डॉ. ओमकार सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों में मऊ और समधीपुर की जीत
बूढ़नपुर तहसील के जीएसएसपीजी कॉलेज, कोयलसा के मैदान में बुधवार को डॉ. ओमकार सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का 26वां संस्करण जारी रहा। पाँचवें दिन के पहले मुकाबले में जीएसएसपीजी कॉलेज और मऊ की टीम आमने-सामने थीं।जीएसएसपीजी कॉलेज बनाम मऊ जीएसएसपीजी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवरों में टीम ने 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए। मऊ की टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीरेंद्र को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।समधीपुर सिंह स्पोर्टिंग क्लब बनाम संत कबीर नगर दूसरे मुकाबले में समधीपुर सिंह स्पोर्टिंग क्लब ने संत कबीर नगर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 15 ओवर में ऑलआउट होकर 101 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में संत कबीर नगर की टीम 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 100 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले में समधीपुर सिंह स्पोर्टिंग क्लब ने 1 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रौशन को "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया।दर्शकों का उत्साह चरम पर दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और रोमांचक खेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर प्रमुख अतिथियों में संजय मिश्र, गुडलक सिंह, आज़ाद सिंह, दुर्गा सिंह, इंद्र कुमार सिंह, रजनीश सिंह, हनुमान सिंह, अनिल कुमार सिंह, चंदन सिंह, सुनील पांडेय, नीरज तिवारी, राजू राजभर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के अगले मुकाबलों के लिए दर्शकों और खिलाड़ियों में भारी उत्साह बना हुआ है।
Jan 10 2025, 19:25