/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सीएम योगी की पहली जनसभा Ayodhya
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सीएम योगी की पहली जनसभा

अयोध्या: मिल्कीपुर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सीएम योगी की पहली जनसभा,सीएम योगी 24 जनवरी को मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा, हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर सुबह दस बजे से जनसभा का आयोजन,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण, जनसभा का संयोजक पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को बनाया गया, मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंडल अध्यक्ष, प्रवासी और प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई, जनसभा में हर बूथ की सहभागिता होगी, इसके लिए जिले के पदाधिकारी लगातार बूथ के कार्यकताओं से संपर्क कर रहे हैं। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

अयोध्या में हुई मैजिस्ट्रेट की तैनाती

अयोध्या : अंग्रेजी कैलेन्डर के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा, 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में राम लला हुए थे विराजमान,अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज एक वर्ष हुआ पूरा, श्रद्धालुओं में है उत्साह,राम मंदिर ट्रस्ट ने हिंदी कैलेंडर के अनुसार मनाया है 11 जनवरी 2025 को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव,अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु दर्शन करके हैं अभिभूत,खुद को मान रहे हैं भाग्यशाली,कड़ाके की ठंड में भी आस्था भारी, सुरक्षा को लेकर के भी किए गए हैं व्यापक इंतजाम, रामलला के अंग्रेजी कैलेंडर के वार्षिक उत्सव के मौके पर रामनगरी में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब, 6 जोन और 17 सेक्टर में बांटकर रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को किया गया मजबूत, जोन में राजपत्रित अधिकारियों सेक्टर में सीओ लेवल के अधिकारी को दी गई है तैनाती, राम लला के परिसर में आज नहीं होगा कोई भी विशेष कार्यक्रम, राम मंदिर में प्रतिदिन की दिनचर्या के अनुरूप ही होगा पूजा पाठ और राग भोग, प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव राम मंदिर ट्रस्ट ने मनाया है हिंदी तिथि के अनुसार,11 जनवरी को ही मनाया गया है प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज श्रद्धालुओं में दिख रहा है उत्साह।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या : मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के जंक्शन पॉइंट उदया तिराहे के समीप निर्मित सरयू टेंट सिटी का किया निरीक्षण।इस दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्वनी कुमार पांडेय , एस0डी0एम सदर सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया जानकारी


अयोध्या :जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के अत्यंत गरीब व्यक्ति के पुत्रियों के शादी हेतु शादी अनुदान योजना शासन द्वारा पुनः चालू कर दी गयी है। योजनान्तर्गत शादी अनुदान हेतु परिवार की वार्षिक आय (ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080=00 रू0) एवं (शहरी क्षेत्र हेतु 56480=00) से कम हो को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर शादी की तिथि से पूर्व 90 दिन एवं शादी की तिथि के पश्चात् 90 दिन के भीतर आवेदन करने वाले आवेदक को इस योजना का लाभ (रू0 20000=00) दिया जाना है।

उक्त योजना हेतु नवीन आनलाइन आवेदन अगले सप्ताह से http://shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर किया जायेगा। इच्छुक लाभार्थी अब इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या श्री आर0वी0 सिंह ने दी है।

अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने की मुलाकात

अयोध्या। अपना दल प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर जाकर लोगों से मुलाकात किया । इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि उन्होंने आज अरसाठ के सालिक राम पाल के यहां भागवत कथा में, हैदरगंज के सलमान खान के बहन की शादी में, पंचगंवा के पवन सिंह के विवाहोपरांत रामायण कथा में,अवध विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष डॉ0 राजेश सिंह के माता जी, मया के मन्नू प्रजापति जी के भाई, गोसाईगंज के आकाश गुप्ता जी के दादी, बेरुगंज के कपिल कोरी जी के पिता जी, नेतवारी के हौसला निषाद जी के चाचा जी के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए और परिजनों से मुलाकात किया । उन्होंने बताया कि जजवारा के रवि यादव जी की माता जी, रामपुर के नितिन पटेल जी के पिता जी,हरिपुर के राम मिलन गौड़ जी, महमदपुर के रंजीत तिवारी जी के दुखद निधन पर पहुंच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने किया जनसंपर्क

मिल्कीपुर अयोध्या : पूर्व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मिल्कीपुर में सघन जनसंपर्क कर अजीत प्रसाद के लिए वोट की अपील की

आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने मिल्कीपुर क्षेत्र केग्राम- आस्तिकन बाज़ार, गंगासराय, बसवारखुर्द , नोखाई मिश्र का पुरवा, डीहपूरे वीरबल, रेवना, भाऊपुर ,रामपुरजोहन,मालेथूर्ग,सेधुतारा,पारा ताजपुर,चिखड़ी,सरायमजरा , पनथीलां, जनसंपर्क कर अजीत प्रसाद के लिए वोट की अपील की पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मिल्कीपुर में जिस तरह से जनसमर्थन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को मिल रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है, भारतीय जनता पार्टी के पूरे प्रदेश भर के नेता मंत्री मिल्कीपुर में डेरा जमाए बैठे हैं, लेकिन मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जीताने का मन बना चुकी है इस मौके पर - पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलासन पांडेय,पूर्व जिलापंचायत सदस्य महेंद्र यादव,प्रदेश सचिव माखनलाल यादव ,हरिराम कोरी सेक्टर प्रभारी,युवा नेता पंकज पांडेय,प्रधान अनिल तिवारी,कांग्रेस अनूप मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी,ज्ञानेन्द्र शुक्ला,सुरेन्द्र तिवारी,लल्लू पाल,शरद तिवारी,संटी तिवारी,मोनू पांडेय,लल्लू तिवारी,आलोक पांडेय,अंकित यादव,मनीष यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय टीबी फोर/टीबी टास्क फोर्स/100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी, व्यवसायी, स्वयं सहायता समूह, उद्योगपति निक्षय मित्र बनकर जनपद के टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित कर अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी निक्षय शिविरों में स्क्रीन किये गये सभी संभावित मरीजों का निक्षय पर इनरोलमेंट किये जाने हेतु निर्देशित गया, इस कार्य में सभी सी0एच0ओ0, बी0सी0पी0एम0, डाटा इण्ट्री आपरेटर, ए0एन0एम0 के द्वारा बैकलाग पूर्ण कराने हेतु कड़ी चेतावनी दी गयी।

इस कार्य की सघन मानीटरिंग हेतु सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन 4 बजे के बाद इसकी समीक्षा की जाय। बैठक में ज्वाइंट   मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जनपद में वर्ष 2024 में राज्य स्तर से दिये गये लक्ष्य के अनुसार नोटीफिकेशन 7530 के सापेक्ष 109 प्रतिशत, एच0आई0वी 98 प्रतिशत, यू0डी0एस0टी0 94 प्रतिशत, डीबीटी 83 प्रतिशत, डी0आर0टी0बी0 में 93 प्रतिशत की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों को ओ0पी0डी0 का 5 से 10 प्रतिशत बलगम हेत रेफरल किया जाना है किन्तु राजर्षि दशरथ स्वाशासकीय मेडिकल कालेज दर्शन नगर, जिला चिकित्सालय (पुरुष/महिला), श्रीराम चिकित्सालय तथा 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमार गंज में मात्र 1 से 2 प्रतिशत ही रेफरल किया जा रहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया की मानक के अनुरूप रेफरल बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में 18 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया था। वर्ष 2024 में बलगम जांच के आधार पर 283 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जिस पर अग्रिम प्रारम्भ किया जा चुका है। सभी इण्डीकेटर्स को पूर्ण करने पर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि टीबी मुक्त पंचायत की सभी प्रक्रिया को समयबद्ध कार्यवाही कर पूर्ण किया जाये।

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान (07 दिसम्बर 2024 से संचालित हो रहे)* के अन्तर्गत दिनांक 17.01.2025 तक उच्च्च जोखिम समूह वाले व्यक्तियों (1-60 वर्ष से अधिक आयु, 2-18.5 से बी०एम०आई०, 3-मधुमेह रोगी, 4- धूम्रपान करने वाले, 5- शराब का सेवन करने वाले, 6-इलाजरत टीबी मरीजों के साथ में रहने वाले. 7- इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी तथा एच०आई०वी० ग्रसित रोगी) 269843 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस अभियान के अन्तर्गत 4087 व्यक्तियों का एक्स-रे, 4226 व्यक्तियों के बलगम के नमूने का नाट टेस्ट, 6651 व्यक्तियों के बलगम के नमूने की माइक्रोस्कोपी करायी जा चुकी है। इस अभियान के अन्तर्गत 802 नये टीबी के मरीज खोजे गये हैं जिसमें से 08 एम०डी०आर० के मरीज पाये गये हैं। सभी का इलाज प्रारम्भ कर 610 मरीजों को निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत डीबीटी की प्रथम किस्त 3000 रू0 की दर से सभी 610 मरीजो को उनके खाते के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है।

क्षेत्रीय त्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी

अयोध्या।क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल विहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 25 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2025 तक एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल एवं हाॅकी प्रतियोगिता 25 एवं 26 जनवरी 2025 प्रातः 10 बजे से एवं जिला स्तरीय ओपेन बालक/बालिका क्रास कंट्रीरेस 26 जनवरी 2025 प्रातः 6ः30 बजे डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल, डाभासेमर अयोध्या में किया गया है। 

जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या उक्त खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने-अपने विद्यालय/कालेज के बालक/बालिका खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता/उपविजेता तथा क्रासकंट्रीरेस में प्रथम 6 स्थान प्राप्त बालक/बालिका खिलाड़ियों को विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।

