/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, 1800 लीटर संदिग्ध साॅस व 45 लीटर विनेगर को कराया नष्ट Amethi
जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, 1800 लीटर संदिग्ध साॅस व 45 लीटर विनेगर को कराया नष्ट

अमेठी। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान सस्ता एवं घटिया संदिग्ध सॉस और चटनी की आपूर्ति होने की खबर मिल रही थी, जिसके कारण काफी समय से जनपद में इसे सप्लाई करने वाले मुख्य कारोबारी को पकड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगी हुई थी किन्तु ठोस जानकारी न मिल पाने से अभी तक कारोबारी पकड़ में नहीं आ सका था। आज लगभग 11 बजे जब टीम को एक संदिग्ध वाहन द्वारा सॉस एवं विनेगर सप्लाई होने की जानकारी हुई, तो राजेश द्विवेदी सहायक आयुक्त (खाद्य), जनपद अमेठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमा शंकर पटेल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर की टीम ने लोदी बाबा मन्दिर के पास वाहनों की जॉच करना शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका तो उसमें कई गत्ते वेजिटेबल सॉस और विनेगर सप्लाई हेतु ले जाते हुए पाया गया, जो मौके पर पाए गए बिल के अनुसार जनपद प्रतापगढ़ जा रहा था। वाहन पर उपस्थित सेल्समैन के पास सप्लाई किए जाने से सम्बन्धित कोई अनुज्ञप्ति या पंजीकरण भी नहीं पाया गया। वाहन पर लदे हुए सॉस के गत्तों पर और कई पीपे पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं था कि सॉस किस प्रकार निर्मित किया गया है। बिल पर विनेगर के गत्ते पर उन्नाव के निर्माता का विवरण दिया हुआ था, जिसकी जॉच करने पर पता चला कि उन्नाव की इस निर्माता फर्म का लाईसेंस निलंबित है एवं इस दौरान वह किसी भी प्रकार के खाद्य उत्पाद को निर्मित अथवा आपूर्ति नहीं कर सकता है। टीम ने मौके पर ही वेजिटेबल सॉस एवं विनेगर का नमूना लेकर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया तथा लगभग 100 गत्ते में साढ़े चार लीटर के 4 पीपों में रखा लगभग 1800 लीटर संदिग्ध सॉस को एवं 10 गत्तों में 9 बोतल कुल 45 लीटर विनेगर को नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त खाद्य राजेश द्विवेदी ने बताया कि टीम की ये कार्यवाही उन सभी कारोबारियों के लिए चेतावनी है जो घटिया और सस्ती सामग्री उपभोक्ताओं को खिला रहे हैं। अच्छा यह होगा कि ऐसे लोग स्वयं ही सुधार कर लें अन्यथा विभाग द्वारा इस पर बहुत सख्ती से निपटा जाएगा।

*समाज को जोड़ रहा गायत्री परिवार- राकेश प्रताप सिंह*

अमेठी/गौरीगंज : राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में सैकड़ों ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में सोमवार को मेरी माटी-मेरा कुण्ड अभियान गौरीगंज ब्लॉक के मऊ ग्रामसभा में आयोजित किया गया। यज्ञोपरांत विधायक राकेश प्रताप सिंह में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के समस्त वासी 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजक की भूमिका में है, यह विराट कार्यक्रम किसी एक का न होकर जन-जन का है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार बगैर किसी भेदभाव के समान रूप से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है ।समाज को जोड़ने और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए गायत्री परिवार के सुधारात्मक, रचनात्मक और साधनात्मक अभियान सराहनीय हैं।

युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज़ के क्रम में मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में मऊ ग्रामसभा के लोगों ने अपने घरों की मिट्टी का पूजन कराकर यज्ञ किया। ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 251 कुण्डीय यज्ञ में हवन कुण्डों का निर्माण 251 गाँवों की पूजित मिट्टी से किया जायेगा।आज मऊ में आयोजित कार्यक्रम में लोग अपने-अपने घरों से मिट्टी लेकर आये, जिसका विधिवत पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया।

यज्ञाचार्य ओम प्रकाश ओझा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए बताया कि राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है। अमेठी व आस-पास के 251 से अधिक गाँव तक मेरा गाँव देव गाँव अभियान पहुँचेगा। उत्तर प्रदेश का सबसे विराट यज्ञ अमेठी में होने जा रहा है, ये अमेठीवासियों के लिये गौरव के साथ-साथ सौभाग्य की बात है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश सिंह, कुंवर जी, डॉ० त्रिवेणी सिंह, अखिलेश तिवारी, गणेश मौर्य सहित आस-पास के गाँव से सैकड़ों लोग शामिल रहे।

गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई

देवरिया।गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्पण धाम गेस्ट हाउस में आज दिनांक को डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता डा. अविन शर्मा जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गोपाल फेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी प्रमुख युवा समाज सेवी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व सोसायटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके सम्मान में दो लाइन कही

