/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *बाबा हाजी की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन, एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद पहुंचेंगे दरगाह* Kannuaj
*बाबा हाजी की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन, एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद पहुंचेंगे दरगाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जायरीनों के लिए सजने लगी बाबा हाजी की दरगाह एक लाख से ज्यादा अकीदतमंद चखेंगे बाबा का लंगर टंकी वा बजू खाना बनने से बाहरी जायरीनों को सहूलियत होगी। इत्रनगरी की ऐतिहासिक बाबा हाजी शरीफ की दरगाह सालाना उर्स के मौके पर जायरीनों के लिए सजने लगी है। उर्स कमेटी के सदर हाजी समशुल खान ने बताया कि इस बार उर्स में आने वालो के लिए।सहूलियतों के ख़ास इंतिजाम किये गए है। अकीदतमंदो को ठंड से बचाने के लिए जगह-जहां पर अलाव का इंतजाम किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के दादा पीर बाबा हाजी शरीफ का 832 वां उर्स कमेटी तैयारियों का बारीकी से जायजा ले रही है कमेटी ने इस बार बाहर से आने वाले जायरीनों की सुविधाओं का ख़ास ख्याल रखा है। उर्स के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए कमेटी ने भव्य स्टेज बनवाई है। उर्स कमेटी सदर ने बताया कि 12 जनवरी को ईशा की नमाज के बाद से शुरू होने वाले उर्स का आगाज जलसे से होगा। जिसे मौलाना खिताब करेंगे। उन्होंने बताया की जलसे में बाबा हाजी के जीवन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 13 तारीख कव्वाली मुकाबला होगा जिसमें मशहूर कव्वाल हबीब अजमेरी और फरीद पेंटर के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया की तीसरे दिन 14 जनवरी को देर रात फिर जवाबी कव्वाली होगी। जिसमे हमसर हयात निजामी और कव्वाला नुसरत खानम के बीच नबी और वलियों की शान में कव्वाली पेश की जाएगी।

उबेदुल हसन खलीफा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए मिले ग्राउंड में जहां-जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा सदर समशुल के मुताबिक़ हर साल की तरह इस बार उर्स में हजारों जायरीन लंगर चखेंगे हाजी शरीफ चौकी प्रभारी तौकीर खान ने ग्राउंड का जायजा लिया और बाहर से आने वाले लोगों से जानकारी ली।

पत्रकार समिति द्वारा दिवंगत पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। आज कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के तत्वावधान में दिवंगत पत्रकार स्मरजीत अग्निहोत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण तिवारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में स्व अग्निहोत्री के योगदान को स्मरण करते हुए कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता । स्व स्मरजीत ने कन्नौज में पत्रकारिता और समाजसेवा के कार्यों में विशेष योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार का योगदान समाज और पत्रकारिता जगत के लिए अमूल्य है।अंत में सभी ने दिवंगत आत्माकी शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया।

इस दौरान पत्रकार हीरेंद्र मिश्रा, अमित कुशवाहा, हीरो दुबे, शकील अहमद, कुशल मिश्रा, योगेंद्र बघेल, पंकज श्रीवास्तव, रामलखन शुक्ला, रामऋषि पांडेय, सुधांशु पांडेय समेत पत्रकार मौजूद रहे।

कन्नौज में बारिश से किसान हुए प्रभावित, अगर और हुई बारिश तो आलू किसान हो जाएगा बर्बाद

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई देर रात बारिश का असर सबसे ज्यादा किसानों को प्रभावित कर रहा है। कन्नौज में सबसे ज्यादा आलू की खेती होती है जिससे करीब 90 से 95 प्रतिशत किसान आलू की खेती से जुड़ा हुआ है और अगर बारिश लगातार और हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान आलू किसान का ही होगा, क्यों कि आलू में बारिश के नुकसान के साथ-साथ बढ़ रही सर्दी में पाला का प्रकोप भी फसल के लिए घातक है, जिससे आलू किसान डरे और सहमे हुए है किसानों का कहना है कि अगर पानी और गिरता है तो आलू किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। आलू के अलावा सब्जियों की फसल भी बारिश से प्रभावित हो रही है।

