/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन* Prayagraj
*पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंचकर पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा मुख्तार अब्बास नकवी से शिष्टाचार भेंट कर उनका अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ से स्वागत वंदन अभिनंदन किया।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने पूर्व कैबिनेट केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा से कहा कि महाकुंभ 2025 में आए आस्था,

भक्ति और सेवा के इस महापर्व में सहभागी बनिएगा।

*महाकुम्भ-2025 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर पहली बार 12 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- उत्तर मध्य रेलवे महाकुम्भ-2025 के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद, सुविधाजनक और यादगार बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है। इस दिशा में, पहली बार बहुभाषीय अनाउंसमेंट (मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट) की व्यवस्था लागू कर रहा है, जिससे देश के विभिन्न कोनों से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी अपनी मातृभाषा में ट्रेन और अन्य संबंधित जानकारियां उपलब्ध होंगी।

भारत में भाषाओं की विविधता को देखते हुए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में एनाउंसमेंट की जाएगी। इनमें गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगू, मलायालम, कन्नड़, बंग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषाओं में एनाउंसामेंट किया जाएगा। इसके लिए रेल मंडल ने अन्य मंडलों से अनुभवी उदघोषकों को आमंत्रित किया है, जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में अनाउंसमेंट कर सकें। इससे भाषा की बाधा को दूर किया जा सकेगा और श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारियां स्पष्टता से प्राप्त होंगी।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएँ

महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष कदम उठाए हैं:

● आश्रय स्थलों की व्यवस्था: यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के अनुसार आश्रय स्थलों पर ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इन स्थलों पर आरामदायक माहौल के साथ-साथ स्पीकर लगाए जाएंगे, ताकि यात्री आसानी से अपनी ट्रेन और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

● विशेष स्पीकर सिस्टम: प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों के अलावा, आश्रय स्थलों में भी स्पीकर लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को उनकी ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और अन्य जानकारियों की सूचना आसानी से मिल सकेगी।

उत्तर मध्य रेलवे महाकुम्भ- 2025 के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे का यह बहुभाषीय अनाउंसमेंट सिस्टम न केवल भाषा के अंतर को खत्म करेगा, बल्कि यात्रियों की सुविधा और अनुभव को भी बेहतर बनाएगा।

*लेडियारी विद्युत विभाग के एसडीओ ने नशे के झोक में महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू ने ऩ्याय की लगाई गुहार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- लेडियारी विद्युत उप केन्द्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में विभागीय भ्रष्टाचार एवं लापरवाही के कारण काफी किसानों का बिल वकाया है जब कि कई किसान अपना बिल नियमित रूप से जमा कर दिया है १३ दिसम्बर को जे . ई. एवं एसडीओ महोदय द्वारा ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन का जम्फर उतार कर कई ग्रामों की बिजली ठप कर दी जिससे १५ दिन तक ग्रामीण अंधेरे मे रहें पीने के पानी के लिए गौशाला के मवेसी तथा लोग तड़पते रहे इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों ने कुछ किसानों को लेकर विद्युत विभाग को पूर्ण सूचना देकर २७ दिसम्बर २०२४ को सुबह १० बजे से धरने पर बैठे थे जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता सारा दिन शन्ति व्यवस्था बनाये बैठे रहे लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी सायं ४ बजे तक धरना स्थल पर नहीं आये हताश हो कर संगठन के लोग शाम ४ : ३० बजे लेडियारी बाजार की तरफ चल दिये तब रास्ते में विद्युत विभाग के एसडीओ लेडियारी से मुलाकात हुई और किसानों के साथ बाइक पर बैठ गये और बोले यहां बात करना ठीक नही है। आवागमन में बाधा होगी आगे चल कर लेडियारी बाजार में बैठकर बात करते है। बाजार में पहुंचने पर पता चला कि एसडीओ नशे में हैं और सार्थक बात करने की स्थति में नहीं है साथ में बैठी संगठन की महिलाओं के साथ नशे मे अभद्रता का व्योहार करने लगे तत् पश्चात चौकी इंचार्ज आये और किसानों ने जिसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से किया और एसडीओ की मेडिकल करवाने हेतू चौकी इंचार्ज से आग्रह किया तथा तथ्यों की जांच कर विभागीय दण्डात्मक कार्यवाहीं करने का आग्रह किया।