" इन्सानियत इंसान को इन्सान बना देती है लग्न हर मुस्किल को आसान बना देती है लोग यूंही नही जाते मंदिर आस्था है जो पत्थर को भी भगवान बना देती है ।

यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई गई जूनियर व सीनियर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनिया, दूसरे स्थान पर विष्णु कुशवाह , व तृतीय स्थान हरि ओम ने प्राप्त किया इसी क्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अविनिषा, दूसरे स्थान पर शानवी अग्रवाल व तृतीय स्थान अनन्या ने प्राप्त किया, निर्णायक भूमिका में अलीगढ़ से आए सोनू सैनी रहे, सोसायटी के अध्यक्ष जी ने सभी बच्चों को ट्राफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व इसी क्रम में निर्णायक सोनू सैनी , अनिल शर्मा लंबरदार प्रिय आर्य, गौरव शर्मा, लक्ष्मी सभी का भी जोरदार स्वागत सम्मान किया जी का भी सम्मान किया किया पर जिसमे गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा प्रमुख युवा समाज बच्चों के उत्सा के लिए दो लाइन कही

" बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

एंकरिंग प्रिया आर्य ने की, को ऑर्डिनेटर गौरव शर्मा, टीम मेम्बर अतुल शर्मा, नीरज शर्मा, लक्ष्मी माहौर, प्रसांत, अरुण, झलक शर्मा, पलक शर्मा आदि उपस्थित थे , सोसायटी के संस्थापक जी ने कहा बच्चों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए, डांस से शारीरिक विकास होता है, अपनी प्रतिभा को दिखाने मौका मिलता है,

सुप्रसिद्ध वायलन वादक डॉ रंजन कुमार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

मुंबई/अमेठी/पटना। जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कला संस्कृति प्रकोष्ठ के ग्लोबल महासचिव पवन सक्सेना की अनुशंसा एवं ग्लोबल उपाध्यक्ष आलोक "अविरल" के अनुमोदन पर सुप्रसिद्ध वायलन वादक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ डॉ रंजन कुमार को कला संस्कृति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया है। उक्त जानकारी जीकेसी मीडिया प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आपसे अपेक्षा करती है कि आप कायस्थ समाज की सांस्कृतिक गरिमा,सामाजिक सम्मान एवं सद्भभावना के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।

जानकारी के अनुसार संगीत और साहित्य के माहौल में जन्मे डॉ. रंजन कुमार का संगीत से परिचय गायन से शुरू हुआ,उसके बाद उन्होंने गुरु पंडित टी.एम. पटनायक के अधीन वायलिन की शिक्षा को और भी गहराई से सीखा। वायलिन बजाने की नई शैली सीखने के उनके उत्साह ने उन्हें पद्मभूषण डॉ. एम.एस. गोपालकृष्णन के दुर्लभ मार्गदर्शन में चेन्नई की ओर आकर्षित किया। यहाँ उन्होंने संगीत की समृद्धता की निरंतर तकनीकों को आत्मसात करके "हिंदुस्तानी गायकी अंग" (परूर संदेश शैली) में अपने वायलिन वादन को फिर से जीवंत किया। उन्होंने पीएचडी की है और विद्वान डॉ. श्रीराम परशुराम से निरंतर मार्गदर्शन भी प्राप्त किया है।आॅल इंडिया रेडियो,दूरदर्शन और आईसीसीआर के नियमित कलाकार डॉ. कुमार ने अपने वायलिन प्रदर्शन से भारत और विदेशों में श्रोताओं को रोमांचित किया है,तथा इंग्लैंड, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, लक्जमबर्ग, बेल्जियम आदि देशों की संगीत यात्राएं की हैं और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।डॉ. कुमार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जाम्बिया के राष्ट्रपति महामहिम एडगर सी. लुंगू द्वारा सराहा और सम्मानित किया गया है।

भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें संगीत कला रत्न,महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान, राष्ट्रीय कला सम्मान,वायलिन के पर्याय और कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है,और आज उन्हें भारत के सबसे सम्मानित वायलिन कलाकारों में गिना जाता है। श्री रंजन कुमार के मनोनित होने पर जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी निष्का रंजन, विधि प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव,

मेजर जनरल अनुज माथुर, राष्ट्रीय संगठन सचिव शुभ्रांशु सक्सेना, सेवा एवं मानविआधिकार प्रकोष्ठ राष्ट्रीय प्रभारी डा नम्रता आनन्द, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, अनिल कुमार दास,राष्ट्रीय महा सचिव शिवानी गौड़,राष्ट्रीय सचिव दीपश्रेष्ठ, आईटी सेल के ग्लोबल महासचिव सौरभ श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सपना वर्मा,मानवाधिकार प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव, आईटी राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, नितिन माथुर, नेपाल अध्यक्ष डा पूनम कर्ण ने भी खुशी जताई है।

*अवैध दवा बिक्री करने पर दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, संचालक के खिलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा*

