/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया:ई-रिक्शा पलटने से महिलाओं समेत छह घायल sksingh988962
बलिया:ई-रिक्शा पलटने से महिलाओं समेत छह घायल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट पर जाने से इसमें सवार चालक सहित पांच महिलाएं एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बाजार के लोगों ने ई-रिक्शा को खड़ा करके घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पताल में भेजा. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. घायलो के अनुसार चालक नशे में था. चंदाडीह ग्राम पंचायत के महेंद्रवा निवासी 10 महिलाएं एवं युवती ई-रिक्शा पर सवार होकर नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव में शिव चर्चा करने गई थी. ई रिक्शा से वापस घर जा रही थी, इसी बीच ई-रिक्शा नगरा बाजार में पहुंचा ही था कि बीच सड़क पर अचानक पलट गया. ई रिक्शा पलटने से रीमा, शांति देवी, विमला, कलावती, देवंती, शालिनी सहित चालक हरिंदर आदि घायल हो गए रीमा और युवती शालिनी को सिर में गंभीर चोटे आई हैं. बाजार वासी तुरंत ई रिक्शा को खड़ा करके सवार घायलों को निकाला तथा एंबुलेंस बुलाकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी चिकित्सक के यहां भेज दिया. बताया जाता है कि अत्यधिक नशा होने के वजह से चालक संतुलन को बैठा और ई-रिक्शा पलट गया.
बलिया:क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु तैयारी जोरो पर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में सुभाष जयंती के मौके पर 23 जनवरी से आयोजित हो रहे शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है. आयोजक मंडल द्वारा प्रतियोगिता को देखते हुए मैदान की साफ-सफाई पीच निर्माण सहित अन्य आवश्यक चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भदोही, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, कानपुर, बलिया, गाजीपुर, सिवान आदि जनपदों की टीम प्रतिभाग करेगी. बताया कि विगत एक दशक से चले आ रहे प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 जनवरी को होगी।
बलिया:विद्युत सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के कार्य से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा क्षेत्र सहित स्थानीय नगर पंचायत की विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग बहुत दिनों से चली आ रही थी जो सपना नगरा विद्युत उप केन्द्र से होने वाली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के दिशा में 10 एमवीए का ट्रान्सफार्मर लगाने की कवायद तेज हो गयी है। पावर लोड को देखते हुए 8 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रान्सफार्मर कार्य के हो जाने से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को बिजली सुचारु रुप से मिलने लगेगी। लोगों में इसको लेकर काफी कौतुहल बना हुआ है। इस कार्य को करने में विभाग के तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे से होकर बुधवार 10 बजे तक चलना है जिस कारण से विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे बाधित रहेगी।
सुप्रसिद्ध संत,मौनी बाबा के नाम से सुविख्यात 84 वर्षीय ईश्वरदास ब्रह्मचारी महाराज हुए ब्रह्मलीन:मौनीश्वर धाम मठ,डुहा पर सोमवार को दी जायेगीसमाधि
संजीव सिंह बलिया।जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत अद्वैत शिवशक्ति परमधाम(श्री मौनीश्वर धाम) डूहा तथा बनखण्डी नाथ (श्री नागेश्वर महादेव) मठ, डूहां-विहरा के परिवज्रकाचार्य, सुप्रसिद्ध संत, अनेको धार्मिक किताबो के लेखक स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी (मौनी बाबा) गोलकवासी हो गये है। मौनी बाबा के नाम से सुविख्यात 84 वर्षीय ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज का इलाज लखनऊ मे चल रहा था। मौनी बाबा ने श्री शिवशक्ति कोटि होमात्मक श्री राजसूय महायज्ञ करने का संकल्प लेकर अपने भक्तो को बताया था कि ये यज्ञ द्वापर एवं त्रेता में संपन्न हुआ था। पुनः लोककल्याण के लिए बन खण्डीनाथ (श्री नागेश्वर महादेव)मठ ग्राम-डूहां में 11 दिसम्बर से 19 जनवरी, 40दिनो तक सम्पन्न होने वाले यज्ञ का शुभारंभ कराये थे। यज्ञाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह के अनुसार, मौनी बाबा का इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका पार्थिव शरीर 20 जनवरी सोमवार की सुबह से उनके आश्रम अद्वैत शिव शक्ति परम धाम डूहा में भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम को उड़िया बाबा द्वारा समाधि दी जाएगी।बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को डूहा स्थित परमधाम आश्रम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अंतिम दर्शन के लिए लाखों भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को संपन्न हुई, जिसमें लाखों भक्तों ने भाग लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया। मौनी बाबा के ब्रह्मलीन होने की खबर सुनते ही हजारों भक्त आश्रम की ओर चल पड़े, जहां शोक की लहर छा गई।
जननायक चंद्रशेखर सेवा संगठन के समाजसेवी राजेश सिंह दयाल के द्वारा गरीब,असहाय पुरुष महिलाओ को कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के बिहरा हरपुर चट्टी पर जननायक चंद्रशेखर सेवा संगठन द्वारा रविवार को गरीब,असहाय पुरुष महिलाओ के बीच कंबल वितरण   किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश सिंह दयाल के प्रतिनिधि यशुराम राजभर ने कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। ब्रजेश यादव बागी ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरण करना, जगह जगह अलाव जलाना पुण्य का कार्य है। गरीबों का सहयोग करने में उन्हें सकून मिलता है। वे गरीब, असहाय लोगों के सहायता के लिए हर समय तत्पर रहते है। प्रसादी सिंह ने कहा कि आज लोग किसी संस्था की स्थापना के पीछे अपना निहित उद्देश्य रखते है लेकिन संगठन के अध्यक्ष हाजी अबरार को न प्रधानी ,न ही जिला पंचायत का चुनाव लड़ना हैl उनकी भावना लोक कल्याण से जुड़ी है । इससे सबक लेकर लोगों को जनता की सेवा करनी चाहिए।इस कड़ाके की सर्दी में गरीबों असहायों को कंबल बांटने का कार्य अति सराहनीय है ।उमेश पांडेय, प्रधान यूसुफ सिद्दीकी,हंसनाथ , आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राम अवध एवं संचालन मो रब्बानी ने किया। संगठन के अध्यक्ष हाजी अबरार ने आभार व्यक्त किया।
बलिया:बंदरों के आतंक से गिरा पक्का बाउंड्री वॉल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।  नगर पंचायत के वार्ड 9 के रहने वाले जनार्दन शर्मा के घर पर बंदरों की लड़ाई में पड़ोसी के दो मंजिला इमारत की पक्की बाउंड्री वॉल गिर जाने से मोटरसाइकिल सहित घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. संयोग रहा कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हादसा रात 1 बजे के करीब का बताया गया है। भाजपा आईटी सेल के जिला संयो जक जयप्रकाश जयसवाल ने बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बुलाकर बंदरों को पकड़कर यहां से बाहर छोड़े जाने की मांग की है.
