/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सकुशल घर वापसी का बनाया फूल प्रूफ प्लान Prayagraj
योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सकुशल घर वापसी का बनाया फूल प्रूफ प्लान

महाकुम्भनगर/प्रयागराज। मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता से मेले तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें सकुशल घर वापसी का फूल प्रूफ़ प्लान तैयार कर लिया है। महाकुम्भ 2025 की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मजबूत सात चक्रीय सुरक्षा घेरा बनाया है जिसमें प्रयागराज पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रयागराज पुलिस कुम्भ मेला पुलिस के लिए आउटर कोर्डन का काम करेगी। इस आउटर कोर्डन को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रयागराज पुलिस ने अपनी अवस्थापना सुविधाओं एवं जनशक्ति में वृद्धि करते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में अस्थाई पुलिस थाने और चौकियां स्थापित की हैं। इसके अलावा पीएसी, एनडीआरएफ, सेंट्रल आर्मड  पुलिस फोर्स, बीडीडीएस, एएस चेक टीम मुस्तैदी से तैनात रहेगी। कुम्भ मेले के दौरान मेला क्षेत्र के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए पुलिस फ़ोर्स रिज़र्व में भी रहेंगी।

कमिश्नरेट में अब 44 नहीं, 57 थाने
कमिश्नरेट पुलिस प्रयागराज में अब 44 नहीं, बल्कि 57 थाने होंगे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, एयरपोर्ट और अन्य मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओ को सुरक्षित मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने नए अस्थाई थाने और चौकियां स्थापित की हैं। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा ने बताया की 13 अस्थाई पुलिस थाने और 23 चौकियां स्थापित की जा रही हैं। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, बम निरोधक दस्ता और अन्य फ़ोर्स भी तैनात रहेगी। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों में लगभग 10 हज़ार पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है।

प्रमुख मार्गों पर थाने और चौकियां स्थापित
पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने बताया कि कुम्भ मेला क्षेत्र की तरफ़ जाने और वापसी के विभिन्न मार्गों को चिन्हित किया गया है। इन्हीं मार्गों पर प्रमुख रूप से अस्थायी थाने और चौकियां स्थापित की गई हैं और अन्य पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, साथ ही बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। साथ ही 8 जोन और 18  सेक्टर भी बनाए गए हैं, जिनमें क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी प्रभारी बनाए गए हैं।

प्रयागराज कमिश्नरेट के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थाई/अस्थाई पुलिस संरचना

जोन– 8
सेक्टर –18
अस्थाई थाने -13
स्थाई थाने  -44
अस्थाई चौकियां -23
सीएपीएफ -21 कंपनी, 2
रिज़र्व कंपनी
पीएसी -5 कंपनी
एनडीआरएफ -4 टीम
ए एस चेक -12 टीम
बीडीडीएस –4 टीमकाशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं प्रयाग के बाबा लोकनाथ
काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं प्रयाग के बाबा लोकनाथ

महाकुम्भनगर/प्रयागराज। सनातन संस्कृति और आस्था की प्राचीनतम् नगरियों में से एक है प्रयागराज। पौराणिक मान्यता है कि समस्त पुरियों और तीर्थों के राजा होने कारण इन्हें तीर्थराज प्रयागराज कहा जाता है। प्रयागराज के मुख्य बाजार चौक के प्रसिद्ध मोहल्ले लोकनाथ का नाम यहां स्थापित बाबा लोकनाथ के नाम पर पड़ा है। माना जाता है कि प्रयाग के बाबा लोकनाथ काशी के बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप हैं। लोकनाथ महादेव की प्राचीनता के बारे में सही तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन यहां के पुजारी बताते हैं कि स्कंद पुराण के रेवा खण्ड और महाभारत के शांतिपर्व में बाबा लोकनाथ का वर्णन आता है। बाबा लोकनाथ के दर्शन और पूजन से समस्त सांसारिक कष्ट दूर होते हैं। महाकुम्भ के दौरान भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में अपने आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए यहां आने वाले हैं।

