*इण्डो-नेपाल अधिकारियों की गोष्ठी में डीएम ने मेहमान अधिकारियों को दिया कुम्भ का न्यौता*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला-2025 तथा आगामी गणतन्त्र दिवस-2025 को देखते हुए सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत व नेपाल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य इंटीग्रेटेट चेक पोस्ट रूपईडीहा के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाल में गोष्ठी आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला मजिस्ट्रेट, मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित भारत-नेपाल के अधिकारियों का स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा आगन्तुक अधिकारियों का स्वागत करते हुये अवगत कराया गया कि वर्तमान में भारत में सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक महाकुम्भ-2025 का आयोजन हो रहा है, जो भारत-नेपाल की सांस्कृतिक एवं आंतरिक ऊर्जा का प्लेटफार्म है। महाकुम्भ का आयोजन दोनों देशों के लिये महत्वपूर्ण है तथा दोनों देशों के नागरिकों का महाकुम्भ से पुराना सरोकार है इसलिये दोनों देशों के प्रशासनिक तन्त्र का यह परम दायित्व है कि महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये उक्त आयोजन को सफल बनाये। एस.पी. श्री सिंह द्वारा द्वारा नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखने हेतु अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
नेपाल के जनपद बांके के पुलिस अधीक्षक, ए.पी.एफ. 30वीं बटालियन बांके बमल दांगी व उप पुलिस अधीक्षक डी.आर. भण्डारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुये आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत आपराधिक व अवांछित गतिविधियों को रोकने लिये अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया। अधिकारी द्वय ने कहा कि महाकुम्भ व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा बल के माध्यम से सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। किसी प्रकार की कोई भी अवांछित गतिविधि नहीं होने पायेगी। डिप्टी कमाण्डेण्ट 42वीें बटालियन पार्थ सारथी रॉय द्वारा बैठक में आश्वस्त किया गया कि आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवानों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व पेट्रोलिंग कराई जा रही है।
मुख्य जिला अधिकारी बांके खगेन्द्र प्रसाद रीजल द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुये आश्वस्त किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल के सुरक्षा बलों के संयुक्त रूप से गश्त कराई जायेगी तथा भारत-नेपाल सीमा पर उत्पन्न होने वाले आन्तरिक मुद्दों को भारत-नेपाल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुये निस्तारण करा लिया जायेगा। मुख्य जिला अधिकारी, बर्दिया श्रीमती रूद्र देवी शर्मा ने कहा कि नेपाल सहित जनपद बर्दिया आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त दोनों पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वांछित सहयोग प्रदान किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक बर्दिया केदार खनल, पुलिस अधीक्षक बर्दिया व ए.पी.एफ. 31वीं बटालियन, बर्दिया चित्रांगत दहाल ने कहा कि सीमा पर अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु दोनों देशों के सुरक्षा बल के साथ संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है, सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुये उपरोक्तानुसार अवांछित गतिविधियों पर नियन्त्रण रखा जा रहा है। आगामी दिवसों में भारत में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के अवसर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। बैठक के दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट ने वन्यजीवों की तस्करी व अवैध वन कटान पर प्रभावी अंकुश तथा एआरटीओ ओ.पी. सिंह महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत नेपाल सीमा से संचालित होने वाली बसांे की वैधता, निर्धारित यात्रियां की संख्या व सुविधा तथा सघन चेंकिग अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की।
बैठक के अन्त में जिला मजिस्ट्रेट बहराइच मोनिका रानी ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल के नागरिकों के मध्य रोटी-बेटी का सम्बन्ध बना हुआ है। डीएम ने कहा कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत एसपी बहराइच द्वारा यह गोष्ठी आहूत की गयी है। महाकुम्भ-2025 मंे नेपाल राष्ट्र से भी अधिकांश नागरिक आतेे हैं। डीएम ने गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य नेपाली नागरिकों को आगामी महाकुम्भ-2025…
Jan 16 2025, 10:59