*समाज को जोड़ रहा गायत्री परिवार- राकेश प्रताप सिंह*
अमेठी/गौरीगंज : राष्ट्र जागरण 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में सैकड़ों ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में सोमवार को मेरी माटी-मेरा कुण्ड अभियान गौरीगंज ब्लॉक के मऊ ग्रामसभा में आयोजित किया गया। यज्ञोपरांत विधायक राकेश प्रताप सिंह में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के समस्त वासी 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजक की भूमिका में है, यह विराट कार्यक्रम किसी एक का न होकर जन-जन का है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार बगैर किसी भेदभाव के समान रूप से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है ।समाज को जोड़ने और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए गायत्री परिवार के सुधारात्मक, रचनात्मक और साधनात्मक अभियान सराहनीय हैं।
युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज़ के क्रम में मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में मऊ ग्रामसभा के लोगों ने अपने घरों की मिट्टी का पूजन कराकर यज्ञ किया। ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 251 कुण्डीय यज्ञ में हवन कुण्डों का निर्माण 251 गाँवों की पूजित मिट्टी से किया जायेगा।आज मऊ में आयोजित कार्यक्रम में लोग अपने-अपने घरों से मिट्टी लेकर आये, जिसका विधिवत पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया।
यज्ञाचार्य ओम प्रकाश ओझा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए बताया कि राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है। अमेठी व आस-पास के 251 से अधिक गाँव तक मेरा गाँव देव गाँव अभियान पहुँचेगा। उत्तर प्रदेश का सबसे विराट यज्ञ अमेठी में होने जा रहा है, ये अमेठीवासियों के लिये गौरव के साथ-साथ सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश सिंह, कुंवर जी, डॉ० त्रिवेणी सिंह, अखिलेश तिवारी, गणेश मौर्य सहित आस-पास के गाँव से सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Jan 20 2025, 19:29