आपको बताते चलें कि इन दिनों बारिश और सर्दी गेंहूॅं की फसल के लिए एक ओर फायदेमंद साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ आलू और मटर जैसी सब्जियों के लिए नुकसानदायक भी है। किसानों का साफ कहना है कि अगर बारिश और हुई तो आलू किसान को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। सर्दी में पाला गिरना भी आलू के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। किसानों का कहना है कि एक तरफ छुट्टा जानवर से फसल को बचानी पड़ रही है तो दूसरी तरफ मौसम की मार को देखते हुए दोहरी परेशानी हो रही है। 25 सालों से खेती कर रहे किसान अविनाश कुशवाहा का कहना है कि बदलते मौसम में हुई अचानक बारिश से गोभी की फसल फूल जाएगी जिससे सस्ती बिक रही है, लेकिन आलू में ज्यादा नुकसान है, क्यों कि आलू में झुलसा रोग की परेशानी है और सब्जियों में कीड़ा लगने का डर रहता है।

पानी गिरने के दो चार दिन बाद ही अब नुकसान और फायदा का पता चला जाएगा। बीज में गला लगने का डर रहता है बारिश से, नुकसान तो सभी में है मटर में बारिश होने से 80 प्रतिशत मटर चली जाती है, फली में गला भी लग जाता है। चुन्ना किसान ने बताया कि अगर बारिश और हुई तो झुलसा लग जाएगा। सबसे ज्यादा कन्नौज जिले में ही आलू होता है, किसान अनिल कुमार ने बताया कि इस बारिश से आलू और सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान है। हरिओम किसान ने बताया कि अगर और बारिश होती है तो आलू में नुकसान है, कन्नौज में आलू 95 प्रतिशत किसान करता है, पानी गिरने से ठंड और बढ़ेगी।

एक लड़की ने माँ-बाप से जिद करके जेंडर बदलवाकर बनी लड़का, फिर अपनी दोस्त से रचाई शादी


पंकज कुमार श्रीवास्त

यूपी के कन्नौज जिले के एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाॅं अभी तक आप लोगों ने केवल सैमलैगिंग सम्बन्ध ही देखे थे, लेकिन आज हम एक ऐसी शादी से भी रूबरू करा रहे है, जिसमें एक लड़की ने एक दूसरी लड़की से एक कदर प्यार किया कि बात शादी तक जा पहुंची और इतना ही नही इस लड़की ने अपने माॅ-बाप से अपने जेंडर तक चेंज करके लड़का बन जाने की बात कह दी।


जिसके बाद लड़की के माॅं-बाप को उसकी जिद के आगे झुकना पड़ा और लड़की का जेंडर आपरेशन करके बदल दिया गया, जिसके बाद लड़की ने लड़का बनकर शादी कर ली। आज हम इस जोड़ी की पूरी दास्तान बताते हैं तो बने रहिए हमारे साथ और देखें एक लड़की की दोस्ती से लेकर शादी तक की कहानी ।

