संजय नगर बस्ती को उजड़ने से बचाने के लिए रेलवे महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
गुफरान खान
प्रयागराज के अल्लापुर में स्थित संजय नगर एक मलिन बस्ती है जहां सैकड़ों गरीब परिवार चार पीढ़ियों लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से झोपड़पट्टियों में रहते आ रहे हैं जिसमें सफाईकर्मी, घरेलू कामगार महिलाएं तथा मजदूरी करके जीवन यापन करते हुए निवासित हैं।
संजय नगर व आस-पास रहने वाले कमजोर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के सैकड़ों मकानों पर रेलवे के द्वारा 24 दिसंबर 2024 को नोटिस चस्पा कर दिया गया जिसमें 1 सप्ताह के भीतर घरों को खाली करने का आदेश दिया गया है और रेल विभाग अपनी भूमि बता रहा है।
1901 के आसपास इलाहाबाद जंक्शन से फाफामऊ तक रेल लाइन बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया था उसी समय राष्ट्रीय नदी गंगा पर कर्जन ब्रिज का निर्माण किया गया था और रेल लाइन निर्माण के बाद बची शेष भूमि पुन: राजकीय अस्थान को वापस हो गई। इन्हीं भूमियों पर मोतीलाल नेहरू रिजिनल इंजीनियरिंग संस्थान, टीबी अस्पताल, नारायणी आश्रम आदि स्थित है इसी प्रकार टैगोर टाउन में एल आई सी कालोनी, प्रयाग रेलवे का दक्षिणी भाग आदि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट नगर महापालिका में वापस हो गई।
संजय नगर एक मलिन बस्ती है जिसमें गरीब परिवार झोपड़पट्टियों को बनाकर पचासों साल से रहते आ रहे हैं यह बस्ती नगर विकास में डूडा के अंतर्गत अधिसूचित है और सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने "संविधान के जीने अधिकार" के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण निर्णय व निर्देश दिये हैं। यहां के निवासित गरीब लोगों के पास दूसरा कोई आवास नहीं है। इस समय ठंड का मौसम है। इसमें से कई सफाईकर्मी " कुंभ मेला 2025 " के सफाई कार्य में कार्यरत हैं।समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मलिन बस्ती के निवासियों के लिए तमाम योजनायें " राजीव आवास योजना" ( केन्द्र सरकार व आवास विभाग )" सुखी गृह योजना " ( रेल विभाग)" आश्रय आवास योजना " उत्तर प्रदेश सरकार, बाल्मीकि आवास योजना, बी० एस० यू०पी० व वर्तमान में " प्रधानमंत्री आवास योजना" आदि। सन् 2012 में इस बस्ती के लोगों को पुर्नवासित करने हेतु " राजीव आवास योजना " तथा " सुखी गृह " योजना के अंतर्गत कार्यवाही शुरू की गई थी किन्तु वह पूरी नहीं हो सकी। रेल विभाग अभी भी रेल लाइन के किनारे निवासित लोगों के पुर्नवासन हेतु चला रहा है।
बस्ती को विस्थापित कराने के लिए संगम क्षेत्र मलिन बस्ती संघ के संरक्षक व पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में अल्लापुर वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह, कर्नलगंज वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डियाल, समाजसेविका अनुराधा तथा समाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार लेखक की अगुवाई में रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बस्ती के सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थें।
Dec 31 2024, 10:49