जलते कूड़े के ढेर में गिरा मासूम बुरी तरह झुलसा, गंभीर हालत में इलाज ज़ारी
महेश चंद्र गुप्ता
जनपद बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्लीपुरवा गांव के रहने वाले प्रमोद पाल का नौ वर्षीय बालक अरून पाल आज घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था कि तभी जलते हुए कूड़े के ढेर पर गिर गया और बुरी तरह झुलस गया जिससे मासूम बच्चे की हालत गंभीर हो गई। बच्चे के पिता प्रमोद पाल द्वारा बच्चे को लेकर आनन- फानन में बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा झुलसे हुए मासूम बच्चे अरुन पाल का इलाज किया जा रहा है चुंकि बच्चा बुरी तरह जला हुआ है इसलिए उसे बर्न यूनिट के वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें की ठंडक अधिक होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े को जलाकर अलाव के रूप में इस्तेमाल करते हैं। यहां भी कूड़े के ढेर में आग लगाकर अलाव का काम लिया गया था और लोग आग ताप रहे थे। इतने में रामगांव थाना क्षेत्र के फल्लीपुरवा निवासी प्रमोद पाल का 9 वर्षीय मासूम बालक बच्चों के साथ खेलता हुआ उसी कूड़े की ढेर की तरफ आया इतने में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कूड़े के ढेर पर गिर गया जिससे उसके पैर झुलस गये और शरीर कई जगह बुरी तरह जल गया।
वहां पर मौजूद लोगों ने बच्चे को आग से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी । परिजनों को पता चलते ही उनके घर में कोहराम मच गया बच्चों के पिता प्रमोद पाल तुरंत दौड़कर वहां आए और बच्चे को लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उन्होंने बच्चे को भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बच्चे को बर्न वार्ड में ट्रांसफर कर दिया है जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
Jan 10 2025, 18:44