/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz विवाहिता ने दर्ज कराया सास ससुर व देवर पर मुकदमा sksingh988962
विवाहिता ने दर्ज कराया सास ससुर व देवर पर मुकदमा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ऊसरहा की विवाहित के पिटाई करने के मामले में पुलिस ने सास, ससुर व देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. विवाहिता किरण देवी ने तहरीर में कहा है कि उनकी शादी श्याम नारायण यादव के साथ लगभग 17 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे पांच बच्चे भी हैं. पति उसे किसी भी तरह का खर्च नहीं देता है, वह बच्चों के साथ अलग रहती है. मंगलवार को सुबह वह ननद से अपना पैसा मांग रही थी. इस पर सास निर्मला देवी, ससुर बिहारी यादव व देवर मनीष यादव ने पिटाई कर दी. देवर ने धमकी दी की जान से मार देंगे. थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
सपा संस्थापक के खिलाफ महंत राजू दास की टिप्पणी के खिलाफ भड़के सपाई, पुतला जलाया
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए महंत के विरुद्ध राजू दास के फ़ोटो पर कालिख पोतकर जूतों से पीटा और पुतला जलाकर विरोध जताया। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के फेसबुक आईडी से प्रयागराज कुम्भ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैल गई और सपा के रवि प्रकाश यादव एवं रामदरश क्रांति यादव की अगुवाई में महंत राजू दास के खिलाफ नगरा ब्लॉग गेट के सामने राजू दास के चेहरे पर कालिख पोतकर जूतों से सपाइयों ने पीटा एवं पुतला जलाया। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश यादव ने कहा कि नेता जी हम सब लाखों करोड़ों लोगों के भगवान हैं। इस प्रकार की टिप्पणी को हम किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। वहीं सपा नेता रामदरश क्रांति यादव ने कहा की भाजपा सरकार के संरक्षण के वजह से ही राजू दास ने इस प्रकार की घटिया बयान दिया है ! संत महात्माओं के इस प्रकार के बयान नहीं हो सकते हैं ये संत नहीं है ! इस मौक़े पर रवि प्रकाश यादव , सपा नेता रामदरश क्रांति यादव , विनय यादव(जिला उपाध्यक्ष ) सपा नेता राजेश यादव , मनोज मितवा , अशोक कुमार , राजेश ,मंटू, अश्वनी वर्मा, रविंदर, लालू, उमेश कुमार, अमलेश कुमार , कमलेश कुमार तथा मनजीत कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह का असमायिक निधन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा पर बतौर तैनात सहायक अध्यापिका अनीता सिंह का निधन आज सुबह 8 बजे बुधवार को कैंसर से पीड़ित होने के कारण इलाज के दौरान इनका देहांत असमय हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इनके निधन पर शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति तथा उनके परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। रसड़ा ब्लॉक स्थित निवास स्थान पैतृक गांव कैथीकला के केदारनाथ सिंह के तीन पुत्र में दूसरे पुत्र आर्मी से रिटायर्ड पुत्र दिवाकर सिंह पत्नी अनिता सिंह हैं। इनके तीन संतान में बड़े पुत्र सुरज सिंह, दो पुत्री ज्योति, दिव्या है। अनीता सिंह शिक्षा क्षेत्र नगरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा पर बतौर सहायक अध्यापिका तैनात थी। वह कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित होने सेअस्वस्थ थी।बुधवार के सुबह में उनका निधन हो गया। उनके निधन पर अनीता सिंह के परिवार के उनके बड़े देवर दिनेश सिंह , व छोटे देवर शिक्षक विद्यासागर सिंह, ने गहरा दुःख व्यक्त किया।अनीता सिंह के निधन पर शोक व्यक्त घर पहुंचे कैथी आवास पर विद्यालय परिवार शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', वीरेंद्र प्रताप यादव, राजीव नयन पांडेय, संजीव सिंह, बच्चालाल,वीरेन्द्र यादव, दयाशंकर राम, श्रीनिवास राम, अनिल सिंह, दीनानाथ यादव, मीना सिंह, कुसुम मौर्य, श्वेता सिंह, ममता देवी, रामसेवक यादव, धीरेन्द्र सिंह, जीवनप्रकाश पांडेय इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
बलिया:शिक्षा क्षेत्र नगरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका  अनीता सिंह का असमय निधन:शिक्षा जगत में चहुंओर शोक की लहर
