/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रायपुर प्रेस क्लब ने गृहमंत्री विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन, कहा – पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की दिशा में हो ठोस पहल cg streetbuzz
रायपुर प्रेस क्लब ने गृहमंत्री विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन, कहा – पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की दिशा में हो ठोस पहल
रायपुर-   बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. वहीं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की.
रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की बेहरमी से हत्या हुई है. हत्या की वजह मुकेश की निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता रही है. उन्होंने बीजापुर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया. इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. मुकेश की मौत से देश की पत्रकारिता जगत में आक्रोश और शोक व्याप्त है.
रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री को बताया कि हमारे रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला को भी गरियाबंद में भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर वन विभाग के अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी है. ऐसी ही धमकियां समय-समय पर पत्रकारों को मिलती रहती है. पूर्व और वर्तमान की घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि पत्रकारों को धमकियां देना, मारना आसान हो गया है. इन परिस्थितियों में आपसे यह आग्रह है कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को आप सुनिश्चित कराने की दिशा पर ठोस पहल करें.
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बीजापुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। । मौके पर वन विभाग के अफसर समेत SDM और राजस्व अमला मौजूद हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया है। आरोपी ठेकेदार का गंगालूर सड़क पर पांच एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है। आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। वहीं अब इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ने गंगालूर मार्ग पर कंस्ट्रक्शन के नाम पर 5 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी। जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि, उन्हें सन्देह है कि, सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है।

पुलिस इस एंगल से भी मामले की पड़ताल करे। आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। इस उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर थाने में करवाई है। इधर गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई थी।

महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी : साय सरकार ने 70 लाख महिलाओं को दिया नए साल का तोहफा, बैंक खातों में ट्रांसफर किए 651.62 करोड़ रुपये

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है. महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र माताओं एवं बहनों को नववर्ष पर लगभग 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि राज्य शासन द्वारा महिलाओं के बैंक खाते में 01 जनवरी 2025 को अंतरित कर दी है. इस योजना में मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं को 11 मासिक किश्तों में 7181 करोड़ 94 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि उक्त योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. राज्य की लगभग 70 लाख हितग्राही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि की जानकारी के लिए महतारी वंदन योजना का मोबाइल एप भी है. जिसे हितग्राही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं.

महिला एवं बाल विकास से मिली जानकारी के अनुसार माह जनवरी 2025 में कुल 69 लाख 69 हजार 399 हितग्राहियों को 651.62 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया. इन हितग्राहियों में से 60 लाख 65 हजार 160 हितग्राहियों को एक हजार रुपये के मान से 606 करोड़ 51 लाख 60 हजार रुपये की सहायता दी गई है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले 9 लाख 04 हजार 239 महतारियों को 45 करोड़ 10 लाख 76 हजार 400 रुपये इस प्रकार कुल 651 करोड़ 62 लाख 36 हजार 400 रुपये की सहायता राशि जारी की गई है.

शौर्य का पर्याय है आईएनएस जलाश्वा, श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने देखा विशाखापट्नम का सब मरिन और एयर क्राफ्ट म्यूजियम

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल के विद्यार्थियों ने विशाखापट्नम का शैक्षिक भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने भारतीय नौ सेना पोर्ट (इंडियन नेवी बेस), आईएनएस जलाश्वा देखा जो अविस्मरणीय रहा। इस विमान वाहक पोत पर भ्रमण कराते हुए कैप्टन नौशाद अली खान ने बताया कि इस पर एक साथ पांच हेलीकाप्टर, 10 ट्रक और चार पेट्रोलिंग शिप रखने की क्षमता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यह विमान वाहक पोत अमेरिका से खरीदा गया और यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा विमान वाहक पोत है। इसे 2007 में भारतीय जल सेना में शामिल किया गया। कैप्टन नौशाद अली खान ने केबिन, मेस, सामान स्टोरेज की क्षमता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जब हम धरती से दूर होते हैं तो जरूरत का सारा सामान मेरे साथ पोत पर होता है। मिशन के अनुसार तैयारियां की जाती हैं। उन्होंने पोत के संचालन की स्थिति के बारे में बताया।

इस दौरान लेफ्टिनेंट कार्तिक ने कई वीडियो और स्लाइड दिखाते हुए सामरिक तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह विमान वाहक पोत सीधे युद्ध में भाग नहीं लेता है लेकिन सामरिक परिवहन का काम करता है। युद्ध के दौरान हथियार, तोप, हेलीकाप्टर अन्य सामरिक सामान मोर्चे पर पहुंचाये जाते हैं।

