देवरिया चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना 76 वें दिन रहा जारी
निजामाबाद (आजमगढ़)।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने के लिए देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना आज 76 वें दिन भी जारी रहा । संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता राजेश आजाद ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। देश के अन्नदाता किसान अपने जायज मांगों के लिए निरंतर शांतिपूर्ण धरना दे रहें है़ं। लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है । उन्होंने ने कहा कि चीनी मिल को चलाने का वादा करने वाली सरकार वादा खिलाफी कर रही है। देश अस्तर में भी किसानों के साथ वादा खिलाती चल रही है।
धरने में गिरिराज तिवारी ,अशोक मालवीय, रत्नेश मिश्रा ,कोमल यादव ,संजीव शुक्ला ,बकरीदन अली, पंडित वेद प्रकाश ,विजय प्रकाश सिंह ,राम इकबाल चौहान ,रमेश पाठक, जनार्दन सिंह ,रवि यादव ,अवधेश सिंह ,अंबिका सिंह, मुक्तिनाथ सिंह ,हारून रशीद, राजकुमार, विकास दुबे ,अवधेश मनी, राकेश मिश्रा ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Jan 12 2025, 19:26