संजीव सिंह बलिया:शिक्षा क्षेत्र नगरा में  पड़ने वाले  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा पर बतौर तैनात सहायक अध्यापिका  अनीता सिंह का निधन आज सुबह 8 बजे बुधवार को कैंसर से पीड़ित होने के कारण  इलाज के दौरान  इनका देहांत असमय हो गया।  इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इनके निधन पर शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति तथा उनके परिवार को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। रसड़ा ब्लॉक स्थित निवास स्थान पैतृक गांव कैथीकला के केदारनाथ सिंह के तीन पुत्र  में दूसरे पुत्र आर्मी से रिटायर्ड पुत्र दिवाकर सिंह पत्नी अनिता सिंह हैं अनीता सिंह के तीन संतान है  बड़े पुत्र सुरज सिंह,दो पुत्री ज्योति ,दिव्या, है   अनीता सिंह शिक्षा क्षेत्र नगरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा पर बतौर सहायक अध्यापिका तैनात थी। वह कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित होने  सेअस्वस्थ थी।बुधवार के  सुबह  में उनका निधन हो गया। उनके निधन पर  अनीता सिंह के परिवार के उनके बड़े देवर दिनेश सिंह ,व छोटे देवर शिक्षक विद्यासागर सिंह, ने गहरा दुःख व्यक्त किया।अनीता सिंह के निधन पर शोक व्यक्त घर पहुंचे कैथी आवास पर विद्यालय परिवार शिक्षक नेता  ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', वीरेंद्र प्रताप यादव, राजीव नयन पांडेय, संजीव सिंह,  बच्चालाल,वीरेन्द्र यादव, दयाशंकर राम,  श्रीनिवास राम, अनिल सिंह,दीनानाथ यादव, मीना सिंह,कुसुम मौर्य,श्वेता सिंह,ममता देवी, रामसेवक यादव,धीरेन्द्र सिंह,जीवनप्रकाश पांडेय इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 
बलिया:मासिक जनवरी शिक्षक संकुल बैठक नरही का बैठक प्रा०वि०-ककरी पर आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया।नगरा: शिक्षक संकुल बैठक  आज दिनांक 21-01-2025 को  न्याय पंचायत नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा०वि०-ककरी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ ए०आर०पी०  दयाशंकर राम नोडल संकुल मजहर आलम अंसारी, संकुल शिक्षक जय प्रकाश गुप्ता,संतोष यादव ,इंद्रजीत यादव ,अरुण कुमार मौर्य, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात श्री मजहर आलम अंसारी द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तअकादमिक अभ्यास के अंतर्गत तीन उत्कृष्ट गतिविधियों का चयन कर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। भाषा एवं गणित रेमेडियल शिक्षण कार्य पर चर्चा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा किया गया।सुगमकर्ता के रूप में "श्री अरुण कुमार मौर्य" संकुल शिक्षक ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। वीडियो के आधार पर रेमेडियल शिक्षण कार्य पर समझ बनाने के अंतर्गत रिमेडियल शिक्षक के विभिन्न चरणों एवं शिक्षण योजना पर चर्चा की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंतर्गत थिंक, पेयर, शेयर गतिविधि पर चर्चा संकुल शिक्षक "इन्द्रजीत यादव द्वारा शिक्षकों का समूह बनाकर किया गया। निपुण विद्यालय आकलन पर चर्चा, आगामी प्रशिक्षण संबंधी अपेक्षाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा इको क्लब फॉर्मेशन, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब के तैयारी की चर्चा की गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय ई पुस्तकालय, पीएम श्री विद्यालयों में की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। आज की बैठक में उपस्थित ए०आर०पी०  दयाशंकर राम ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं, शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने, डिजिटल कंटेंट का उपयोग करने, विद्यालय को निपुण बनाने में विभिन्न संसाधनों के उपयोग पर बखूबी चर्चा किया और शिक्षकों के जिज्ञासाओं का समाधान किया। यू डायस, तथा बच्चो के आपार जनरेट करने पर चर्चाकिया गया।अंत में न्याय पंचायत सुल्तानपुर के प्रा० वि० उरैनी के दिवंगत शिक्षक  राधेश्याम प्रसाद  एवं नगरा के पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी  निर्भय नारायण सिंह  को श्रद्धांजलि अर्पित कर आज के बैठक का समापन किया गया।