स्कंद पुराण के रेवा खण्ड में मिलता है लोकनाथ महादेव का वर्णन
तीर्थराज प्रयागराज का लोकनाथ मोहल्ला वैसे तो अपनी खाऊ गली की रबड़ी, मलाई, लस्सी, हरी के समोसों और भारती भवन लाईब्रेरी के लिए जाना जाता है लेकिन इस मोहल्ले का नाम पड़ा है बाबा लोकनाथ महादेव के नाम पर। बाबा लोकनाथ का मंदिर भारती भवन लाइब्रेरी के ठीक पीछे है। चार पीढ़ियों से बाबा लोकनाथ का पूजन कर रहे यहां के पुजारी गौरी शंकर पाण्डेय जी कहना है कि बाबा लोकनाथ स्वयं भू शिवलिंग हैं। इनका वर्णन स्कंद पुराण के रेवा खण्ड में – “वामदेव महादेव देव-देव सुरेश्वरः, लोकनाथ पाहि-पाहि प्राणनाथ कृपाकरः।“ के रूप में मिलता है। इसके अतिरिक्त महाभारत के शांति पर्व में भी प्रयाग के बाबा लोकनाथ का वर्णन आया है। सावन माह, प्रदोष और शिवरात्रि के दिन लोकनाथ महादेव का विशेष रूप से पूजन होता है। न केवल प्रयागराजवासी बल्कि दूर-दूर से संगम आने वाले श्रद्धालु लोकनाथ महादेव का दर्शन करने जरूर आते हैं।

शिवरात्रि के दिन यहां से निकलती है प्रयाग की ऐतिहासिक शिव बारात 
बाबा लोकनाथ के पुजारी गौरी शंकर जी ने बताया कि नाथ संप्रदाय के मछंदरनाथ या मत्स्येंद्रनाथ ने प्रचीनकाल में यहां चतुर्मास पूरा किया था। इस मंदिर में भगवान लोकनाथ के साथ उनकी सवारी नंदी महाराज, भगवान गणेश व भवानी स्वरूप माता पार्वती और शेषनाग की प्राचीन प्रतिमाएं हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने माता दुर्गा, हनुमान जी व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की है। उन्होंने बताया कि प्रयाग की प्रसिद्ध हस्तियां मदन मोहन मालवीय, छुन्नन गुरु, पं श्रीधर पाठक नियमित रूप से मंदिर आते थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी और वी.पी. सिंह ने भी बाबा लोकनाथ का दर्शन और पूजन किया था। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन निकले वाली बाबा लोकनाथ की शिव बारात प्रयागराज की ऐतिहासिक शिव बारात है। इसके अलावा जनप्रिय नेता छुन्नगुरु के समय से होने वाली लोकनाथ चौराहे की होली खेलने और देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
प्रयागराज में युवक की हत्या, पत्नी समेत तीन के खिलाफ आरोप

प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव में शनिवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों पर लगाया गया है।रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा पाड़र गांव निवासी भोला कनौजिया 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हीरालाल कनौजिया की शनिवार रात हत्या हुई है। वारदात की जानकारी होते ही मृतक के भाई ने रविवार सुबह सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

थाने में दी गई तहरीर में मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि हत्या में मृतक की पत्नी पूजा कनौजिया समेत तीन लोगों का हाथ है। हालांकि पुलिस टीम अभी जांच कर रही है। पुलिस कहना है कि प्रथम सूचना के आधार पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि भोला कनौजिया की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंचकर पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा मुख्तार अब्बास नकवी से शिष्टाचार भेंट कर उनका अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ से स्वागत वंदन अभिनंदन किया।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा से कहा कि महाकुंभ 2025 में आए आस्था,

भक्ति और सेवा के इस महापर्व में सहभागी बनिएगा।

*महाकुम्भ-2025 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर पहली बार 12 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर मध्य रेलवे महाकुम्भ-2025 के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद, सुविधाजनक और यादगार बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है। इस दिशा में, पहली बार बहुभाषीय अनाउंसमेंट (मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट) की व्यवस्था लागू कर रहा है, जिससे देश के विभिन्न कोनों से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी अपनी मातृभाषा में ट्रेन और अन्य संबंधित जानकारियां उपलब्ध होंगी।