मामला कन्नौज के सदर कोतवाली अंतर्गत देविन टोला मोहल्ले का है। यहां के इंद्र कुमार गुप्ता की छोटी बेटी रानू उर्फ शिवांगी बचपन से ही लड़कों की तरह रहती थी और उसके आव भाव लड़को जैसे ही लगते थे। उसकी दोस्ती भी लड़कों से ज्यादा होती थी। वह पिता के साथ उनकी ज्वैलरी की दुकान पर बैठती थी। कुछ माह पहले उसकी दुकान पर कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज गांव की रहने वाली ज्योति पहुंची । वहीं से शिवांगी और ज्योति की पहचान हुई और शिवांगी ने ज्योति को दोस्ती के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद यह लोग मिलने जुलने वालों और फिर ज्योति ने शिवांगी से पार्लर खोलने ki इच्छा जाहिर की तो शिवांगी ने पिता से बात कर एक कमरा ज्योति को दे दिया। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। बात यहां तक पहुंची कि दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। पहले दोनों ने समलैंगिक विवाह करने का निर्णय लिया, लेकिन परिवार का सामाजिक बदनामी के डर से दोनों ने ऐसा नही किया। जिसके बाद शिवांगी ने परिवार की सहमत के बाद जेंडर परिवर्तन कराने का निर्णय किया। उसने लखनऊ, दिल्ली के कई डाक्टरों से बात कर करीब 7 लाख रुपये खर्च अपना जेंडर बदलवा दिया। शिवांगी अब रानू नाम का युवक बन चुकी है। जेंडर बदलवाने के बाद 25 नवंबर को परिवारों की सहमति से दोनों की शादी हो गई। अब इस शादी के फोटो व वीडियो सामने आने के बाद चर्चा होने लगी है। बताया गया कि अभी चौथा ऑपरेशन और होना है। इसके बाद शिवांगी पूरी तरह से लड़का बन जाएगी। शिवांगी के पिता के चार बच्चे हैं जिसमें एक बेटा भी है। अब उनके दो बेटे और दो बेटी हो गए। कन्नौज में वायरल वीडियो और फोटो चर्चा का विषय बने हुये हैं।
बिजली की समस्या को लेकर परेशान है ग्रामीण, खेतों में सूख रही फसलेें, समस्या का समाधान न होने पर आत्महत्या करने की कही बात

विवेक कुमार

कन्नौज (जलालाबाद)।कन्नौज जिले के गूरा गांव में इन दिनों बिजली विभाग की धांधली देखने कोे मिल रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की अवैध बसूली से तंग आकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध बसूली करने का आरोप भी लगाया।

आपको बताते चलें कि उमर्दा ब्लाक के ग्राम गूरा के लोग इन दिनों बिजली की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग बिल भी देते है इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी बिल जमा करने के नाम पर हमने पैसा ले जाते है और बिल भी जमा नही करते है और न ही पैसों की रसीद हमको देते है। काफी दिनों से हम लोग इस समस्या से परेशान है। गांव के रहने वाले प्यारे लाल ने बताया कि यह लोग 500 रूपये जमा कराते है उसकी न तो रसीद देते है और जब तक दो तब तक यह लोग केबल तक काट देते है और हर महीने में जब यह फेस जोड़ते है तो सौ-सौ व पाॅच -पाॅंच सौ रूपया जमा करवाते है और न पर्ची देते है जब से गांव में यह लोग आये है तब से यही हाल है।

चन्द्रावती ने बताया कि टयूबवेल कनेक्षन करने के मैने एक लाख तीस हजार रूपये दिये थे ठेकेदार को लेकिन न तो अभी तक मेरा कनेक्शन हुआ और न ही पैसे वापस मिले। अशोक कुमार ने बताया कि चंदू नाम के एक व्यक्ति ने जो अपने आपको बिजली विभाग का कर्मचारी बताता है पूरे गांव से कनेक्शन जोड़ने के पैसे लेता है और इस बात की रसीद भी नही देता है। बबलू बाथम ने बताया कि दो महीने से मेरे खेत की समर का कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे मेरी फसलें सूखी जा रही है और जिससे चाहें उससे संतू दुबे बसूली करते है और मनमानी करते हुए जिसका चाहें उसका तार काट देते है और किसी से हजार तो किसी से पाॅच सौ रूपये लेते है तब उसका तार जोड़ते है। मेरा कनेक्शन 2018 में हुआ था तब से वह लगातार अवैघ बसूली करते हुए हमसे रूपया बिल के नाम पर लेते रहे और हमसे भी कभी हजार कभी पाॅच सौ रूपये लेते रहे और इस बात की हमको रसीद भी नही दी और अब हमको एक लाख दस हजार बिल बता रहे है। हम रिक्सा चलाकर अपना भरण पोषण करते है। हमारी समस्या का समाधान न हुआ तो हम तेल डालकर आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान पुत्ती लाल, जगदीश, सुभाष, अशोक, प्यारेलाल, देवीचरन, दीपू शर्मा, रघुवीर, रामविलास, रामकुमार, राजेन्द्र, हवलदार, मुन्नू लाल।

