/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए परेशान हैं किसान, विभाग के पास भी नही है कुछ सवालों के जवाब* Amethi
*फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए परेशान हैं किसान, विभाग के पास भी नही है कुछ सवालों के जवाब*

 

अमेठी। शासन के निर्देश पर जनपद के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कहा जा रहा है। जिसके लिए ग्रामपंचायतों में कैम्प भी लगने थे लेकिन वह केवल कागजों तक सीमित रह गया। अंततः किसान जनसुविधा केंद्रों के भरोसे फार्मर रजिस्ट्री करा रहे हैं। इस प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा खतौनी में खाता धारक के नाम और पिता के नाम का आधार कार्ड के डिटेल से मिसमैच होना है। किसान कभी आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक कराने के लिए परेशान हैं, तो कभी जनसुविधा केंद्र, लेखपाल, नायब, तहसीलदार और वकीलों से खतौनी में नाम सुधार की प्रक्रिया जानने के लिए दौड़ रहा है। ऐसे भी खाता धारक हैं जिनके कुछ खतौनी में नाम सही हैं और कुछ में थोड़ा मात्रा और अक्षरों के स्पेस में अंतर है जो राजस्व विभाग की गलती है किंतु खामियाजा किसान झेल रहे हैं और उनका भी फार्म सबमिट नही हो पा रहा है। जिनके नाम मे थोड़ी गलती खतौनी में है उनका फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इसका ठीक से उत्तर राजस्व विभाग के जिम्मेदार लोग नही दे पा रहे हैं। किसान इसके लिए परेशान हो रहा है और सही जानकारी जनसुविधा केंद्र तथा लेखपाल कोई नही दे पा रहा है। सही मायने में इसके लिए राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया जाना चाहिए।

आरसेटी के तहत बीसी सखियों को दी जा रही रिफ्रेशर ट्रेनिंग

अमेठी। जिले के बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र गौरीगंज द्वारा जिले के ग्राम सभा में कार्यरत बीसी सखियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग (पुनर्श्वर्या प्रशिक्षण) दिया जा रहा है। यह ट्रेनिंग जिले के आईटीआई कालेज गौरीगंज में दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आरसेटी के प्रभारी अनिल कुमार व प्रकाश जायसवाल और सी.एस.सी ई गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक बैंकिंग पवन शर्मा द्वारा दिया जा रहा है।

साथ ही बीसी सखी के साथ सी.एस.सी ई गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक बैंकिंग पवन शर्मा द्वारा और सर्वेश कुमार, व अभिषेक कुमार द्वारा ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के साथ अन्य योजनाओं को विस्तार से हर खाताधारकों तक पहुंचाने के गुण बताए गए। साथ ही साथ समस्त बीसी सखी अपने क्षेत्र के समस्त व्यक्तियों को बैंक से जोड़े और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा , प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा, अटल पेंशन योजना के लाभ से जोड़े। आज जिले के गौरीगंज तहसील के 3 विकास खंडों गौरीगंज, शाहगढ़ व जामों में कार्यरत बीसी सखिंयो का प्रशिक्षण दिया गया। आज 103 बीसी उपस्थित होकर पहले दिन का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में बीसी सखियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग से व्यक्ति की स्मृति ताजा होती है और उस विषय पर ज्ञान बढ़ता है।

जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटल/अनुभागों का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटल/अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर पत्रावलियों के सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव, साफ सफाई सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया एवं सेवा पुस्तिकाओं को अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सेवा पुस्तिका में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लिए गए अवकाशों एवं अन्य कार्यों को अद्यतन रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने नजारत, वेतन लिपिक/विविध लिपिक कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, ईआरके/शिकायत/डिस्पैचर कक्ष, अभिलेखागार, पब्लिक काउंटर, भूलेख अनुभाग, न्याय सहायक कक्ष, ई-डिस्ट्रिक्ट/कंट्रोल रूम, एलएसी कक्ष, शस्त्र लिपिक, राजस्व अभिलेखागार, मुख्य राजस्व लेखाकार कक्ष, जिला आपदा नियंत्रण कक्ष सहित अन्य पटल/अनुभागों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा साथ ही अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका आदि को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अनुभागों के पटल सहायकों को अपने सामने अपने पदनाम की नेम प्लेट लगाने के साथ ही जो कार्य संपादित किया जा रहे हैं उसका विवरण भी डिस्प्ले करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि कलेक्ट्रेट परिसर में कहीं पर भी गंदगी आदि न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखेंगे अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कलेक्ट्रेट अपने नए भवन में शिफ्ट हुआ है सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल से संबंधित समस्त पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित कर लें तथा उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी कार्यों का विधिवत अवलोकन कराएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक लगातार आयोजन किये जाने हेतु महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 22 जनवरी 2025 से कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है।