धरने को समाप्त कर 28 दिसम्बर को संगठन के पदाधिकारीयों ने प्रेस कान्फ्रेस करने के बाद मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियन्ता से मुलाकात किया पूर्व घटना की जानकारी देते हुए जेई , एसडीओ लेडियारी पर उचित कार्यवाही की मांग की अधिकरियों ने जांचोपरान्त उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। ऐसे लोग जो संगठन की महिलाओं के साथ ऐसा ब्यौहारी कर सकते है तो आम ग्रामीण महिलाएं कैसे सुरक्षित हैं।

*गौ माता और नंदी महाराज को रेडियम बेल्ट पहनाया गया, सड़क दुर्घटनाओं से होगी सुरक्षा*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- इस पुनीत कार्य में संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम् केशरवानी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपांशु पांडेय, करछना ब्लॉक मंत्री श्री रोहित पाल, और गौ सेवक श्री सचिन तिवारी उपस्थित रहे।

संगठन ने एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है— 1000 गौ माता और नंदी महाराज को रेडियम बेल्ट पहनाने का संकल्प, ताकि रात्रि के समय वाहन चालकों को उनका ध्यान रहे और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। यह अभियान न केवल गौ माता की सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि समाज को उनके प्रति संवेदनशील बनाने का भी प्रयास है।

प्रयाग गौ सेवा संगठन ट्रस्ट का यह संदेश है— "गौ माता की रक्षा, हमारी संस्कृति की रक्षा है।" आइए, इस अभियान में जुड़ें और अपने योगदान से गौ सेवा को मजबूत बनाएं।

जय गौ माता जय गोपाल

*जिला पत्रकार संघ की कार्यशाला का हुआ आयोजन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

फतेहपुर- खागा तहसील क्षेत्र के धाता शिवाय गेस्ट हाउस में जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पत्रकारिता से जुड़ी लेखनी, खबरों को अधिक प्रभावशाली बनाने और पत्रकारिता के साथ व्यवसाय को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि, जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता में मनभेद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों को जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज के हित में सोचना चाहिए। पत्रकारों की एकता को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज की समस्याओं को उजागर करने के लिए खबरों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक मुकेश सिंह ने सभी आगंतुक पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धीरेंद्र बाजपेई, रोहित गुप्त, विष्णु सिंह, निरंजन सिंह, देवेश, केबी, राजीव, कलीम, विवेक सिंह, अयूब कोठी ,राजा सिंह सतेन्द्र शुक्ला जीतू शुक्ला कमरूल ,सोनू सिंह मनोज कुमार ,रामू यादव ,सौरभ सिंह ,अनीष सिंह मोहन निषाद राम मणि पांडेय, कुलदीप सोनकर, अभिषेक दुवे सहित दो सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यशाला ने पत्रकारिता के मूल्यों को समझने और बेहतर खबरों के माध्यम से समाज की सेवा करने का संदेश दिया।

*शंकरगढ़ और जूही गांव में प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से भड़के लोग*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- बताया गया है कि अवैध कब्जा को लेकर शासन की ओर से की गई कवायद शंकरगढ़ में पूरी तरह ठप है खासकर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसको लेकर जरा भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं इतना ही नहीं शिकायतों को राजस्व विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से निस्तारित कर कोरम पूरा करने का काम किया जा रहा है । आलम यह है कि शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में सरकारी भूमि पर बने प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जे से गुस्साए लोगों ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत की । मोहल्ले व गांव वालों ने आरोप लगाया कि कुए पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर कुएं के ऊपर पिलर द्वारा निर्माण करा लिया है । पूर्वजों ने बताया कि मोहल्ले में करीब 200 साल पुराना एक कुआं सरकारी भूमि पर बना हुआ है । शादी विवाह समेत बच्चों के जन्म पर होने वाली कुआं पूजन की रस्म मोहल्ले वाले इसी कुए पर संपन्न करते हैं जिसके चलते मोहल्ले की धार्मिक आस्था भी इससे जुड़ी हुई है। कुएं के चबूतरे को तोड़ बनवा लिया शौचालय शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में कुछ दबंगों ने प्राचीन कुएं का चबूतरा तोड़कर शौचालय का निर्माण करवा लिया है साथ ही दबंग कुए को पाटकर उस पर भी अवैध कब्जा करना चाहते हैं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 पटेल नगर व जूही गांव में लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए 200 साल पूर्व कुएं का निर्माण कराया गया था , लेकिन वही के ही कुछ दबंगों ने कुए का चबूतरा तोड़कर उस पर शौचालय का निर्माण करवा लिया है और अवैध कब्जा करने के लिए कुए को भी पाट रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी प्रयागराज को शिकायत पत्र देकर कुए पर अवैध कब्जा मुक्त कराने व उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।

मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारम्भ

प्रयागराज। उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं शुक्रवार को पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुईं। प्रदेश के विभिन्न कारागारों में भी आज बन्दियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार ने आज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं देखीं। प्रथम चरण में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा शोध पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रारंभ हुई। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

डिजिटल महाकुम्भ में श्रद्धालुओं सुविधा के लिए टूर गाइड्स को किया जा रहा प्रशिक्षित

गुफरान खान

प्रयागराज/महाकुंभ 2025 प्रयागराज में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु गाइड ,वोटमैन, वेंडर्स, एवं टैक्सी ड्राइवरों को यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान लखनऊ द्वारा प्रयागराज में होटल राही सिविल लाइंस में महाकुम्भ में सरल सुगम यातायात हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के मार्गदर्शन में दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ में सुगम यातायात हेतु इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

उनके द्वारा बताया गया की जो भी श्रद्धालु जिस भी मार्ग से आ रहे हो उन्हे सुगमता पूर्वक संगम या अन्य स्नान घाट तक पहुंचाए और मेले में वाहनों को चैराहों से उचित दूरी पर खड़ा होने के लिए उनके ड्राइवरों को बताए और स्नेहपूर्वक श्रद्धालुओं से चौराहे पर न खड़े होने को बताएं। मेले के निकटतम रेलवे स्टेशन के नाम वा दूरी की जानकारी अवश्य रखें साथ ही साथ क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए उस सर्किल के एसएचओ,चौकी प्रभारी का नंबर जरूर सेव रखें मेले में किसी भी तरह के अफवाह को न फैलने दें जिससे भगदड़ की संभावना न होने पाए,घायल को चिकित्सा जरूर उपलब्ध कराने की कोशिश करे,यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति ,या कोई अप्रिय घटना घटित होती हैं तो आपने मोबाइल से अपना लाइव लोकेशन उच्च अधिकारियों को भेज कर डिटेल लिखकर अवगत कराएं।

आपस के सहयोगी साथियों के साथ एक ग्रुप बना लें जो असुविधा हो आपस में समन्वय बनाए रखें, वसुधैव कुटुंबकम् सेवा भाव से मेले में जो भी नियम बनाए जाएंगे उसका पालन करें। जिस घाट पर छमता से अधिक भीड़ हो उन घाटों पर न जाने के श्रद्धालुओ से अपील करें और प्रशासन का सहयोग करें असुविधा होने पर मदद भी लेते रहें और शालीनता पूर्वक पालन कराएं। दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रमुख मार्ग का भी ध्यान रखें और उनकी भाषा से भी यह समझ लीजिए की ये व्यक्ति किस राज्य का होगा उसे उसी रूट के तरफ का रास्ता बताएं।हर रूट के वाहन पार्किंग की भी जानकारी याद रखने की आवश्यकता है अतिथि देवो भव की भावना से मेले में अपना योगदान दें।जो अपने सगे संबंधियों से बिछड़ गए हो उन्हे साउंड सिस्टम से पुकार कराएं और भूले भटके शिविर में भेजवा दें,मेले के दौरान शहर के प्रमुख चैराहों के वर्तमान नाम से ही नाम लें जिससे लोगों को सही स्थान तक ले जाया जा सके, संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर प्रशासन को सूचना दें, जिससे मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। प्रयागराज हमारा है दिव्य कुम्भ भी हम सबका है इसलिए स्वच्छ महाकुम्भ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसके साथ आप सभी के अच्छे आचरण, ईमानदारी,प्रेम व्यवहार से ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के नजर में प्रायगराज की छवि उत्तम बन सकती हैं इसलिए आप सभी लोग प्रयागराज को मात्र मेले तक ही पर्यटन के केंद्र न बनने दें हमेशा था टूरिस्ट आए और जिससे प्रयागराज हमेशा टूरिस्ट का केंद्र बन जाए जिससे सभी को लाभ भी होगा। और देश विदेश में तीर्थराज प्रयागराज की अलग पहचान बनेगी। यह आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रखर तिवारी व टैक्सी टैम्पो यूनियन उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी के उपस्थिति में किया गया और प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तरी कर उनके सवाल के जवाब दिया गया।जिसमें समाज सेवी नितीश शुक्ल,सतेन्द्र कुमार, प्रदीप दुबे , रजित कुमार उपस्थित रहे।

बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए किया जाता है प्रतियोगिता का आयोजन : दिनेश चन्द्र गुप्ता