कन्नौज : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिर हुआ हादसा,नेपाल जा रही बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 2 की मौत 4 घायल
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। दिल्ली से लखनऊ की तरह जा रही नेपाल भारत मैत्री बस सेवा की बस आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां लेकर जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम  के मछिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात हुआ।  हीट होने कारण चालक ने बस खड़ी कर रेगुलेटर में पानी डाल रहा था। कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मारते हुए सवारियां को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई 4 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी होने पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंचे।‌ घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां दो लोगों को डाक्टरों पर ने‌ मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दो की मौत हुई है चार लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रयास कर रही है।‌

आपको बताते चलें कि देर रात्रि करीब 00.20  बजे नेपाल भारत इण्डो मैत्री ट्रैवल एजेन्सी बस नं0 ना 7 ख 5088 चालक पुष्कर थापा पुत्र राम बहादुर थापा निवासी जनकपुर आंचल थाना लालगढी जिला सप्लाई नेपाल जो दिल्ली से काठमांडू नेपाल आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रहा था जो खराब होने के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 169 किमो (अन्तर्गत थाना क्षेत्र तालग्राम) पर खडी थी जिसमें से कुछ सवारीयां बस से उतर कर नीचे बस के पास खडी थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक नं0 RJ 14 GJ 0963 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस में पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाडी के टायर के नीचे फसने से दो व्यक्ति ज्ञानू  सुनार पुत्र भीमलाल सुनार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ले ले जिला ललितपुर नेपाल व  सुभाष बुद्ध ठोकी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी नेपाल देश की मौत हो गई।

यह लोग है घायल

इस हादसे में दो की मौत और चार यात्री घायल हो गए है घायलों में  1. सागर तमन जी पुत्र मंगली  उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दरभंगा थाना जिला में खड़ी नेपाल 2. प्रेम पुण्य पुत्र ओम बहादुर पुण्य उम्र करीब 38 वर्ष निवासी दरभंगा थाना जिला में खड़ी नेपाल 3. सनी कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी द्वारका नई दिल्ली 4. प्रीतम पुत्र चुनाव निवासी वार्ड नंबर 5 नेपाल हो गये है जिन्हे एम्बुलेन्स की सहायता से राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया है जहां  इलाज चल रहा है बस मे 33 यात्री थे मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है लाइन आडर से सम्बन्धित कोई समस्या नही है। रोड सुचार रुप से चालू है। रोड से दोनों वाहन हटा दिए गए हैं।
कम्बल और रजाई पाकर गरीबों के खिले चेहरे

पंकज कुमार श्रीवास्तव ,यूपी के कन्नौज जिले में कौमी एकता सेवा समिति की ओर से गरीबों को निशुल्क कम्बल वितरण समारोह के अन्तर्गत सर्दी से बचाव के लिए रजाई दी गई। इस अवसर पर हजारों गरीब महिलाओं एवं पुरूषों ने पहुंचकर रजाई लेकर भीषण ठंड से बचने को लेकर लाभ प्राप्त किया। इस दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को कन्नौज जिले में कौमी एकता समिति की ओर से पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद के नेतृत्व में गरीबों को ठंड से बचाव एवं राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में गरीब महिलाओं एवं पुरुषों ने कार्यक्रम में पहुंचकर सर्दी से बचाव के लिए वितरण की जा रही रजाई पाकर खुश हुए। रजाई पाने वाले लाभार्थियों का कहना था कि इस सर्दी में हम लोगों को बचाव के लिए किसी ने तो सोचा, उनका कहना है कि हम लोगों को इस तरह से हर साल सर्दी से बचने के लिए पूर्व चेयरमैन की ओर से रजाई व कम्बल का वितरण किया जाता है, हम गरीब लोगों के पास इतने पैसे नहीं हो पाते है कि हम रजाई बनवा सके, इस तरह से हम लोगों की मदद के लिए पूर्व चेयरमैन हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते है।