भारत में भाषाओं की विविधता को देखते हुए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में एनाउंसमेंट की जाएगी। इनमें गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगू, मलायालम, कन्नड़, बंग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषाओं में एनाउंसामेंट किया जाएगा। इसके लिए रेल मंडल ने अन्य मंडलों से अनुभवी उदघोषकों को आमंत्रित किया है, जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में अनाउंसमेंट कर सकें। इससे भाषा की बाधा को दूर किया जा सकेगा और श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारियां स्पष्टता से प्राप्त होंगी।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएँ

महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष कदम उठाए हैं:

● आश्रय स्थलों की व्यवस्था: यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के अनुसार आश्रय स्थलों पर ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इन स्थलों पर आरामदायक माहौल के साथ-साथ स्पीकर लगाए जाएंगे, ताकि यात्री आसानी से अपनी ट्रेन और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

● विशेष स्पीकर सिस्टम: प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों के अलावा, आश्रय स्थलों में भी स्पीकर लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को उनकी ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और अन्य जानकारियों की सूचना आसानी से मिल सकेगी।

उत्तर मध्य रेलवे महाकुम्भ- 2025 के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे का यह बहुभाषीय अनाउंसमेंट सिस्टम न केवल भाषा के अंतर को खत्म करेगा, बल्कि यात्रियों की सुविधा और अनुभव को भी बेहतर बनाएगा।

*लेडियारी विद्युत विभाग के एसडीओ ने नशे के झोक में महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू ने ऩ्याय की लगाई गुहार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- लेडियारी विद्युत उप केन्द्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में विभागीय भ्रष्टाचार एवं लापरवाही के कारण काफी किसानों का बिल वकाया है जब कि कई किसान अपना बिल नियमित रूप से जमा कर दिया है १३ दिसम्बर को जे . ई. एवं एसडीओ महोदय द्वारा ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन का जम्फर उतार कर कई ग्रामों की बिजली ठप कर दी जिससे १५ दिन तक ग्रामीण अंधेरे मे रहें पीने के पानी के लिए गौशाला के मवेसी तथा लोग तड़पते रहे इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों ने कुछ किसानों को लेकर विद्युत विभाग को पूर्ण सूचना देकर २७ दिसम्बर २०२४ को सुबह १० बजे से धरने पर बैठे थे जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता सारा दिन शन्ति व्यवस्था बनाये बैठे रहे लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी सायं ४ बजे तक धरना स्थल पर नहीं आये हताश हो कर संगठन के लोग शाम ४ : ३० बजे लेडियारी बाजार की तरफ चल दिये तब रास्ते में विद्युत विभाग के एसडीओ लेडियारी से मुलाकात हुई और किसानों के साथ बाइक पर बैठ गये और बोले यहां बात करना ठीक नही है। आवागमन में बाधा होगी आगे चल कर लेडियारी बाजार में बैठकर बात करते है। बाजार में पहुंचने पर पता चला कि एसडीओ नशे में हैं और सार्थक बात करने की स्थति में नहीं है साथ में बैठी संगठन की महिलाओं के साथ नशे मे अभद्रता का व्योहार करने लगे तत् पश्चात चौकी इंचार्ज आये और किसानों ने जिसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से किया और एसडीओ की मेडिकल करवाने हेतू चौकी इंचार्ज से आग्रह किया तथा तथ्यों की जांच कर विभागीय दण्डात्मक कार्यवाहीं करने का आग्रह किया।

धरने को समाप्त कर 28 दिसम्बर को संगठन के पदाधिकारीयों ने प्रेस कान्फ्रेस करने के बाद मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियन्ता से मुलाकात किया पूर्व घटना की जानकारी देते हुए जेई , एसडीओ लेडियारी पर उचित कार्यवाही की मांग की अधिकरियों ने जांचोपरान्त उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ऐसे लोग जो संगठन की महिलाओं के साथ ऐसा ब्यौहारी कर सकते है तो आम ग्रामीण महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं।

