हजारीबाग में विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में माथा टेका
हजारीबाग: गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर के प्रमुख गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका और सिख समुदाय के साथ मिलकर उत्सव मनाया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष अरदास में भाग लिया और सिख समुदाय के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की।
विधायक ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा धर्म, सत्य, और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी है। उन्होंने समाज में शांति, समृद्धि और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया।
सिख समुदाय ने विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें सरोपा भेंट किया, जो गुरु जी के प्रति श्रद्धा और विधायक के प्रति सम्मान का प्रतीक है। विधायक ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए सिख समुदाय की एकता और भाईचारे की भावना की सराहना की।
उन्होंने इस अवसर पर सभी से आह्वान किया कि गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करें। विधायक ने कहा कि यह पर्व सिर्फ सिख समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का दिन है।
Jan 07 2025, 19:02