कार्यक्रम के दौरान कौमी एकता समिति ने मौजूद पत्रकारों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज सेवी हरीम अहमद अंसारी ने कहा कि पत्रकार लोगों की आवाज है, जो हर गरीब, असहाय को न्याय दिलाने के लिए आगे आता है, और हर मुश्किल को आसान बना देता है, लेकिन आज के दौर में पत्रकारिता का महत्व लोग भूलते जा रहे है, हमें आज भी सच्चाई की कलम को मजबूती से रखना है ताकि हर कदम पर हम गरीब और असहाय को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से डटे रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था हमेशा गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर नसीम अहमद अंसारी, चन्द्रपाल राठौर, सीबू सैनी, सुरजीत कुशवाहा, आलम कुरैशी, योगेन्द्र मिश्रा, मुनव्वर, संगीता, प्रभम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत 19 घायल*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक बार फिर हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है। आज दोपहर एक बस टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद वह टक्कर लगते ही पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें 19 लोग घायल हो गए तो वहीं 8 लोगों की मौत हो गई।

हादसे के दौरान मौके से गुजर रहे भाजपा सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव ने अपना काफिला रोक कर हादसे की जानकारी की और बचाव कार्य के लिए सहयोग किया।

आपको बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे के आस-पास कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 141 किलोमीटर के पास एक वाटर टैंकर से तेज धमाके के साथ सवारियों से भरी बस टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर लगते ही बस पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सकरावा थाना पुलिस के साथ यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 19 लोग घायल है। जिनको सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इसी बीच जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव का काफिला भी वहां से गुजर रहा था, हादसे को देखकर वह भी मौके पर रुक गये और हादसे की जानकारी की और बचाव कार्य के लिए सहयोग किया तथा घायलों का हालचाल पूछा। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ पुलिस बल ने पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज दोपहर लगभग 1 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना सकरावा क्षेत्र अन्तर्गत एक वाटर टैंकर और बस के बीच में दुर्घटना हुई है। जिसमें एक बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिसमें एक वाटर टैंकर जो डिवाइडर के बीच में जो प्लानटेसन होता है उसमें पानी डालने का काम कर रहा था उसको बस ने हिट किया है। तत्काल सूचना मिलने में आज पास की फोर्स और लोकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इसको एम्बुलेंस ओवलाइजेज किया गया, सभी घायलों को तत्काल जो इसमें दुर्घटना में घायल पीड़ित थे सभी को निकाल कर बस से सैफई मेडिकल कालेज के लिए भेजा गया और हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हुई है 19 लोग जो अन्य घायल है उनका ईलाज चल रहा है। यहाॅं पर जो ट्रेफिक की व्यवस्था है नाॅर्मलाइज कर दी गई है। यहाॅं पर जो ट्रेफिक जाम था उसको खुलवा दिया गया है और साथ ही अल्टरनेट बस की भी व्यवस्था की गई है। यहाॅं पर जो अन्य यात्री है उनको उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा जा रहा है।

यातायात पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता एवं वाहन चेकिंग अभियान

पंकज कुमार श्रीवास्तव 

यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों यातायात नियमों को लेकर ट्रेफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। ट्रेफिक इंचार्ज अफाक खान ने बताया कि जो भी नियमों को पालन करते नही मिलता है उसको पहले समझाया जाता है और फिर उसको नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्यवाही की जाती है।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात आफाक खां द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों में विशेष वाहन चेकिंग एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के पास एक प्राइवेट बस को प्रभारी यातायात द्वारा चेक किया गया। तो बस का ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों नशे की हालत में मिले। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

