स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गई घरौनियों का डिजिटल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। डीएम ने बताया कि जनपद स्तर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जिम्नेजियम हाल तथा सभी तहसीलों व विकास खण्डों के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों में भी दोपहर 12ः30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि जनपद स्तर पर केडीसी के जिम्नेजियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केे रूप में सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित किया गया है। सम्पूर्ण जनपद में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनियों के डिजिटल वितरण का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके पश्चात लाभार्थियों को घरौनियों का मूल रूप में वितरण किया जायेगा।
डीएम ने बताया कि तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत 46 राजस्व ग्रामों में 9308, कैसरगंज के 121 राजस्व ग्रामों में 27356, महसी के 30 राजस्व ग्रामों में 3956, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के 65 राजस्व ग्रामों में 13297, नानपारा के 72 राजस्व ग्रामों में 23543 तथा तहसील पयागपुर के 60 राजस्व ग्रामों में 14944 कुल 394 राजस्व ग्रामों (352 ग्राम पंचायतों) में 91971 घरौनी का वितरण तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर जन सामान्य व मा. जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
Jan 17 2025, 19:03