गोण्डा- शनिवार को जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो द्वारा इटियाथोक बाजार में रजा मेडिकल स्टोर एवं दुल्हापुर पहाड़ी में ज्योति मेडिकल स्टोर एवं अंकुश मेडिकल एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत निरीक्षण की कार्यवाही की गई।

निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट की उपस्थिति, नशीली औषधियों की रोकथाम , सीसीटीवी कैमरा लगा होना सुनिश्चित किया गया साथ ही प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को अंकित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को संदर्भित किया गया। मेडिकल स्टोर में भंडारित औषधियों में से तीन औषधियों का रेंडमली आधार पर नमूना संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।

गोंडा में चल रहे अवैध नकली औषधियों का विक्रय करने में लिप्त दो मेडिकल स्टोर राजेश मेडिकल एजेंसी नियर आईटीआई चौराहा एवं शारदा एजेंसीज नियर गल्ला मंडी पर मुकदमा दर्ज कर अनुज्ञप्ति पत्र का निरस्तीकरण करने हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को पत्र प्रेषित किया गया।

*युवा कल्याण विभाग द्वारा दूसरे दिन जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन*

अमेठी- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आज दूसरे दिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज द्वितीय दिवस के अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। आज दूसरे दिन एथलेटिक्स, कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी खिलाड़ियों को माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, उपजिलाधिकारी न्यायिक अभिनव कनौजिया, सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन संदीप कुमार सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रागिनी पांडे, निधि श्रीवास्तव, जिला वालीबॉल एसोसिएशन मो. इलियास, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन महेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

*मुसाफिरखाना तहसील में स्वामित्व कार्ड का वितरण*

अमेठी- मुसाफिरखाना में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण का कार्यक्रम तहसील सभागार में किया गया।

साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के वर्चुअल संवाद को सुना गया।

मुख्य अतिथि विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी द्वारा नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाकर व स्वामित्व कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का बहुत ही बड़ा एवं ऐतिहासिक कार्य जिससे हर घर के स्वामी को स्वामित्व कार्ड मिलने से उनका जीवन एवं कार्य क्षेत्र सुगम एवं सरल होगा।

इस अवसर पर उप जिलाअधिकारी मुसाफिरखाना, विकासखंड अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह, जिला मंत्री अतुल सिंह, प्रभात शुक्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुसाफिरखाना रामगोपाल कौशल, महेंद्र कुमार मिश्र ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में अरविंद, सुमित,जन प्रतिनिधि व काफी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

*स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का आयोजन*

अमेठी- स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) का वितरण कार्यक्रम आज जनपद की समस्त तहसीलों व ब्लॉकों में किया गया। इस अवसर पर मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के लाभार्थियों से संवाद व उद्बोधन कार्यक्रम का सभी जगह सजीव प्रसारण किया गया।

मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट संस्थान जायस में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा वर्तमान समय में सरकार की चल रही योजनाएं फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी बनवाने की अपील की गई। मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण के उपरांत जनपद में सभी जगह अधिकारियों और माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। आज जनपद में 571 राजस्व गांवों के कुल 23548 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीण जनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा इससे लाभार्थी गण विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

*उत्तर प्रदेश में "किसान मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा", गाजियाबाद से होगी शुरूआत*

अमेठी- राष्ट्रीय कांग्रेस किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखपाल खैरा , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी, अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा , उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि"जब 'किसान मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा' का विचार सामने आया तो हम सब से सलाह-मशविरा किया गया। इस यात्रा के विचार को हमारे अध्यक्ष जी ने भी सराहा है और उसे समर्थन देने की बात कही है।अमेठी रायबरेली सहित यूपी में हम बढ़-चढ़कर 'किसान मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा' को समर्थन देते हुए आगे बढ़ाएंगे।कांग्रेस हमेशा किसानों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है। इस लड़ाई में हम सब साथ हैं।"

कांग्रेस किसान मोर्चा अमेठी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे,कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी आदि ने किसान मजदूर सम्मान एव न्याय यात्रा के सफल आयोजन की तैयारी मे जुट गए है। बैठक का दौर चालू है।

कांग्रेस किसान प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने भी प्रदेश भर मे तैयारी के लिए संदेश भेजा है। कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर तुले है।

अमेठी: पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर, चोरी की 3 बाइक बरामद

अमेठी : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई.हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजेश अग्रहरी पर कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के का है जहां आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी इसी बीच पुलिस ने हिस्ट्री सीटर अपराधी और पंजीकृत गैंग के लीडर राजेश अग्रहरी पुत्र रामचंद्र अग्रहरी निवासी माधवपुर गौरीगंज और उसके साथी मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद अली निवासी कटरा लालगंज को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई इसके अलावा उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहो पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया. पुलिस ने दोनों अपराधियों पर धारा 317(2)दो 317( 4) 318,438, 336,340 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.अपराधी राजेंद्र अग्रहरि जिले का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो एक अपराधियों का गैंग संचालित करता है और उसका मुखिया है राजेश पर कई थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।