रोडवेज बस स्टैंड के बाहर परिवहन विभाग की कई बसों के चालकों द्वारा बाहर मुख्य रोड पर बसों को खड़ा करके सवारियां भरी जा रही थीं ।जिस कारण बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। तभी प्रभारी द्वारा एक रोडवेज बस का भी चालान किया गया। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे विभाग के एक लोडर में कुछ अधिकारी, कर्मचारियों को बैठा रहे थे तभी प्रभारी द्वारा देखा गया और सवारियां बैठाने से मना करते हुए। फटकार लगाई। लोडर चालक को वहां से खाली गाड़ी लेकर के जाना पड़ा।

 वहीं एक ट्रैक्टर की ट्राली पर काफी सवारियों को बैठा देखकर प्रभारी द्वारा कचहरी गेट के पास रुकवाने का प्रयास किया गया। तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को भगाना शुरू कर दिया । जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा संयम बरतते हुए किसी तरीके से ट्रैक्टर को रुकवा कर ट्रैक्टर चालक को चेक किया तो वह भयंकर शराब के नशे में था। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। मकरंद नगर तिराहे के पास एक ट्रक नो एंट्री में रोका गया। इसके आगे की नंबर प्लेट में वाहन स्वामी द्वारा काला ग्रीस लगवाया गया था। और पीछे की नंबर प्लेट को निकाल कर ट्रक की केबिन में रखा गया था। जिसका प्रभारी यातायात द्वारा₹25000 का चालान किया गया। वहीं देर रात्रि नेशनल हाईवे जीटी रोड पर जसोदा टोल प्लाजा के पास कई वाहन रॉन्ग साइड चलते हुए मिले। जिनके चालान किए गए। रॉन्ग साइड में एक बोलेरो को रोका गया तो वाहन चालक वहां भी नशे की हालत में पाया गया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। हाईवे के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े कई ट्रैकों के प्रभारी द्वारा चालान किए गए। और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में कुल 32 चालान किए गए। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, विजय बाबू, आरक्षी अंकुर एवं दीपक यादव मौजूद रहे।

कन्नौज पुलिस बनेगी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस, थानों से लेकर ऑफिस तक पूरी तरह से हो जाएंगे ई प्रणाली युक्त

पंकज कुमार श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश का कन्नौज जनपद अब पुलिस विभाग के लिए एक नया कदम उठाने जा रहा है, जो पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सबसे सराहनीय पहल होगी। जी हाँ अब कन्नौज पुलिस बनेगी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस इसकी तैयारी जोरो से शुरू हो गई है और दिसम्बर माह के अंत तक जनपद के सभी थाने ई-आफिस प्रणाली के तहत डिजिटल बन जाएंगे।

.

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को उत्तर प्रदेश में योगी सरकार तेज गति से अमली जामा पहनाने को लेकर जी-जान से जुटी हुई है। इसके लिए सीएम योगी के दिशा निर्देशन में ;यूपी पुलिस में बड़े बदलाव किए जा रहे है, जिसमे इसकी शुरुआत कन्नौज जिले से की जा रही है जिसको दिसंबर माह के अंत तक पुलिस विभाग को डिजिटल रूप दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में कन्नौज पुलिस ई-ऑफिस को लागू करने वाला पहला जिला होगा। इस प्रणाली के लागू होने से पेपर वर्क लोड कम हो जाएगा जिससे अब थानों में मोटी-मोटी फाइलों का गठ्ठर नहीं दिखाई पड़ेंगे और ई-ऑफिस प्रणाली से पारदर्शिता भी बढ़ेगी जिससे जनता को त्वरित न्याय मिलेगा।

