लखनु छलटा के तीखे मोड़ पर ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ ज़िले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लखनु छलटा गांव के पास 28 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे एक सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, सीमेंट से लदा ट्रक हजारीबाग से चतरा की ओर जा रहा था। तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार को दी। थाना प्रभारी ने एएसआई लक्ष्मण सिंह को मौके पर भेजकर घायल को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही, समाजसेवी पप्पू पांडेय को भी घटना की जानकारी दी गई। पप्पू पांडेय एंबुलेंस लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को कटकमसांडी सीएचसी में भर्ती कराया।
गौरतलब है कि लखनु छलटा के तीखे और घुमावदार मोड़ों पर बार-बार हादसे हो रहे हैं। अब तक इस स्थान पर दो दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
ग्रामीणों ने इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यहां बार-बार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से इस दिशा में जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
Dec 28 2024, 17:17