बलिया:बंदरों के आतंक से गिरा पक्का बाउंड्री वॉल
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।  नगर पंचायत के वार्ड 9 के रहने वाले जनार्दन शर्मा के घर पर बंदरों की लड़ाई में पड़ोसी के दो मंजिला इमारत की पक्की बाउंड्री वॉल गिर जाने से मोटरसाइकिल सहित घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. संयोग रहा कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हादसा रात 1 बजे के करीब का बताया गया है। भाजपा आईटी सेल के जिला संयो जक जयप्रकाश जयसवाल ने बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम बुलाकर बंदरों को पकड़कर यहां से बाहर छोड़े जाने की मांग की है.
बलिया:अधेड़ के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) ।स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ अधेड़ द्वारा किए गए दुष्कर्म का मुकदमा क्षेत्राधिकारी रसड़ा के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज कर ली है. पुलिस मुकदमा दर्ज के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर पंचायत में राशि न देने पर मारपीट होने पर आरोपियों की तरफ से भी मुकदमा दर्ज की है. थानाक्षेत्र की एक गांव में 13 जनवरी को अधेड़ ने मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया था. पीड़ित थाने पर नहीं आया और गांव में ही पंचायत शुरू हो गई. पंचायत ने इज्जत की रकम भी तय कर दी. निश्चित समय पर पर रकम पीड़िता को नहीं मिलने पर परिजन आरोपी से पूछने चले गए और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई कहासुनी के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों ने पुलिस को तहरीर दे दी है लेकिन पीडित की तरफ से थाने पर तहरीर नहीं दी गई घटना की जानकारी जब सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी को हुई तो मौके पर थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह को भेज कर जांच कराई जांच के बाद पुलिस ने पीडिता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर चालान कर दिया गया है.
बलिया: बीईओ व प्रधानाध्यापक के निधन पर ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन
संजीव सिंह बलिया। नगरा में शनिवार को शिक्षा क्षेत्र नगरा  के ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण में शनिवार को  बीईओ रामप्रतापसिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ। इसमें बलिया नगरा व सियर में सेवा दे चुके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी 15-01-2025 को  पूर्व बीईओ निर्भय नारायण सिंह के कैंसर से वाराणसी में इलाज के दौरान हुए निधन  व 15-01-2025 को  ही राधेश्याम प्रसाद  प्रoअo प्राथमिक विद्यालय उरैनी  के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया। अंत में दो मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना  किया गया।    प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद एक कर्मठ और समर्पित शिक्षिक थे वहीं एक अच्छे कुशल अधिकारी के रूप में निर्भय नारायण सिंह जिनके सेवा भाव को हमेशा याद रखा जाएगा.इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी  रामप्रताप सिंह, एआरपी दयाशंकर ,ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', वीरेंद्र प्रताप  यादव, राघवेन्द्र प्रताप राही,राजीव नयन पांडेय, ओमप्रकाश, हेमंत यादव, गिरिजेश  उपाध्याय, नारायण  पांडेय, राकेश कुमार सिंह, सुदीप  तिवारी,निर्भय सिंह, बच्चालाल, महबूब  आलम,जितेंद्र सिंह एवं आदि समस्त शिक्षक/ शिक्षकाएं  उपस्थित रहे
बलिय: नगरा अपार के लिए हर न्याय पंचायत में तैनात हो गए पाँच शिक्षक
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। ब्लॉक स्तरीय शिक्षण संकुल की मासिक बैठक बीआरसी पर खंडशिक्षा अधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें यू डायस के साथ बच्चों के अपार आईडी जेनरेट करने पर चर्चा की गई. शिक्षा क्षेत्र के 16 न्याय पंचायत के कक्षा एक से 12 तक के सभी 476 विद्यालयों के बच्चों को यू डायस पर अपार आईडी जेनरेट किया जाना है. बीईओ ने शिक्षकों से विद्यालय में नए प्रवेशित बच्चों को बाकी यू डायस और अपार आईडी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बताया की अपार आईडी जेनरेट करने के लिए हर न्याय पंचायत से पांच शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है. आधार में स्पेलिंग को लेकर अपार आईडी जेनरेट करने में आ रही समस्या के बाबत इसे ठीक करने की बात कही गई. बीईओ ने शिक्षकों को बताया कि अपार आईडी डीजी लाकर की तरह ही काम करेगा जिसमें एक से 12 तक के सभी छात्रों का शैक्षिक दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा जो आधार कार्ड से जुड़कर काम करेगा.