आरसेटी के तहत बीसी सखियों को दी जा रही रिफ्रेशर ट्रेनिंग
अमेठी। जिले के बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र गौरीगंज द्वारा जिले के ग्राम सभा में कार्यरत बीसी सखियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग (पुनर्श्वर्या प्रशिक्षण) दिया जा रहा है। यह ट्रेनिंग जिले के आईटीआई कालेज गौरीगंज में दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आरसेटी के प्रभारी अनिल कुमार व प्रकाश जायसवाल और सी.एस.सी ई गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक बैंकिंग पवन शर्मा द्वारा दिया जा रहा है।
साथ ही बीसी सखी के साथ सी.एस.सी ई गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक बैंकिंग पवन शर्मा द्वारा और सर्वेश कुमार, व अभिषेक कुमार द्वारा ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के साथ अन्य योजनाओं को विस्तार से हर खाताधारकों तक पहुंचाने के गुण बताए गए। साथ ही साथ समस्त बीसी सखी अपने क्षेत्र के समस्त व्यक्तियों को बैंक से जोड़े और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा , प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा, अटल पेंशन योजना के लाभ से जोड़े। आज जिले के गौरीगंज तहसील के 3 विकास खंडों गौरीगंज, शाहगढ़ व जामों में कार्यरत बीसी सखिंयो का प्रशिक्षण दिया गया। आज 103 बीसी उपस्थित होकर पहले दिन का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में बीसी सखियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग से व्यक्ति की स्मृति ताजा होती है और उस विषय पर ज्ञान बढ़ता है।
Jan 22 2025, 19:48