श्री हनुमान संकीर्तन मंडल ने सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन गूंजा मंगल भवन अमंगल हारी
श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में झुमरी तिलैया स्थित श्री अग्रसेन भवन में नववर्ष के पहले शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या मे महिलाए और पुरुषों ने हिस्सा लिया और भक्ति के सागर में डुबकी लगाई। सुंदरकांड पाठ से पूर्व पंडित विजय पांडेय और गौतम पांडेय द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में मण्डल सचिव विक्की केशरी शामिल हुए। लगभग दो घंटे तक चले इस सामूहिक पाठ में भक्तिमय वातावरण ने हर किसी को भाव-विभोर कर दिया।भक्ति के इस संगम में प्रसिद्ध भजन गायक नवीन पांड्या, आचार्य अनिल मिश्रा और आराध्या सिन्हा ने अपने मधुर कंठ से मंगल भवन अमंगल हारी... और विभिन्न चौपाइयों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा भवन जयकारों और भक्ति के स्वरों से गूंजता रहा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना। दरबार की सजावट और भक्ति का माहौल हर किसी को अद्वितीय अनुभव दे रहा था। सुंदरकांड पाठ के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नववर्ष के मौके पर धर्म, भक्ति और समाज सेवा के संकल्प लिए। मंडल के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति और सद्भाव का संदेश फैलता है।इस अद्भुत आयोजन ने श्रद्धालु भक्तों को भक्ति और समर्पण का नया संदेश दिया और नववर्ष को शुभ और मंगलमय बना दिया।मौके पर दीपा गुप्ता, बबिता अग्रवाल, मुन्नी देवी, सुमन पाण्डेय, प्रतिमा वर्णवाल, रेणु तरवे, प्रेमलता देवी, शारदा देवी, सोनाली कपासिमे, मुन्नी कपासिमे, प्रियंका अग्रवाल, आशा वर्णवाल, बबिता देवी, मण्डल अध्यक्ष नवीन सिन्हा, बबलू पाण्डेय, गिरधारी सोमानी, बबलू सिंह, विकास अग्रवाल, अरविन्द चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, हरि पंडित, प्रिंस पाण्डेय, अनुज सिंह, विशाल कपासिमे, आशुतोष भदानी, सुजय सिंह, राहुल सिंह, रजनीश कुमार, लखन सिंह, विक्रम कुमार, विक्रम साव, विनोद सिंह, सिद्धांत सिंह, भीम सिंह, सुजीत कुमार, अनीता देवी, मधु सिंह, पूजा कुमारी पप्पू सिंह सहित अन्य श्रद्धालू उपस्थित थे।
Jan 10 2025, 14:45