बलिया:शिक्षक संकुल कोदई मासिक जनवरी बैठक प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर पर सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया ।शिक्षा-क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले आज दिनांक 21-01-2025 को न्याय पंचायत कोदई की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि०-रघुनाथपुर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संकुल के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक जनार्दन तिवारी ,नगरा शिक्षक संघ के अध्यक्ष व रघुनाथपुर विद्यालयकेप्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमारसिंह 'तेगा', मंत्री ओमप्रकाश,  शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ,रामकृष्ण मौर्य, नोडल संकुल शिक्षक कृष्णा देवी, पुष्पांजलिश्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता,आशुतोष सिंह,मोहन गुप्ता,राजीव कुमार शुक्ल, हरेंद्र कुमार यादव,देवेंद्र चौहान, रामप्रवेश,कृष्णानंद पांडेय,रामप्रताप गौतम, रचना ,किरन यादव, रुपा पांडेय सुनीता सिंह, अखिलेश यादव, भवानी प्रसाद गुप्ता,संजीव गुप्ता,राजेश गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात पुष्पांजलिश्रीवास्तव द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। निपुण विद्यालयों के सर्वोत्तम अकादमिक अभ्यास के अंतर्गत तीन उत्कृष्ट गतिविधियों का चयन कर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। भाषा एवं गणित रेमेडियल शिक्षण कार्य पर चर्चा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा किया गया।सुगमकर्ता के रूप में आशीष कुमार श्रीवास्तव संकुल शिक्षक ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। वीडियो के आधार पर रेमेडियल शिक्षण कार्य पर समझ बनाने के अंतर्गत रिमेडियल शिक्षक के विभिन्न चरणों एवं शिक्षण योजना पर चर्चा की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंतर्गत थिंक, पेयर, शेयर गतिविधि पर चर्चा संकुल शिक्षक संतोष कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षकों का समूह बनाकर किया गया। निपुण विद्यालय आकलन पर चर्चा, आगामी प्रशिक्षण संबंधी अपेक्षाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा संकुल शिक्षक आशुतोष सिंह ने इको क्लब फॉर्मेशन, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, ज्योग्राफी क्लब के तैयारी की चर्चा की गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय ई पुस्तकालय, पीएम श्री विद्यालयों में की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। आज की बैठक में उपस्थित कोदई की वरिष्ठ संकुल कृष्णा देवी ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं, शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने, डिजिटल कंटेंट का उपयोग करने, विद्यालय को निपुण बनाने में विभिन्न संसाधनों के उपयोग पर बखूबी चर्चा किया और शिक्षकों के जिज्ञासाओं का समाधान किया। यू डायस, तथा बच्चो के आपार जनरेट करने पर चर्चा किया गया।अंत में न्याय पंचायत सुल्तानपुर के प्रा० वि० उरैनी के दिवंगत शिक्षक राधेश्याम प्रसाद एवं नगरा के पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर आज के बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
बलिया:ई-रिक्शा पलटने से महिलाओं समेत छह घायल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट पर जाने से इसमें सवार चालक सहित पांच महिलाएं एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बाजार के लोगों ने ई-रिक्शा को खड़ा करके घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पताल में भेजा. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. घायलो के अनुसार चालक नशे में था. चंदाडीह ग्राम पंचायत के महेंद्रवा निवासी 10 महिलाएं एवं युवती ई-रिक्शा पर सवार होकर नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव में शिव चर्चा करने गई थी. ई रिक्शा से वापस घर जा रही थी, इसी बीच ई-रिक्शा नगरा बाजार में पहुंचा ही था कि बीच सड़क पर अचानक पलट गया. ई रिक्शा पलटने से रीमा, शांति देवी, विमला, कलावती, देवंती, शालिनी सहित चालक हरिंदर आदि घायल हो गए रीमा और युवती शालिनी को सिर में गंभीर चोटे आई हैं. बाजार वासी तुरंत ई रिक्शा को खड़ा करके सवार घायलों को निकाला तथा एंबुलेंस बुलाकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी चिकित्सक के यहां भेज दिया. बताया जाता है कि अत्यधिक नशा होने के वजह से चालक संतुलन को बैठा और ई-रिक्शा पलट गया.