सरकार की इस पहल में कन्नौज पुलिस पूरे प्रदेश में पहला ऐसा जिला होगा, जहां सारे थाने ई ऑफिस सिस्टम प्रणाली पर पूरी तरह से काम करते नजर आएंगे, जहां कागजों पर लिखा-पढ़ी का दौर नये साल से गुजरे जमाने की बात हो जाएगा। दरअसल, स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए कन्नौज पुलिस सभी थानों, सीओ ऑफिस और एडिशनल ऑफिस समेत तमाम पुलिस ऑफिसेज में ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर देगी। इसके लिए तैयारी और ट्रेनिंग लगभग पूरी हो चुकी है। साथ ही सभी थानों और ऑफिस को ई ऑफिस सिस्टम से संबंधित उपकरण उपलब्ध करा दिये गये हैं। इसी दिशा में कन्नौज पुलिस ने बड़ी पहल करते हुए सभी थानों को दिसंबर 2024 तक पूरी तरह से डिजिटल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पहल के तहत थानों में मोटी-मोटी फाइलों का जमाना खत्म होगा और ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इसी के तहत कन्नौज उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा, जहां सभी पुलिस थानों और कार्यालयों में शत-प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली पर काम होगा। पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने हाल ही में पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों और राजपत्रित अधिकारियों को लैपटॉप वितरित किए गए।

ई-ऑफिस की पुलिसकर्मियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस की तकनीकी जानकारी दी जा रही है। यह प्रणाली एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा तैयार की गई है और यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP)पर आधारित है। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जिले में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। सभी पुलिस थानों और कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कम समय में निस्तारित होंगी लंबित शिकायतें

ई-ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। यह प्रणाली शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को तेज बनाएगी, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा। साथ ही डिजिटल फाइल के जरिये मॉनिटरिंग से अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने और निर्णय प्रक्रिया को सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से जनता को भी कई लाभ होंगे। इससे थानों में लंबित शिकायतों के निपटारे में देरी नहीं होगी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी के साथ समयबद्ध होगी। इसके अलावा थानों और जिला कार्यालयों में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी। कन्नौज पुलिस की पहल जनता के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। इससे न केवल पुलिसकर्मियों का कार्यभार कम होगा, बल्कि आमजन को पुलिस विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ तेजी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा। कन्नौज पुलिस की यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा है।

एसपी ने दी यह जानकारी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पिछले वर्ष 11 नवंबर 2023 को जनपद कन्नौज में ई आॅफिस का शुभारंभ किया गया था। इसमें हेड क्लर्क और एकाउंट सेक्सन से इसे स्टार्ट किया गया था और लगभग इसे एक वर्ष से सक्सेसफुली इसको रन किया जा रहा है। अब इसे पूरे जनपद में इसमें इंप्रूवमेंट किए जाना है। इसकी प्लानिंग की गई है, इससे हमारा पूरा जनपद ई-आॅफिस में आ जाएगा, जो भी फाइल ओपेन,क्लोज और इसका मूवमेंट है जो इलेक्ट्रानिक फार्म में हो जाएगा। जो पेपर मूवमेंट है वह कम होगा इससे हमारी वर्किग और बेहतर हो जाएगी। इफिसेंसी बढ़ेगी और जो हमारे कार्य है मोर एकाउंटेबल होगा, ट्रांसप्रेसी इससे बेहतर होगी। अल्टीमेटली जो हमारे पुलिस कार्य है। उसमें एंप्रूमेंट आएगा और जिस जनता के लिए हम लोग काम कर रहे है। कार्य में एंप्रूमेंट होने से उनको अल्टीमेटली बेनीफिट मिलेगा। टारगेट यह है कि इस वर्ष के अंत तक ई-ऑफिस को पूर्ण रूप से पूरे जनपद में इंप्रूमेंट कर लिया जाए। इसके लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ऐड किया जा रहा है। आज हमारे जनपद में जितने भी जीओज है और एसओ है उनका लैपटॉप वितरण किया गया है, ताकि जो आने वाले समय में हम लोग पूर्ण रूप से डिजिटल ई-ऑफिस पर मूवमेंट करने जा रहे है, उसमें हम लोग पूरी तैयारी कर लें इसके लिए इनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है और इस साल के अंत तक हम लोग पूर्ण रूप से ई-ऑफिस में आ जाएंगे और कन्नौज पुलिस सक्सेसफुली रन करेगी।