शासन की प्राथमिकताओं में सुमार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्याजन्मोत्सव का आयोजन संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज ,जनपद -अमेठी में किया गया। कार्यक्रम में नवजात कन्याओं के जन्म पर अभिभावकों को वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा बेबी किट एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्याजन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज में प्रचलित कुरीतियों, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच के दृष्टिगत महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्याजन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है। जो बालिकाओं हेतु अत्यंत लाभकारी योजना है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर उच्चतम शिक्षा तक रुपया 25000 (छ: श्रेणियो) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी तथा अंतिमा शुक्ला, बालिकाएं, महिलाएं मौजूद रहे।

बीएसएनएल की बैठक आयोजित

अमेठी। भारत संचार दूरसंचार विभाग की आज मीटिंग में दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अशोक सिंह हिटलर (भादर )अमेठी ने की कई मुद्दों पर चर्चा दूरसंचार नेटवर्क पर अमेठी -सुल्तानपुर जिले की कई ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा सुधार , दूरसंचार से संबंधित कई मुद्दों पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाएगी ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

अमेठी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गौरीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि यह बच्चे अगले तीन दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ वालंटियर के रूप में सड़क पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

अमेठी। शासन के निर्देशानुसार जन सामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मुसाफिरखाना में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, तहसील अमेठी में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, तहसील गौरीगंज व तहसील तिलोई में संबंधित उपजिलाधिकारी ने जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील गौरीगंज में 09 शिकायतें में प्राप्त हुई जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 21 शिकायत में प्राप्त हुई जिनमें जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 18 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमें क्षेत्र में भेजी गई।

जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, 1800 लीटर संदिग्ध साॅस व 45 लीटर विनेगर को कराया नष्ट

अमेठी। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान सस्ता एवं घटिया संदिग्ध सॉस और चटनी की आपूर्ति होने की खबर मिल रही थी, जिसके कारण काफी समय से जनपद में इसे सप्लाई करने वाले मुख्य कारोबारी को पकड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगी हुई थी किन्तु ठोस जानकारी न मिल पाने से अभी तक कारोबारी पकड़ में नहीं आ सका था। आज लगभग 11 बजे जब टीम को एक संदिग्ध वाहन द्वारा सॉस एवं विनेगर सप्लाई होने की जानकारी हुई, तो राजेश द्विवेदी सहायक आयुक्त (खाद्य), जनपद अमेठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमा शंकर पटेल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर की टीम ने लोदी बाबा मन्दिर के पास वाहनों की जॉच करना शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका तो उसमें कई गत्ते वेजिटेबल सॉस और विनेगर सप्लाई हेतु ले जाते हुए पाया गया, जो मौके पर पाए गए बिल के अनुसार जनपद प्रतापगढ़ जा रहा था। वाहन पर उपस्थित सेल्समैन के पास सप्लाई किए जाने से सम्बन्धित कोई अनुज्ञप्ति या पंजीकरण भी नहीं पाया गया। वाहन पर लदे हुए सॉस के गत्तों पर और कई पीपे पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं था कि सॉस किस प्रकार निर्मित किया गया है। बिल पर विनेगर के गत्ते पर उन्नाव के निर्माता का विवरण दिया हुआ था, जिसकी जॉच करने पर पता चला कि उन्नाव की इस निर्माता फर्म का लाईसेंस निलंबित है एवं इस दौरान वह किसी भी प्रकार के खाद्य उत्पाद को निर्मित अथवा आपूर्ति नहीं कर सकता है। टीम ने मौके पर ही वेजिटेबल सॉस एवं विनेगर का नमूना लेकर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया तथा लगभग 100 गत्ते में साढ़े चार लीटर के 4 पीपों में रखा लगभग 1800 लीटर संदिग्ध सॉस को एवं 10 गत्तों में 9 बोतल कुल 45 लीटर विनेगर को नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि टीम की ये कार्यवाही उन सभी कारोबारियों के लिए चेतावनी है जो घटिया और सस्ती सामग्री उपभोक्ताओं को खिला रहे हैं। अच्छा यह होगा कि ऐसे लोग स्वयं ही सुधार कर लें अन्यथा विभाग द्वारा इस पर बहुत सख्ती से निपटा जाएगा।

