गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लेखक और अभिनेता जीशान कादरी के पिता का निधन,आज उनको शमशेर नगर के कब्रिस्तान में किया गया दफन
धनबाद : बाॅलीवुड अभिनेता व लेखक जीशान कादरी के पिता सैयद इमरान कादरी का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली. उनकी मिट्टी मंजिल शनिवार आज दोपहर 3:30 बजे असर के नमाज के बाद शमशेर नगर के कब्रिस्तान में की जायेगी.
उनके पुत्र जीशान कादरी पार्थिव शरीर को दिल्ली से वासेपुर कमर मकदुमी रोड स्थित आवास लेकर आ रहे हैं. सैयद इमरान कादरी इसीएल से अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
सेवाकाल के दौरान से ही वे राजनीति में सक्रिय थे. काफी समय तक वे झारखंड मुक्ति मोर्चा में विभिन्न पदों पर रहे. बाद में वे राजद में आये और संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी.
एक बार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़े थे. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक जताया है.
Dec 29 2024, 15:29