/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल Kannuaj
तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के छिबरामऊ में बहन के घर से वापस लौटते समय तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट निवासी सामोद पुत्र गिरीश चंद्र अपनी पत्नी संतोषी देवी 3 साल का बेटा सूर्यवंशम के साथ अपनी बहन के घर दावत खाने फर्रुखाबाद जनपद रठौरा गांव गए हुए थे। बुधवार देर रात को है दावत खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे 34 अकबरपुर गांव के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरागई, इसके बाद बाइक से गिरकर पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए शौसैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर पति की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी और बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है। वही स्थानीय लोगों ने बताया, हाईवे पर आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक नियंत्रण होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

एक की हुई मौत

कोतवाली प्रभारी ने बताया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती था। इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कन्नौज में 4 दिवसीय हाजी शरीफ उर्स का आज आखरी दिन, बाबा की दरगाह पर चढाने के लिए अखिलेश यादव ने भेजी चादर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में बाबा हाजी शरीफ उर्स के लिये सपा सुप्रीमों व सांसद अखिलेश यादव दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी। चादर लेकर कानपुर विधायक मो. हसन रूमी पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष कलीम खां सहित कई सपा नेताो के साथ मौके पर पहुंचकर अखिलेश द्वारा भेजी गई चादर को चढ़ाकर भाईचारे की दुआ। इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये का उर्स के लिए चंदा भी भेजा है।

आपको बताते चलें कि इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर सालाना उर्स लगता है जिसका आज अंतिम दिन है। यह उर्स इस बार 12 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक आयोजित गया गया। जिसमे उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान की देख रेख में सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान कई कार्यक्रम भी हुए। उर्स में चादर चढाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव स्वयं आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह उर्स में नहीं आ सके इसलिए उन्होंने उर्स में दरगाह पर चादर चढाने के लिए अपने हांथो से चादर भेजी। चादर लेकर कन्नौज बाबा हाजी शरीफ़ साहब के 832 वे उर्स के मौके शकील नदवी पूर्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, मोहम्मद हसन रूमी विधायक कानपुर कैंट, बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू भैया पूर्व प्रत्याशी बिलग्राम सहित सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान पहुंचे। जहाँ अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई चादर दरगाह पर चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।

इस मौके पर नाज़िम खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा, कलीम खान जिला अध्यक्ष, अंसुल दोहरे,अंशु पाल, आसिफ सिद्दीकी, समीर खान, अब्दुल्ला खान, मुस्ते हसन] कौसर खा, रजनीकांत यादव, अकरम हुसैन, शुभम वर्मा, अहमद खा, उबैदुल हसन, फौजान खा, उस्मान अली आदि लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान की मनमानी का लगाया आरोप, अधिकारियों से आवास आंवटन करने की लगाई गुहार

पंकज कुमार

यूपी के कन्नौ जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर प्रधान अपनी मनमानी करते नजर आ रहे है। ताजा मामला कन्नौज जिले के हमीरपुर गांव का हैं, जहाॅं कई गरीब पात्र लोगों को अभी तक आवास नही मिल पाए है। उसकी मुख्य वजह है प्रधान की मनमानी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान अपने चहेतों को आवास दे देते है परन्तु हम लोग पात्र होने के बावजूद कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। प्रधान ने हम लोगों का नाम पात्रता सूची में तक नही दिया है। आवास न मिलने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

आपको बताते चलें कि तहसील तिर्वा क्षेत्र के विकास खण्ड उमर्दा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हमीरपुर में प्रधान की मममानी देखने को मिल रही है। यहाॅं के प्रधान ने मुख्यमंत्री आवास योजना में धांधली करते हुए अपने चहेते लोगों को आवास योजना का लाभ दिला रहे है जबकि जो गरीब पात्र व्यक्ति है वह आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर है। न तो उनका पात्रता सूची में नाम दिया गया है और न ही आवास जिससे वह कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर कर रहे है। कई लोगों की यह तक शिकायत है कि उनकी कालोनी आने के बाद भी नही मिली, सूची में उनका नाम तक काट दिया।

गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि आवास के लिए हमने आवेदन किया परन्तु अभी तक मुझको आवास नही मिला है। यूनुस अली का कहना है कि हमने प्रधान से कई बार आवास दिलाये जाने के लिए कहा जिसके बाद हमारा आवास आवंटन भी हो गया लेकिन जब ग्राम सचिव ने खाते में पैसा देखने को कहा तो मेरे खाते में पैसा ही नही आया और प्रधान में सूची से हमारा नाम भी कटवा दिया। जिसके बाद हमको आज दिन तक आवास योजना का लाभ नही मिला है।

*कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 28 लोग मलबे से निकाले गए, रेस्क्यू जारी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में आज एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अमृत भारत में चयनित कन्नौज रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन लिंटर ढह गया। हादसे में 35 से 40 मजदूर दब गये जिनमे 28 लोगों को बाहर निकाला जा सका है। 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर देर शाम एनडीआरएफ टीम भी पहुंची है।

कन्नौज रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत साल 2023 में हुआ था। योजना के तहत करीब साढ़े 13 करोड़ के बजट से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना प्रस्तावित है। स्टेशन की नयी निर्माणाधीन बिल्डिंग में आज लेंटर डालने का कार्य किया जा रहा था। करीब 35 से 40 मजदूर लिंटर डालने के कार्य में लगे हुये थे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक लिंटर भरभराकर जोरदार आवाज से ढह गया। पूरा लिंटर ढहने से सभी मजदूर साथ नीचे आ गये और दब गये। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर सहित डीएम, एसपी व पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। बिना देरी हादसे का रेस्क्यू शुरू करवा दिया गया।

अब तक 28 लोग निकाले गए

हादसे में देर शाम तक करीब 28 दबे हुये मजदूर निकाले जा चुके थे। जिनमे 5 की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गयी। 5 घायल हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल मेडिकल रिफर कर दिये गये और 13 का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मंत्री असीम अरुण देर शाम तक मौके पर जुटे रहे, उनका कहना है की पहला काम हादसा पीड़ितों और दबे हुओं को बाहर निकलना है। मंत्री मामले में जांच कराने की बात भी कह रहे हैं।

इस हादसे की होगी जांच

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जाँच हेतु तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। जाँच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे। इस घटना में घायल मजदूरों का समुचित इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना में घायल मजदूरों की Ex-Gratia राशि को बढ़ाकर मामूली रूप से घायलों को रु. पचास हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को रु. दो लाख पचास हजार कर दी गई है।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ

रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने का मामला, मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जायेगा, करीब 5 घंटों से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 6 पिलर पर छत का लेंटर डाला जा रहा था अचानक हादसा हुआ, 28 मजदूरों को अबतक निकाला जा चुका है।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक हुए विनोद कुमार ने आज ग्रहण किया पदभार

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने पत्रकारों का अभिवादन करते हुए उन्हें समाज और पुलिस प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण पेशा है, और निष्पक्ष व सटीक रिपोर्टिंग से समाज में शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने में योगदान मिलता है।

बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा के विषय में चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम और निष्पक्ष पुलिसिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, जनहित से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों के सुझावों का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार मौजूद रहे।

विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,शाखा प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक ने माफियाओं के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, संपत्ति जब्ती, हिस्ट्रीशीटर,गैंग पंजीकृत करने तथा ठरअ (रासुका) के तहत कार्यवाही करके अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु निर्देशित किया। समस्त प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारियों को जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