पोत पर पहुंचते ही विद्यार्थियों को कैप पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को एअर फ्राई समोसे, जूस, स्वनिर्मित जलाश्वा ट्रीट चॉकलेट, केक खिलाया गया जो बेहद स्वादिष्ट रहा। प्राचार्य प्राची गोयल ने भ्रमण के बाद बताया कि जलाश्वा का किचन, खाद्य पदार्थ रखने की व्यवस्था बहुत ही अच्छी थी। प्राचार्य प्राची गोयल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सब मरिन म्यूजियम, एयर क्राफ्ट म्यूजियम को देखा। युद्ध और उसकी तैयारियों की स्थितियों से विद्यार्थी अवगत हुए। आरके बीच और ऋषिकोंडा बीच प्राकृतिक सुन्दरता के साथ समुद्री लहरों के लिए ख्याति प्राप्त है, इसका आनन्द विद्यार्थियों लिया। वंदे भारत की यात्रा विद्यार्थियों के लिए रोमांचक रही। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान खेल शिक्षक राहुल सोनकर, अर्जिता सिन्हा ने सहयोग किया।

भाजपा ने दीपक बैज के साथ आरोपी सुरेश चंद्राकर की फोटो की वायरल, धनेंद्र साहू ने बताया निंदनीय, बोले- फोटो खिंचवाने का मतलब संरक्षण देना नहीं

रायपुर-   बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह मामले को लेकर फेसबुक पोस्ट किया. इधर भाजपा ने हत्या मामले में आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो को सोशल मीडिया में शेयर किया है. जिसमें भाजपा ने बताया कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. वहीं अब पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया है. 

पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर राजनीति को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पत्रकारों की भी हत्या की जा रही है. पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दोषी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. दीपक बैज बस्तर सांसद रहे हैं, कोई भी उनके साथ फोटो खिंचा सकता है, इसका ये मतलब नहीं कि वे उसे संरक्षण दे रहे हैं. बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रही सिर्फ आरोप लगाती है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सर्वविद्या की राजधानी में साई कॉलेज के विद्यार्थियों ने देखा धर्म और विज्ञान, काशी से वाराणसी की यात्रा को किया आत्मसात

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.एससी बायोटेक्नालॉजी और बी.एससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सर्वविद्या की राजधानी काशी में धर्म और विज्ञान को एक साथ देखा, परखा और आत्मसात किया।

धर्म की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ और गंगा का गहरा नाता है। दशाश्वमेध की विरासत और गंगा घाटों की महिमा को विद्यार्थियों ने सुबह-ए-बनारस के साथ देखा। नमो घाट पर जहां आधुनिकता के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य और शिल्प विधान दिखा तो गंगा में सीएनजी चालित नौका प्रदूषण को शून्य करती नजर आयी। प्रवासी पक्षिओं के बीच अपनापन दिखा।

विद्याथियों ने महात्मा बुद्ध की प्रेरणास्थली मूलगंध कुटी विहार, धर्म चक्र प्रवर्तन सूत्र और और उनकी उपदेश स्थली को देखा। थाई मंदिर के साथ सारनाथ विहार, धम्मेक स्तूप और चौखंडी स्तूप बौद्ध विरासत को परिलक्षित कर रहा था। संग्रहालय में अशोक की लाट अपने इतिहास के साथ खड़ी नजर आयी जिस पर चार शेर पहरेदार की तरह दिखे।

8विद्यार्थियों ने महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सयाजीराव गायकवाड़ ग्रंथालय, काशी विश्वनाथ मंदिर और भारत कला भवन को देखा। पुस्तकालय में जहां पुस्तकों और सुविधाओं की विशाल शृंखला दिखी तो विश्वनाथ मंदिर में धर्म और आध्यात्म की भव्यता परिलक्षित हुई। वनस्पति विज्ञान विभाग के माईक्रोबायलॉजी, बायोटेक्नालॉजी, सेट्रल रिसर्च लैब में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिला। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक , शोध अध्येताओं ने शोध की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान पोस्ट डॉक्ट्रल के शोधार्थियों ने बॉटेनिकल गार्डन का भ्रमण कराया।
इस दौरान कपूर, आजवाईन, लौंग, रूद्राक्ष, सीता माता का अशोक का पेड़, कल्प वृक्ष, औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी। परिसर की भव्यता और शैक्षिक परिवेश को देख कर विद्यार्थी मुग्ध हो गये। शैक्षिक भ्रमण के दौरान सहायक प्राध्यापक कमलेश साहू, अभिषेक कुमार, पल्लवी द्विवेदी और डॉ. अजय कुमार तिवारी ने सहयोग किया।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर से प्रेस क्लब ऑफ इंडिया स्तब्ध, घटना की कड़ी निंदा करते हुए की दोषियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई की मांग…

नई दिल्ली-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर से स्तब्ध प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की करने को कहा है. 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने विज्ञप्ति के जरिए दिवंगत मुकेश चंद्राकर के परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्राकर ने बस्तर जंक्शन नामक एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाया, इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार, आदिवासी अधिकारों और संघर्ष प्रभावित बस्तर में उग्रवादी हिंसा के मुद्दों पर विभिन्न मीडिया घरानों के लिए लेखन और रिपोर्टिंग भी की.

