंद्रवंशी

भक्तगण दान देते हैं तो उसकी सूची कमेटी के पास होनी चाहिए ::अनूप जोशी दुर्गा


मंडप सार्वजनिक है किसी की व्यक्तिगत नहीं होने देंगे:: अनूप जोशी झुमरी तिलैया सार्वजनिक दुर्गा पूजा एड्डी बांग्ला समिति झुमरी तिलैया में हो रहे अनियमितता के विरुद्ध भाजपा नेता ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी एवं कोडरमा जिला अध्यक्ष श्री अनूप जोशी , समिति के पुराने सचिव एवं पदाधिकारी के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया l जिसे संबोधित करते हुए श्री नितेश चंद्रवंशी ने कहा की एड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप पूजा समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति होते जा रही हैl इस समिति में वर्तमान कोई अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष अथवा पूरी कमेटी का कोई अता पता नहीं है l लेकिन इस मंदिर में काम हो रहे हैं ,काम किसके आदेश से हो रहा है, कहां से रुपए आ रहे हैं, कौन दानदाता है, कितना दान दे रहा है ,इसका कोई हिसाब किताब देने लेने वाला नहीं है l वर्तमान में यह समिति वन मैन शो हो कर रह गया है lकिसी एक व्यक्ति के बदौलत समिति चल रहा है या चलेगा l मनमानी ढंग से कुछ वर्ष पूर्व श्री बबलू सोनकर इस समिति के अध्यक्ष बने और अध्यक्ष बनते ही अपनी मनमानी करना शुरू कर दिए l मंडप का उपयोग व्यावसायिक कार्य करना शुरू कर दिया गया l बारातियों को ठहरना शुरू कर दिया गया l बाराती शराब के नशे में आकर मंदिर की पवित्रता भंग करने लगे l दानदाताओं के द्वारा दिए गए राशि अथवा सामग्री का कोई लेखा-जोखा नहीं रखा गया l यहां तक की उसका विवरण अनियमित होकर प्रचार किया गया ,और कहा गया कि यह मंदिर कर्ज में चल रहा है l हमारा मानना है किसी एक व्यक्ति के कारण माता दुर्गा कर्जदार हो गई है lतथाकथित अध्यक्ष श्री बबलू सोनकर हमेशा आवेश में आकर सभी कार्यकर्ताओं से बात करना ,सभी भक्तजनों से यह उलाहना देना कि मैं रूपया लगा रहा हूं, मैं जैसे चाहूंगा वैसे करता रहूंगा l इसमें किसी को बोलने की आवश्यकता नहीं है l किसी की हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है l कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोले तो उनसे झगड़ा करने लगते हैं l इन बातों को ध्यान में रखकर आम भक्त जन एवम पुराने कार्यकर्ता में काफी रोष है l भाजपा जिला *अध्यक्ष श्री अनूप जोशी* ने कहा की मैं भी एक दानदाता हूं मुझे भी यह जानने का हक है की इस मंदिर परिसर में क्या हो रहा है ,कहां से राशि आ रही है , क्यों इस मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है l हमें इसका प्रतिकार करने का हक है lयह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं हो सकती है l कोई यह व्यक्ति मानकर चल रहा है तो यह दुस्साहस स्वीकार नहीं है श्री अनूप जोशी ने आगे कहा कि एक बढ़िया कमेटी प्रशासन के देखरेख में बनानी चाहिए l जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का दोषारोपण अथवा अनियमितता ना हो l पूर्व सचिव श्री आलोक यादव ने कहा की बिना समिति की सहमति से सारे कार्य किया जा रहे हैं l हम सब की कोई भूमिका नहीं है और सभी मोहल्लेवासी इस बात का रोष व्यक्त कर रहे हैं की दुर्गा पूजा की पवित्रता भंग हो रही है और किसी की व्यक्तिगत संपत्ति बनकर रह गई है l भक्तो में पूजा के प्रति समर्पण का भाव कम हो रहा है, जो ठीक नहीं है l पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक सरकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम भक्त जन, पुरी तन्मयता के साथ एकजुट होकर नई कमेटी बनाएगी और इस मंदिर परिसर का ठीक से जीर्णोधार किया जाएगा l इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ,हरि पंडित आलोक सरकार, अमिताभ सिंह प्यारेलाल मेहता, सुमित जायसवाल, राजेश कुमार, श्यामजीत यादव ,राम सिंह, अमित यादव ,राहुल कुमार, जितेंद्र कटारिया, सुमित कुमार सिंह ,राजू यादव, राजू कुमार विजय शर्मा ,देवानंद प्रसाद, संतोष केसरी, सोनू सिंह, गौतम कुमार, प्रशांत सिंह, विक्रम राज,राजु केशरी ,एवं अन्य कई पुराने और समर्पित भक्त जन उपस्थित थे l