अयोध्या में श्रीराम कथा का आयोजन जारी

अयोध्या।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में अगंद टीला पर राधेश्याम शास्त्री महाराज के द्वारा कही जा रही श्रीराम कथा के छठवें(षष्ठी दिवस ) नारद जी द्वारा विष्णु जी को दिये गये श्राप और मोह

प्रसंग पर चर्चा करते हुये शिव और पार्वती के बीच हुई आत्मीय चर्चा पर प्रकाश डालते हुये कहा तीर्थ यात्रा पर जाने से घमंड टूटता है,भगवान के मंदिर में प्रवेश करते ही अभिमान टूट जाता है।

तीर्थ यात्रा करते हुये व्यक्ति अच्छाई को देखें बुराई से दूर रहें।एक्सरे की मशीन बनिये अपने विचारों में पवित्रता लाईये।

उन्हों ने कहा भगवान के स्मरण करने से भाग्य बदल कर अच्छा और पवित्र हो उठता है। नारद जी ने प्रभु का सुमिरन की और अपने श्रापित भाग्य को अच्छा कर लिया।भाव भाग्य को बदल देता है पर भाग्य से भाव नही बदला जा सकता है।

श्रीराम लला के सुमिरन से हम सभी का भाग्य बदल रहा है।आज व्यक्ति दूसरों के सुख से दुखी हैं अपने कर्म से दुखी नही होते हैं। हम स्वयं जब बुरे बन जायेंगे तो दूसरों में बुराई देखेंगे इस लिए अच्छा सोचो और अच्छा देखो अपने जीवन को स्वच्छ और पवित्र बनाओ।

नवधाभक्ति पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये भगवान, भक्त और भक्ति की श्रेष्ठता का वर्णन किया गया।

प्रशंसा व्यक्ति के लिये हानिकारक और आलोचना आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है।संत तुलसी दास जी कहते हैं-

निंदक न्यारे राखिए

आगे कुटी छवाय।l

इस निंदा करने वालों से विचलित मत हों सद्कर्मों को करते हुये प्रगति करते रहिए।

व्यक्ति को जब पद प्राप्त हो तो कद बढ़ना चाहिए, मद (अभिमान )नही बढ़ना चाहिए। आज पद मिलते ही व्यक्ति मद मे आ जाता है। वह अपनो को सर्वश्रेष्ठ समझने लगता है।

रामचरित मानस के अनुसार नारद जी, राजा प्रतापभानु और माता कैकेयी का पतन हुआ।इन तीनों के विचारों में परिवर्तन आया इस लिये इनका पतन हुआ।

संगठन सिद्धांत को मत छोड़िये एक ना एक दिन आप का सम्मान और कल्याण अवश्य होगा।

क्या क्रोध आ जाये तो आप सनातन "अपना धर्म" छोड़ देंगे? आप धन के लिये क्या अपना धर्म बदल देंगे? धर्मांतरित हो जायेंगे। इस संसार में जन्म लेने वाले सभी सनातनी हैं।आप स्वयं दूसरे धर्मावलंबी बना जाते हैं*इस संसार में कोई जन्म से मुस्लिम और ईसाई नही है।

सनातन कभी समाप्त नही हो सकता है यह जीवंत पर्यंत रहेगा ।

नीचे गिरना स्वभाव है और ऊपर उठना तपश्चर्या.हर व्यक्ति को अपने विचारों को पवित्र और स्वच्छ बनाना चाहिए। समाज में उच्च स्थान पर स्थापित होने के लिये यह आवश्यक है।

दूसरों के गलत आचरण स्वभाव को मत अपनाइए। बल्कि सद्कर्मीं का साध करिये। क्रोधित व्यक्ति अपने को ही नष्ट करता है।

चित्र नही चरित्र अच्छा होना चाहिए। भेष नही परिवेश अच्छा होना चाहिए।

चित्र सजाना है तो बाजार में जाना होगा और चरित्र बनाने के लिये रामकथा में आना होगा।

कथा व्यास शास्त्री जी ने मनु सतरूपा के जन्म और कर्म और स्थापना का वर्णन किया।

सनातन में उपदेश दिया जाता है,यंहा आदेश नही दिया जाता अन्य धर्मों में आदेश जारी किया जाता है।

जनसंख्या आस्थीरता समाज और राष्ट्र के लिये घातक इसका संतुलन बहुत आवश्यक।

मनुष्य को अपने भौतिक और अध्यात्मिक जीवन का लक्ष्य तय करना होगा।

शरद शर्मा

चुनवा प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ लिया जायजा

अयोध्या : 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री नवीन एस0एल0 (आई0ए0एस0) ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के साथ आज राजकीय इंटर कालेज में तैयार किये जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने मा0 प्रेक्षक को स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिकों की सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली, जिससे उपचुनाव की मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से करायी जा सकें। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।