तीसरी आँख से रहेगी निगरानी

थाना क्षेत्र के अन्तर्गत असामाजिक व सरारती तत्वों को चिन्हित कर भारी धन राशि से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया।. पूरे जनपद में सीसीटीवी कैमरे के जाल में और अधिक सघनता बनाने हेतु तथा लगे हुए सी0सी0टी0वी0 की बारीकी से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया । कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था तथा डीसीआरबी मुख्यालय को हाईटेक और आधुनिक बनाने हेतु निर्देशित किया । थानों में लंबित विवेचनाओं को तत्काल निस्तारित करने व थाने के सभी रजिस्टरो को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। रजिस्टर नं0 8 (ग्राम अपराध पुस्तिका) को लेकर प्रत्येक गांव में जाकर लाइसेंस धारकों का भौतिक सत्यापन करने व हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन करने के निर्देश दिए।

जिला बदर अपराधी को लेकर कही यह बात

जिला बदर अपराधियों के जनपद की सीमा में होने की संभावना पर अभियान चलाकर गिरफ्तार करने व संवेदनशील मामले को चिन्हित कर, प्रभावी पैरवी करके जल्द से जल्द अपराधियो को मा0 न्यायालय द्वारा सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आम जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित करके उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। आॅपरेशन मुस्कान के तहत शेष बचे गुमशुदा/ अपह्रता की तत्काल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया

कन्नौज में अखिलेश के करीबी एक और सपा नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में फिर एक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर सरकार ने शिकंजा कसा है। लगातार अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दो महीने पहले नोटिस जारी किया लेकिन सपा ने अपने दांव पेंच से बचते हुए इस कार्यवाही पर स्टे ले आया, जिससे कार्यवाही वहीं रोक दी गई, लेकिन स्टे हट जाने के बाद जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर पालिका की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही करते हुए बुलडोजर की कार्यवाही कर दी।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में राजा जयचंद का किला है, जिसके पास अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण करने वाला कोई और नही बल्कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी नेता कैश खाॅं है। जिन्होंने नगर पालिका की भूमि पर अपना इरम मैरिज हाल बना रखा है जिसका पीछे का हिस्सा सरकारी आम रास्ते पर बना हुआ था, यह रास्ता बालापीर से गौरीशंकर मंदिर के लिए है, जिसको एक निजी गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। इस बात की शिकायत भी की गई थी, जिसपर मौके की जांच के बाद एसडीएम सदर ने गेट हटाने को कहा था परन्तु सपा नेता कैश खाॅं ने अपनी दबंगई के चलते जिला प्रशासन की नोटिस पर ध्यान नही दिया और उल्टा स्टे आडॅर करवा लिया, लेकिन जब दो महीने बाद इस अवैध अतिक्रमण को लेकर स्टे वापस ले लिया गया तो फिर जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए नगर पालिका की टीम और पुलिस बल की सुरक्षा के साथ मौके पर बुलडोजर की कार्यवाही की। इस दौरान बुलडोजर से सड़क पर बनाया गया मैरिज हाल का हिस्सा तोड़ दिया गया। सपा नेता के यहाॅं बुलडोजर की कार्यवाही को देखने के लिए काफी भीड़ भी जमा हो गई। जिसको पुलिस ने हटवाकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करवाई।

उपजिलाधिकारी सदर रामकेश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह नगर पालिका का रास्ता था जिस पर अतिक्रमण करके कुछ लेंटर डालकर गेट लगा लिया गया था। तो इसमें दो महीने पहले लगभग नोटिस दिया गया था, नोटिस के बाद जो है यहाॅं पर सिविल से जो स्टे लिया गया था, अब स्टे किसी तरह का नही है और नगर पालिका के द्वारा यह रास्ता साफ कराया जा रहा है। इसमें गेट हटा दिया गया है और बांकी जो अतिक्रमण है उसे भी हटा रहे हैं। यह नगर पालिका क्षेत्र में स्थित है और यह बालापीर से गौरीशंकर का रास्ता है। यहाॅं पर जो है रास्ते को जो बना हुआ था। उस पर अतिक्रमण कर लिया गया था रास्ते को, इसी संदर्भ में नगर पालिका द्वारा जो अतिक्रमण है उसे हटाया गया है।

