हजारीबाग: मेंटेनेंस केस में बड़ी कार्रवाई, आरोपी की संपत्ति अटैच करने का आदेश
हजारीबाग के कुटुंब न्यायालय में चल रहे मामले में पायल अग्रवाल ने अपने पति आनंद प्रकाश बूबना के खिलाफ मेंटेनेंस का केस किया था। 2019 में अदालत ने आदेश दिया था कि आनंद अपनी पत्नी और बेटी को ₹9000 प्रति माह दें। लेकिन अब तक उन्होंने एक भी किस्त नहीं दी।
रविवार रात लोहसिंघना पुलिस ने आरोपी को उनकी दुकान रानी सती भंडार, न्यू एरिया से गिरफ्तार किया। अदालत में आनंद ने पैसे न होने का दावा किया, लेकिन पायल ने उनके 50 लाख के टर्नओवर वाला आयकर रिटर्न पेश किया। पूछताछ में उनके भाई गणेश बूबना ने संयुक्त व्यवसाय होने की बात कबूल की।
जज ने आरोपी की संपत्ति अटैच करने का आदेश दिया। प्रमाण इकट्ठा करने गई पायल के साथ उनके देवर और परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट और धमकी दी। पायल ने बताया कि माता-पिता न होने के कारण वह बेटी के साथ अकेले संघर्ष कर रही हैं। मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Dec 29 2024, 21:01