*समाज को जोड़ रहा गायत्री परिवार- राकेश प्रताप सिंह*

अमेठी/गौरीगंज : राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में सैकड़ों ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में सोमवार को मेरी माटी-मेरा कुण्ड अभियान गौरीगंज ब्लॉक के मऊ ग्रामसभा में आयोजित किया गया। यज्ञोपरांत विधायक राकेश प्रताप सिंह में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के समस्त वासी 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजक की भूमिका में है, यह विराट कार्यक्रम किसी एक का न होकर जन-जन का है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार बगैर किसी भेदभाव के समान रूप से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है ।समाज को जोड़ने और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए गायत्री परिवार के सुधारात्मक, रचनात्मक और साधनात्मक अभियान सराहनीय हैं।

युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज़ के क्रम में मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में मऊ ग्रामसभा के लोगों ने अपने घरों की मिट्टी का पूजन कराकर यज्ञ किया। ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 251 कुण्डीय यज्ञ में हवन कुण्डों का निर्माण 251 गाँवों की पूजित मिट्टी से किया जायेगा।आज मऊ में आयोजित कार्यक्रम में लोग अपने-अपने घरों से मिट्टी लेकर आये, जिसका विधिवत पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया।

यज्ञाचार्य ओम प्रकाश ओझा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए बताया कि राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है। अमेठी व आस-पास के 251 से अधिक गाँव तक मेरा गाँव देव गाँव अभियान पहुँचेगा। उत्तर प्रदेश का सबसे विराट यज्ञ अमेठी में होने जा रहा है, ये अमेठीवासियों के लिये गौरव के साथ-साथ सौभाग्य की बात है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश सिंह, कुंवर जी, डॉ० त्रिवेणी सिंह, अखिलेश तिवारी, गणेश मौर्य सहित आस-पास के गाँव से सैकड़ों लोग शामिल रहे।

गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई

देवरिया।गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में आज दिनांक को डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता डा. अविन शर्मा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गोपाल फेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी प्रमुख युवा समाज सेवी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके सम्मान में दो लाइन कही

" इन्सानियत इंसान को इन्सान बना देती है लग्न हर मुस्किल को आसान बना देती है लोग यूंही नही जाते मंदिर आस्था है जो पत्थर को भी भगवान बना देती है ।

यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई गई जूनियर व सीनियर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनिया, दूसरे स्थान पर विष्णु कुशवाह , व तृतीय स्थान हरि ओम ने प्राप्त किया इसी क्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अविनिषा, दूसरे स्थान पर शानवी अग्रवाल व तृतीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया, निर्णायक भूमिका में अलीगढ़ से आए सोनू सैनी रहे, सोसायटी के अध्यक्ष जी ने सभी बच्चों को ट्राफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व इसी क्रम में निर्णायक सोनू सैनी , अनिल शर्मा लंबरदार प्रिय आर्य, गौरव शर्मा, लक्ष्मी सभी का भी जोरदार स्वागत सम्मान किया जी का भी सम्मान किया किया पर जिसमे गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा प्रमुख युवा समाज बच्चों के उत्सा के लिए दो लाइन कही

" बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

एंकरिंग प्रिया आर्य ने की, को ऑर्डिनेटर गौरव शर्मा, टीम मेम्बर अतुल शर्मा, नीरज शर्मा, लक्ष्मी माहौर, प्रसांत, अरुण, झलक शर्मा, पलक शर्मा आदि उपस्थित थे , सोसायटी के संस्थापक जी ने कहा बच्चों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए, डांस से शारीरिक विकास होता है, अपनी प्रतिभा को दिखाने मौका मिलता है,