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर हमले और उनकी हत्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, वह अस्वीकार्य है और इस पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही राज्य सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की स्थानीय पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर तुरंत गौर करना चाहिए.

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया अगले सप्ताह की शुरुआत में क्लब परिसर में शोकसभा सह विरोध सभा आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिसमें तमाम पत्रकारों, खासकर उन पत्रकारों से जो इस क्षेत्र को कवर कर रहे हैं, उनसे खासतौर पर शामिल होने की अपील की है.

खाद्य विभाग के संचालक ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, पूर्व प्रबंधक के पास मिले 9 किसानों के टोकन, जांच के दिए निर्देश…

बिलासपुर- खाद्य विभाग संचालक जितेंद्र शुक्ला ने आज बिलासपुर जिले का दौरा कर कई धान खरीदी केंद्रों और PDS दुकानों- गोदामों में गरीबों को दिए जाने वाले चावल की उपलब्धता और गुणवत्ता का निरीक्षण किया. इस दौरान बिरकोना धान उपार्जन केन्द्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विगत वर्ष कलेक्टर द्वारा हटाए गए प्रबंधक देवारी लाल यादव, पिता कार्तिक राम यादव मौके पर उपस्थित हैं और उनके पास से 9 किसानों के टोकन मिले. इसके अलावा पूर्व में जो लिपिक पद पर कार्यरत था उसे ही वहां प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

बता दें, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 2388 क्विंटल धान (5.7 प्रतिशत) का शॉर्टेज के चलते प्रबंधक समेत वहां के सभी स्टाफ को हटाने के निर्देश दिए थे. वहीं आज निरीक्षण के दौरान प्रबंधक से इन 9 कृषकों का टोकन प्राप्त किया गया- नंद किशोर, रामधन, कृष्ण कुमार द्विवेदी, अमित द्विवेदी, ईश्वर प्रसाद बरेठ, सुशीला रूद्रकर, आनंद यादव, बहोरन पिता विजय तथा मिलिंद पिता नंदकिशोर.

पूछताछ में हटाए गए प्रबंधक देवारी लाल यादव ने बताया कि वे उपरोक्त 9 किसानों के रकबे में अधिया/रेगहा का कार्य करते हैं. इसके बाद संचालक ने विभागीय कर्मचारियों को बिरकोना धान उपार्जन केन्द्र के तत्काल भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं.

बिरकोना धान उपार्जन केंद्र में आज उपार्जित धान की मात्रा 28,532 क्विंटल, जारी डी०ओ० की मात्रा 17,500 क्विं० एवं उपार्जन केन्द्र में उठाव का प्रतिशत 61.33 होना पाया गया है.

बिरकोना से पहले खाद्य विभाग संचालक ने लिंगियाडीह और सेंदरी में भी निरीक्षण किया था. लिंगियाडीह स्थित छ०ग० स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के गोदाम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में चावल की गुणवत्ता के साथ-साथ गोदाम में संलग्न दुकान के लिए 2 महीने के लिए चावल की उपलब्धता का निरीक्षण किया. जांच में गोदाम में निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में चावल भंडारित होना पाया गया.

इसके बाद उन्होंने सेन्दरी गांव में पहुंचकर धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां धान की मात्रा 39,585 क्विंटल, जारी डी०ओ० की मात्रा 22160 क्विंटल एवं उपार्जन केन्द्र में उठाव 56 प्रतिशत होना पाया गया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र में धान विक्रय करने हेतु आये किसानों से भी बातचीत की. रैण्डम रूप से बोरो का तौल कर वजन की जांच की. इसके अलावा आर्द्रतामापी यंत्र द्वारा नमी की मात्रा की भी जांच की गई, जो कि निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया गया. उन्होंने केन्द्र प्रबंधक और प्रभारी को  शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप धान उपार्जन करने के निर्देश दिये.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने की निष्पक्ष जांच की मांग

रायपुर- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं. पुलिस मामले में आज दोपहर तक ताजा जानकारी प्रस्तुत करेगी. इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ सियासत भी होने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक में किए अपने पोस्ट में लिखा है कि मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों में निंदा करने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता. सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जाँच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि अपराधियों में संदेश जाए. साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए.

वहीं भाजपा ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है. हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. राहुल गांधी जवाब दो?

इसके साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार हत्या मामले के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज की वायरल तस्वीर को लेकर भी बड़ा खुलासा करेंगे.

राजधानी में पत्रकारों का धरना, शांति मार्च

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में राजधानी रायपुर में रायपुर प्रेस क्लब के बाहर आज दोपहर एक बजे से बड़ी संख्या में पत्रकार धरना देंगे. धरना के बाद राजभवन तक पत्रकार पैदल शांति मार्च करेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों के निर्माण और फिल्म उद्योग के विकास की संभावनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। प्रकाश झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रकाश झा उन दिग्गज फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं।