चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता रही कानपुर केसीए
![]()
उरई। चीफ जस्टिस स्व. जगदीश भल्ला की स्मृति में डीसीए जालौन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट लीग का फाइनल मुकाबला लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया, दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर और न्यायमूर्ति को जिला जज ने पहले बॉल फेंककर मैच का शुभारंभ किया।
टॉस जीतकर कानपुर ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया । बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए, वहीं कानपुर ने अच्छी शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 14.3 ओवरों में ही 141 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक आदेश कुमार ने नॉटआउट 75 रन और अमन यादव ने 59 रन बना कर चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला चैंपियन ट्राफी की विजेता बनी।![]()
विजेता टीम को मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने और प्रमुख सचिव व डीसीए के अध्यक्ष के रविंद्र नायक, जिला जज अचल सचदेव और जिलाधिकारी , एसपी जालौन ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए और बधाई दी। इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अजय भनोट ने डीसीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा, देश की प्रगति में खेल का एक महत्वपूर्ण रोल रहता है, यह टूर्नामेंट मित्र की ओर सच्चे स्नेह को प्रदर्शित करता है , श्याम बाबू जी और डीसीए की देश के प्रति जो भावना है यह उसको भी व्यक्त करता है। आशा करता हूं आगे भी ऐसे अच्छे आयोजन होते रहेंगे और हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे। मैं इस आयोजन के लिए श्याम बाबू जी और डीसीए की टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।![]()
प्रमुख सचिव ने भी डीसीए द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन के नियम से चलना और चलाना कुछ सख्त हो सकता है मगर सफलता नियम पर चलने पर ही होती है। उन्होंने जिलाधिकारी से क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी और डीसीए के डायरेक्टर से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जालौन में कराए जाने की बात रखी।
डीसीए के संस्थापक व उत्तर यूपीसीए के बोर्ड आफ डायरेक्टर श्याम बाबू ने जिले के क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन करने की मांग रखी जिसे यूपीसीए के डायरेक्टर प्रेम मनोहर गुप्ता ने भी सराहा। मंच का संचालन डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने किया और अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सारोठिया ने किया।
कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी और सुरेश निरंजन भैया जी ने भी डीसीए उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। डीसीए की फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी न्यायमूर्ति और प्रमुख सचिव ने किया। इसके साथ ही एड. वीरेंद्र पाल सिंह अंडर 19 टूर्नामेंट की विजेता कालपी टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया ।
इस दौरान जिला जज अचल सचदेव, सीजेएम, जिलाधिकारी व डीसीए के मुख्य संरक्षक राजेश कुमार पांडे , पुलिस अधीक्षक जालौन व डीसीए के संरक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर व डीसीए के संस्थापक श्याम बाबू , सिटी मजिस्ट्रेड उरई, उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन भईया जी , प्रदीप सिरोठिया, विनय कुमार सिंह , डॉ अविनाश कुमार, डॉ राकेश रंजन शर्मा, हरेंद्र विक्रम सिंह, इन्द्र मणि डॉ वीरेंद्र कुमार, अनिल सिंदूर, एड हाईकोर्ट प्रतीक चंद्रा, पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह, एपी सिंह इटावा , सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।![]()
![]()


गोंडा । जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में 8 जनवरी बुधवार को निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर आयोजित होने जा रहा है, जिसमें नेत्र संबंधी बीमारियों की जांच व इलाज किया जाएगा, जैसे नाखूना, नासूर, ट्रेकोमा व अन्य गंभीर बीमारियों की जांच व इलाज तथा ऑपरेशन योग पाए गए मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा, ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से उन्हें लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन हेतु अयोध्या भेजा जाएगा ।उसके बाद पुनः अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वापस आ जाएंगे, सभी मरीजों से अपील है कि अपना आधार कार्ड लेकर मंगलवार को जांच कराएं एवं बुधवार को ऑपरेशन हेतु भेजने की व्यवस्था की जाएगी । नेत्र शिविर अनरवत प्रत्येक बुधवार को जारी रहेगा । उक्त जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी अवधेश गोस्वामी ने दी ।
कर्नलगंज गोंडा। जनपद गोंडा के नगर कर्नलगंज अंतर्गत चौक घंटाघर पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशोक सिंहानिया ने व संचालन यावर हुसैन उर्फ मुन्ना ने किया। सबसे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आत्मा क़ी शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
सभा क़ो सम्बोधित करते हुए त्रिलोकीनाथ तिवारी, डॉ. रघुपति त्रिपाठी, डॉ. मुख़्तार आजाद, तौव्वाज खां, खुर्शीद आलम व हाफिज गुड्डू सहित कई अन्य नेताओं ने स्व. मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन से देश क़ी अपूर्णिय क्षति हुई है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।
Jan 07 2025, 13:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k