*गौ माता और नंदी महाराज को रेडियम बेल्ट पहनाया गया, सड़क दुर्घटनाओं से होगी सुरक्षा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- इस पुनीत कार्य में संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम् केशरवानी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपांशु पांडेय, करछना ब्लॉक मंत्री श्री रोहित पाल, और गौ सेवक श्री सचिन तिवारी उपस्थित रहे।

संगठन ने एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है— 1000 गौ माता और नंदी महाराज को रेडियम बेल्ट पहनाने का संकल्प, ताकि रात्रि के समय वाहन चालकों को उनका ध्यान रहे और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। यह अभियान न केवल गौ माता की सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि समाज को उनके प्रति संवेदनशील बनाने का भी प्रयास है।

प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट का यह संदेश है— "गौ माता की रक्षा, हमारी संस्कृति की रक्षा है।" आइए, इस अभियान में जुड़ें और अपने योगदान से गौ सेवा को मजबूत बनाएं।

जय गौ माता जय गोपाल

*जिला पत्रकार संघ की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

फतेहपुर- खागा तहसील क्षेत्र के धाता शिवाय गेस्ट हाउस में जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पत्रकारिता से जुड़ी लेखनी, खबरों को अधिक प्रभावशाली बनाने और पत्रकारिता के साथ व्यवसाय को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि, जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता में मनभेद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज के हित में सोचना चाहिए। पत्रकारों की एकता को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए खबरों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक मुकेश सिंह ने सभी आगंतुक पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धीरेंद्र बाजपेई, रोहित गुप्त, विष्णु सिंह, निरंजन सिंह, देवेश, केबी, राजीव, कलीम, विवेक सिंह, अयूब कोठी ,राजा सिंह सतेन्द्र शुक्ला जीतू शुक्ला कमरूल ,सोनू सिंह मनोज कुमार ,रामू यादव ,सौरभ सिंह ,अनीष सिंह मोहन निषाद राम मणि पांडेय, कुलदीप सोनकर, अभिषेक दुवे सहित दो सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यशाला ने पत्रकारिता के मूल्यों को समझने और बेहतर खबरों के माध्यम से समाज की सेवा करने का संदेश दिया।

*शंकरगढ़ और जूही गांव में प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से भड़के लोग*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- बताया गया है कि अवैध कब्जा को लेकर शासन की ओर से की गई कवायद शंकरगढ़ में पूरी तरह ठप है खासकर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसको लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं इतना ही नहीं शिकायतों को राजस्व विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से निस्तारित कर कोरम पूरा करने का काम किया जा रहा है । आलम यह है कि शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में सरकारी भूमि पर बने प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से गुस्साए लोगों ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत की । मोहल्ले व गांव वालों ने आरोप लगाया कि कुए पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर कुएं के ऊपर पिलर द्वारा निर्माण करा लिया है । पूर्वजों ने बताया कि मोहल्ले में करीब 200 साल पुराना एक कुआं सरकारी भूमि पर बना हुआ है । शादी विवाह समेत बच्चों के जन्म पर होने वाली कुआं पूजन की रस्म मोहल्ले वाले इसी कुए पर संपन्न करते हैं जिसके चलते मोहल्ले की धार्मिक आस्था भी इससे जुड़ी हुई है। कुएं के चबूतरे को तोड़ बनवा लिया शौचालय शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में कुछ दबंगों ने प्राचीन कुएं का चबूतरा तोड़कर शौचालय का निर्माण करवा लिया है साथ ही दबंग कुए को पाटकर उस पर भी अवैध कब्जा करना चाहते हैं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए 200 साल पूर्व कुएं का निर्माण कराया गया था , लेकिन वही के ही कुछ दबंगों ने कुए का चबूतरा तोड़कर उस पर शौचालय का निर्माण करवा लिया है और अवैध कब्जा करने के लिए कुए को भी पाट रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी प्रयागराज को शिकायत पत्र देकर कुए पर अवैध कब्जा मुक्त कराने व उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।

मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारम्भ

प्रयागराज। उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं शुक्रवार को पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुईं। प्रदेश के विभिन्न कारागारों में भी आज बन्दियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार ने आज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं देखीं। प्रथम चरण में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा शोध पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रारंभ हुई। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।