प्रयागराज । केसरवानी वैश्य सभा प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय केसरवानी वैश्य साहित्य कला विज्ञान बाल नृत्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सभा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन केसरवानी वैश्य समाज के बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और उनके चतुर्मुखी विकास के उद्देश्य से किया जाता है ।

उन्होंने कहा कि अभी तक वैश्य समाज के बच्चे बचपन से ही अपने पुश्तैनी व्यापार में संलग्न हो जाते थे जिसके कारण वह उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे परंतु अब हमारे केसरवानी वैसे समाज में एक बड़ा बदलाव आया है और हमारे बच्चों खास कर लड़कियों का रुझान बहुत तेजी से शिक्षा की ओर बढ़ बड़ा है और वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़कर हिस्सा ही नहीं लेते वर्णन वहां सफलता के झंडे गाड़ कर तमाम उच्च पदों आईएएस पीसीएस पीसीएस जे डॉक्टर व इंजीनियर बनकर हमारे समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे समाज के पुरौधाओं ने इस चीज को काफी शिद्दत से महसूस किया था कि बिना समाज के आगे बढ़े हम अति पिछड़े हो जाएंगे इसीलिए विगत 27 वर्ष पूर्व से बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया और हमारे इस मंच से निकलकर तमाम बच्चे आज हमारे समाज का मान बड़ा रहे हैं ।

केसरवानी वैश्य धर्मशाला ठाकुरदीन का हांथा बहादुरगंज में आयोजित तीन दिवसी इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज विभिन्न वर्गों किशोर ऐ किशोर बी एवम युवा वर्ग में विभाजित चित्रकला निबंध विज्ञान क्विज सामान्य ज्ञान एवं वाद - विवाद प्रतियोगिताओं में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

आज प्रातः प्रतियोगिता का उद्घाटन सभा के अध्यक्ष रस्म जी केसरवानी पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता शिवनाथ गुप्ता डॉक्टर अशोक गुप्ता गोरखनाथ केशरवानी हरिश चंद्र गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम का संचालन प्रमुख मंत्री सुनीर केसरवानी ने किया, प्रतियोगिता में कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक दिनेश कुमार केसरवानी संयोजक मंडल के सदस्य राजेश कुमार गुप्ता बैजनाथ केसरवानी राजेंद्र गुप्ता रजनीश केसवानी तथा सभा के सदस्य संगम लाल केशरवानी राकेश केसरवानी लक्ष्मीकांत केसरवानी सत्य प्रकाश केसरवानी नंद किशोर केसरवानी बैजनाथ केसरवानी संजय केसरवानी विवेक केसरवानी दिनेश केसरवानी रवि गुप्ता लवकुश केशरवानी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

प्रदेश के 128 केन्द्रों पर 60 हजार छात्र देंगे परीक्षाएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं 27 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ हो रही है। पूरे प्रदेश में 128 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह जानकारी गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने दी।

उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 25 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। प्रयागराज तथा गाजीपुर में सर्वाधिक आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उचित छात्र संख्या का मानक स्थापित करते हुए प्रत्येक जनपद में एक परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रदेश के पांच केंद्रीय कारागारों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिनमें बरेली, फतेहगढ़, अयोध्या, गोरखपुर तथा गौतम बुद्ध नगर प्रमुख हैं । परीक्षाएं दो पालियों में प्रात:10:00 से 1:00 तक एवं दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्नान पर्व के आसपास परीक्षा नहीं रखी गई है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा इस बार 26 दिनों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए समय सारणी को 30 दिन पूर्व प्रकाशित कर दिया था। इस बार समय सारणी को चार खण्डों में विभक्त किया है। जिसके अंतर्गत सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक, स्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा 27 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की परीक्षाएं 11 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक तथा पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं एक एवं दो जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी।

प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए सभी के लिए परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया तथा नियमानुसार उन्हीं का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया जिन्होंने अपने अधिन्यास कार्य निर्धारित तिथियों पर जमा किए।

उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आॅनलाइन कर दिए गए हैं । जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ने बताया कि परीक्षाओं में सभी स्तर की प्रक्रियाओं में अधिक से अधिक डिजिटल माध्यमों व तकनीकी के प्रयोग के लिए विश्वविद्यालय निरंतर कृत संकल्पित है।

संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्राध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षकों की टीम लगातार परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेगी। उन्होंने छात्रों की सहायता के लिए क्षेत्रीय केंद्र पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो एवं परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सहायता पटल स्थापित किया गया है। जहां परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए तकनीकी विशेषताओं से युक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है।