महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सखी-वन स्टॉप सेंटर, हजारीबाग का किया निरीक्षण।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: 7 जनवरी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सदर अस्पताल परिसर में संचालित सखी-वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं और साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सराहनीय बताया। मंत्री को जानकारी दी गई कि सखी-वन स्टॉप सेंटर के भवन में वर्तमान में शक्ति सदन और डी.एच.ई.डब्लू. (DHEW) का संचालन किया जा रहा है।
मंत्री ने सखी-वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन और डी.एच.ई.डब्लू. के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इन योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डॉ. सरयु प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Jan 08 2025, 15:50