बलिया:क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु तैयारी जोरो पर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में सुभाष जयंती के मौके पर 23 जनवरी से आयोजित हो रहे शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है. आयोजक मंडल द्वारा प्रतियोगिता को देखते हुए मैदान की साफ-सफाई पीच निर्माण सहित अन्य आवश्यक चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भदोही, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर, बलिया, गाजीपुर, सिवान आदि जनपदों की टीम प्रतिभाग करेगी. बताया कि विगत एक दशक से चले आ रहे प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 जनवरी को होगी।
बलिया:विद्युत सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के कार्य से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा क्षेत्र सहित स्थानीय नगर पंचायत की विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग बहुत दिनों से चली आ रही थी जो सपना नगरा विद्युत उप केन्द्र से होने वाली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के दिशा में 10 एमवीए का ट्रान्सफार्मर लगाने की कवायद तेज हो गयी है। पावर लोड को देखते हुए 8 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रान्सफार्मर कार्य के हो जाने से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को बिजली सुचारु रुप से मिलने लगेगी। लोगों में इसको लेकर काफी कौतुहल बना हुआ है। इस कार्य को करने में विभाग के तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे से होकर बुधवार 10 बजे तक चलना है जिस कारण से विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे बाधित रहेगी।
सुप्रसिद्ध संत,मौनी बाबा के नाम से सुविख्यात 84 वर्षीय ईश्वरदास ब्रह्मचारी महाराज हुए ब्रह्मलीन:मौनीश्वर धाम मठ,डुहा पर सोमवार को दी जायेगीसमाधि
संजीव सिंह बलिया।जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत अद्वैत शिवशक्ति परमधाम(श्री मौनीश्वर धाम) डूहा तथा बनखण्डी नाथ (श्री नागेश्वर महादेव) मठ, डूहां-विहरा के परिवज्रकाचार्य, सुप्रसिद्ध संत, अनेको धार्मिक किताबो के लेखक स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी (मौनी बाबा) गोलकवासी हो गये है। मौनी बाबा के नाम से सुविख्यात 84 वर्षीय ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज का इलाज लखनऊ मे चल रहा था। मौनी बाबा ने श्री शिवशक्ति कोटि होमात्मक श्री राजसूय महायज्ञ करने का संकल्प लेकर अपने भक्तो को बताया था कि ये यज्ञ द्वापर एवं त्रेता में संपन्न हुआ था। पुनः लोककल्याण के लिए बन खण्डीनाथ (श्री नागेश्वर महादेव)मठ ग्राम-डूहां में 11 दिसम्बर से 19 जनवरी, 40दिनो तक सम्पन्न होने वाले यज्ञ का शुभारंभ कराये थे। यज्ञाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह के अनुसार, मौनी बाबा का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका पार्थिव शरीर 20 जनवरी सोमवार की सुबह से उनके आश्रम अद्वैत शिव शक्ति परम धाम डूहा में भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम को उड़िया बाबा द्वारा समाधि दी जाएगी।बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को डूहा स्थित परमधाम आश्रम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अंतिम दर्शन के लिए लाखों भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को संपन्न हुई, जिसमें लाखों भक्तों ने भाग लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया। मौनी बाबा के ब्रह्मलीन होने की खबर सुनते ही हजारों भक्त आश्रम की ओर चल पड़े, जहां शोक की लहर छा गई।