*युवा समाज तुलसीपुर के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन*
बलरामपुर- कसौधन युवा समिति द्वारा नगर के मधुरिमा इन के प्रांगण में सहभोज वा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुपईडीहा, इकौना गैसड़ी ,पचपेड़वा, बलरामपुर आदि जगहों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा उमाशंकर कसौधन (नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा) डॉ वाईपी गुप्ता वा अध्यक्ष प्रभाकर कसौधन ने पदाधिकारियों के साथ महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रचलित कर किया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डा उमाशंकर कसौधन ,डा. वाई पी गुप्ता, बलरामपुर अध्यक्ष कृष्ण कुमार कसौधन, पचपेड़वा के अध्यक्ष राम सरन गुप्ता, कसौधन समाज के विष्णु देव गुप्ता दिलीप गुप्ता अरुण देव आर्य ने संबोधित करते हुए कसौधन समाज को एकजुट होने का आवाहन किया। कार्यक्रम के अंतिम में अध्यक्ष प्रभाकर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इसके उपरांत खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से नीरज कसौधन, आलोक कसौधन ,जय ओम कसौधन, विजय कसौधन, अवधेश कसौधन, अमित कसौधन,राजू कसौधन,अभय आर्य, अनूप कसौधन,अमन कसौधन, सुखदेव कसौधन,विशाल कसौधन, संदीप कसौधन, विकास कसौधन,प्रिय देव आर्य, विनोद गुप्ता ,घनश्याम कसौधन, दिवाकर कसौधन अजय गुप्ता, संजय गुप्ता ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अधीक्षक डा. विकल्प मिश्रा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रवीण दुबे भी मौजूद रहे ।
Jan 19 2025, 17:05