*मुसाफिरखाना तहसील में स्वामित्व कार्ड का वितरण*
अमेठी- मुसाफिरखाना में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरण का कार्यक्रम तहसील सभागार में किया गया।
साथ ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के वर्चुअल संवाद को सुना गया।
मुख्य अतिथि विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी द्वारा नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाकर व स्वामित्व कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का बहुत ही बड़ा एवं ऐतिहासिक कार्य जिससे हर घर के स्वामी को स्वामित्व कार्ड मिलने से उनका जीवन एवं कार्य क्षेत्र सुगम एवं सरल होगा।
इस अवसर पर उप जिलाअधिकारी मुसाफिरखाना, विकासखंड अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह, जिला मंत्री अतुल सिंह, प्रभात शुक्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुसाफिरखाना रामगोपाल कौशल, महेंद्र कुमार मिश्र ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में अरविंद, सुमित,जन प्रतिनिधि व काफी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
Jan 18 2025, 20:15