हर दिन बढ़ रहा भक्तों का कारवां, बह रहीं भक्तिरस की बयार

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में चल रहे शतचण्डी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा को लेकर इन दिनों इत्रनगरी में भक्तिरस की बयार बह रही है। मध्यप्रदेश से पधारे स्वामी आत्मानन्द गिरी जी अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान करा रहे हैं। साथ ही मंदिर परिसर में संतों के डेरे के साथ धार्मिक आयोजनों का भी दौर जारी है। हर दिन कथा पंडाल में भक्तों को कारवां भी बढ़ता जा रहा है।

श्रीमद् भागवत कथा के क्रम में सोमवार को स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज ने भगवान की कई लीलाओं वर्णन करते श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कथा प्रवचन के दौरान स्वामी जी ने श्रोताओं को भजन भी सुनाए। उन्होंने कहा कि भगवान सबके हैं,और हम सब भगवान के। प्रभु के दरबार में कोई बड़ा- छोटा नहीं होता है।सूर्यदेव किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। उनकी रोशनी सभी को एक समान ही मिलती है।सभी को जाति बंधन का भ्रम त्याग सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कथा के दौरान पंडाल में भक्तों का खासा हुजूम उमड़ा। शाम को कथा समापन के बाद पंडाल में संगीतमय सत्संग भी किया गया। जो देर रात तक चला रहा। सत्संग समापन के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।

भक्तों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर कमाया पुण्य

फूलमती मंदिर में कथा के साथ शतचण्डी महायज्ञ का भी आयोजन चल रहा। यहां पर नैमिषारण्य धाम से पधारे यज्ञाचार्य पंडित राधेश्याम मिश्र की मंडली मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करवा रही। सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य कमाया। कई श्रद्धालुओं में पहले परिक्रमा करने की होड़ भी देखने को मिली।

संत सम्मेलन में जुटे संत हुआ सम्मान

इन दिनों शहर के फूलमति मंदिर में देश के कोने-कोने से आईं संतों की टोलियां अपना डेरा जमाकर भागवत कथा का रसपान कर रही हैं। सोमवार मंदिर परिसर में बने कथा पंडाल में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरे पंडाल में भगवा रंग में रंगी संतों की टोलियां अनोखी छटा बिखेरती रहीं। देर रात तक प्रवचन के साथ भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। बाद में मंदिर समिति ने संतों को सम्मान भी किया।

*बाबा हाजी की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन, एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद पहुंचेंगे दरगाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जायरीनों के लिए सजने लगी बाबा हाजी की दरगाह एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद चखेंगे बाबा का लंगर टंकी वा बजू खाना बनने से बाहरी जायरीनों को सहूलियत होगी। इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह सालाना उर्स के मौके पर जायरीनों के लिए सजने लगी है। उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान ने बताया कि इस बार उर्स में आने वालो के लिए।सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है। अकीदतमंदो को ठंड से बचाने के लिए जगह-जहां पर अलाव का इंतजाम किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी तैयारियों का बारीकी से जायजा ले रही है कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए कमेटी ने भव्य स्टेज बनवाई है। उर्स कमेटी सदर ने बताया कि 12 जनवरी को ईशा की नमाज के बाद से शुरू होने वाले उर्स का आगाज जलसे से होगा। जिसे मौलाना खिताब करेंगे। उन्होंने बताया की जलसे में बाबा हाजी के जीवन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 13 तारीख कव्वाली मुकाबला होगा जिसमें मशहूर कव्वाल हबीब अजमेरी और फरीद पेंटर के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया की तीसरे दिन 14 जनवरी को देर रात फिर जवाबी कव्वाली होगी। जिसमे हमसर हयात निजामी और कव्वाला नुसरत खानम के बीच नबी और वलियों की शान में कव्वाली पेश की जाएगी।

उबेदुल हसन खलीफा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मिले ग्राउंड में जहां-जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा सदर समशुल के मुताबिक़ हर साल की तरह इस बार उर्स में हजारों जायरीन लंगर चखेंगे हाजी शरीफ चौकी प्रभारी तौकीर खान ने ग्राउंड का जायजा लिया और बाहर से आने वाले लोगों से जानकारी ली।

पत्रकार समिति द्वारा दिवंगत पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। आज कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के तत्वावधान में दिवंगत पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण तिवारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में स्व अग्निहोत्री के योगदान को स्मरण करते हुए कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता । स्व स्मरजीत ने कन्नौज में पत्रकारिता और समाजसेवा के कार्यों में विशेष योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार का योगदान समाज और पत्रकारिता जगत के लिए अमूल्य है।अंत में सभी ने दिवंगत आत्माकी शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया।

इस दौरान पत्रकार हीरेंद्र मिश्रा, अमित कुशवाहा, हीरो दुबे, शकील अहमद, कुशल मिश्रा, योगेंद्र बघेल, पंकज श्रीवास्तव, रामलखन शुक्ला, रामऋषि पांडेय, सुधांशु पांडेय समेत पत्रकार मौजूद रहे।

कन्नौज में बारिश से किसान हुए प्रभावित, अगर और हुई बारिश तो आलू किसान हो जाएगा बर्बाद

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई देर रात बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों को प्रभावित कर रहा है। कन्नौज में सबसे ज्यादा आलू की खेती होती है जिससे करीब 90 से 95 प्रतिशत किसान आलू की खेती से जुड़ा हुआ है और अगर बारिश लगातार और हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान आलू किसान का ही होगा, क्यों कि आलू में बारिश के नुकसान के साथ-साथ बढ़ रही सर्दी में पाला का प्रकोप भी फसल के लिए घातक है, जिससे आलू किसान डरे और सहमे हुए है किसानों का कहना है कि अगर पानी और गिरता है तो आलू किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। आलू के अलावा सब्जियों की फसल भी बारिश से प्रभावित हो रही है।

आपको बताते चलें कि इन दिनों बारिश और सर्दी गेंहूॅं की फसल के लिए एक ओर फायदेमंद साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आलू और मटर जैसी सब्जियों के लिए नुकसानदायक भी है। किसानों का साफ कहना है कि अगर बारिश और हुई तो आलू किसान को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। सर्दी में पाला गिरना भी आलू के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। किसानों का कहना है कि एक तरफ छुट्टा जानवर से फसल को बचानी पड़ रही है तो दूसरी तरफ मौसम की मार को देखते हुए दोहरी परेशानी हो रही है। 25 सालों से खेती कर रहे किसान अविनाश कुशवाहा का कहना है कि बदलते मौसम में हुई अचानक बारिश से गोभी की फसल फूल जाएगी जिससे सस्ती बिक रही है, लेकिन आलू में ज्यादा नुकसान है, क्यों कि आलू में झुलसा रोग की परेशानी है और सब्जियों में कीड़ा लगने का डर रहता है।

पानी गिरने के दो चार दिन बाद ही अब नुकसान और फायदा का पता चला जाएगा। बीज में गला लगने का डर रहता है बारिश से, नुकसान तो सभी में है मटर में बारिश होने से 80 प्रतिशत मटर चली जाती है, फली में गला भी लग जाता है। चुन्ना किसान ने बताया कि अगर बारिश और हुई तो झुलसा लग जाएगा। सबसे ज्यादा कन्नौज जिले में ही आलू होता है, किसान अनिल कुमार ने बताया कि इस बारिश से आलू और सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान है। हरिओम किसान ने बताया कि अगर और बारिश होती है तो आलू में नुकसान है, कन्नौज में आलू 95 प्रतिशत किसान करता है, पानी गिरने से ठंड और बढ़ेगी।